लखीमपुर खीरी में 1 की मौत के बाद लगा कर्फ्यू Archives - Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper https://vishwavarta.com/tag/लखीमपुर-खीरी-में-1-की-मौत-के National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal Thu, 02 Mar 2017 19:11:39 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.1 https://vishwavarta.com/wp-content/uploads/2023/08/Vishwavarta-Logo-150x150.png लखीमपुर खीरी में 1 की मौत के बाद लगा कर्फ्यू Archives - Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper https://vishwavarta.com/tag/लखीमपुर-खीरी-में-1-की-मौत-के 32 32 लखीमपुर खीरी में 1 की मौत, लगा कर्फ्यू https://vishwavarta.com/%e0%a4%b2%e0%a4%96%e0%a5%80%e0%a4%ae%e0%a4%aa%e0%a5%81%e0%a4%b0-%e0%a4%96%e0%a5%80%e0%a4%b0%e0%a5%80-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-1-%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%ae%e0%a5%8c%e0%a4%a4-%e0%a4%b2%e0%a4%97/85974 Thu, 02 Mar 2017 19:11:39 +0000 http://www.vishwavarta.com/?p=85974 लखीमपुर खीरी| एक समुदाय के द्वारा दूसरे समुदाय के टिप्पणी करने को लेकर शहर में कर्फ्यू जैसे हालात पैदा हो गए हैं कुछ संप्रदाय के लोगों ने दूसरे समुदाय के पर गोली चला दी जिसकी एक युवक की मौत हो गई है तो दूसरा युवक गंभीर रुप से घायल हो गया है जिसे लखनऊ के …

The post लखीमपुर खीरी में 1 की मौत, लगा कर्फ्यू appeared first on Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper.

]]>
लखीमपुर खीरी| एक समुदाय के द्वारा दूसरे समुदाय के टिप्पणी करने को लेकर शहर में कर्फ्यू जैसे हालात पैदा हो गए हैं कुछ संप्रदाय के लोगों ने दूसरे समुदाय के पर गोली चला दी जिसकी एक युवक की मौत हो गई है तो दूसरा युवक गंभीर रुप से घायल हो गया है जिसे लखनऊ के लिए रवाना किया गया ।

एहतियातन के तौर पर शहर में पुलिस बल तैनात है घटना की सूचना पर डीआईजी रेंज आईजी लखनऊ खबर लिखे जाने तक लखीमपुर की ओर रवाना हो चुके हैं जानकारी के अनुसार शहर में एक समुदायद्वारा दूसरे समुदाय पर अभद्र टिप्पणी किए जाने के बाद शहर में कर्फ्यू जैसे हालात पैदा हो गए हैं गुस्साए लोगों ने जेल के बाहर काफी प्रदर्शन किया ।

हालांकि युवक की गिरफ्तारी के बाद मामला शांत लगा था लेकिन देर बाद दूसरे समुदाय के एक युवक द्वारा सदर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत गोली चलाने से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरा युवक गंभीर रुप से घायल हो गया जिसे पुलिस ने उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे देखते हुए शहर में भारी पुलिस बल तैनात कर दी गई है साथ ही लोगों से घर से ना निकल ने की अपील की गई है लोगों के प्रति आक्रोश को देखते हुए lg वह डीआईजी रेंज रवाना हो चुके हैं

शहर में कर्फ्यू
एक भड़काऊ वीडियो की वजह से तराई का शांत शहर लखीमपुर खीरी गुरुवार को अचानक गरमा गया। भारी तनाव के बीच जगह-जगह विरोध प्रदर्शन और हंगामे हुए। इसके साथ आज बाजार भी बंद रहा। हालात खराब होते देख प्रशासन को रात होते-होते पूरे शहर में कर्फ्यू लगाना पड़ा है।

कर्फ्यू के ऐलान के साथ ही हर तरफ सड़कों पर सन्नाटा पसर गया है। प्रशासन ने शहर में पीएसी के साथ देहात की फोर्स भी जुटा दी है। आसपास के जिलों से भी फोर्स खीरी बुलाई जा रही है। आपत्तिजनक वीडियो को लेकर विवाद बुधवार को सामने आया था। पुलिस के मुताबिक, शहर के ही एक छात्र ने दोस्त के साथ मिलकर भड़काऊ वीडियो बनाया था और उसे सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया था। बुधवार को वीडियो वायरल होते ही शहर में तनाव के हालात बन गए थे। पहचान होने पर पुलिस ने एक आरोपी छात्र पर रिपोर्ट भी दर्ज कर ली थी।

 

3 युवकों पर आईटी एक्ट व अराजकता फैलाने का मामला दर्ज, दो गिरफ्तार

गौरतलब है कि- लखीमपुर-खीरी अचानक सांप्रदायिकता की आग के ढेर पर खड़ा हो गया है। एक समुदाय के युवको द्वारा दूसरे सांप्रदाय की लड़कियों और देवी-देवताओं के बारे में अश्लील व आपत्तिजनक वीडियो सोशल साइट पर वायरल करने के बाद जिले में तनाव व्याप्त हो गया है। आमलोगों में आक्रोश व्याप्त् है।

आक्रोशित लोग गुरूवार को अपना कामधंधा छोड़कर बाजार बंद करके थाने का घेराव कर रहे हैं। लोगों की मांग है कि अभियुक्तों पर रासुका लगाया जाय और फांसी की सजा दी जाए। हालात यह है कि पूरे शहर में सन्नाटा पसर गया है। सड़कों पर कफ्रर्यू जैसे हालात हैं और उत्तेजित लोग थाने के सामने एकत्र हापेकर नारेबाजी कर रहे हैं। हालत यह है कि यदि प्रशासन ने प्रभावी कार्रवाई करने में हीलाहवाली की या स्थिति को समय रहते नहीं संभाला तो यहां हालात विस्फोटक होने में देर नहीं लगेगी।

उल्लेखनीय है कि तीन-चार दिन पहले तीन युवकों ने व्हाट्सअप पर एक वीडियो वायरल किया। बुधवार तक यह वीडियो जिले में आम हो गया। इसके बाद अधिवक्ताओं, व्यापारियों और प्रबुद्ध व्यापारियों ने मिल कर इसकी शिकायत पुलिस से की। पुलिस से शिकायत करने पर ही वह हरकत में आयी और उसने कल रात ही दो युवकों को गरफ्तार कर लिया जबकि उनका तीसरा साथी फरार हो गया। कोतवाली पुलिस ने मोहल्ला महराजनगर निवासीएक युवक को गिरफ्तार कर लिया।

युवक से जब पूछताछ हुई तो युवक ने मामले में हरदोई के रहने वाले दो अन्य युवकों का नाम बताया। इस पर पुलिस ने एक युवक को तो गरफ्तार कर लिया जबकि एक युवक अभी फरार है। पुलिस ने मामले में आईटी एक्ट व धर्मजाति व शांतिभंग जैसी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दोनों युवकों को जेल भेज दिया। वहीं तीसरे युवक की तलाश में पुलिस जुट गई है।

जिले में तनाव का अंदाजा इसी बात लगाया जा सकता है कि सैकड़ों लोग कोतवाली के बाहर देर रात तक डटे हुए हैं। बाजार पूरी तरह से बंद हैं। आम लोगों में उत्तेजना है। इसी उत्तेजना के चलते दो-एक स्थानों पर भीड़ ने पथराव भी किया। प्रशासन ने भी स्थिति की गंभीरता को देखते हुए शहर में भरी पुलिस बल तैनात कर दिया है। जगह-जगह पुलिस और पीएसी को तैनात कर दिया गया है।

भीड़ ने की जेलगेट पर पत्थरबाजी

लखीमपुर-खीरी आपत्तिजनक वीडियो मामले में आक्रोषित भीड़ जेलगेट तक पहुंच गई। सैकड़ों का हुजूम नारेबाजी करता दिखा और युवकों को फांसी दिए जाने की मांग भी उठी। जब कोतवाली पुलिस युवक को जेल लेकर पहुंची, तो आक्रोषित लोगों ने युवक व पुलिस पर पत्थरबाजी भी की। मामले को गंभीरता से देखते हुए उच्चाधिकारी जेलगेट पर पहुंच गये। एडीएम, एसडीएम सदर, एसपी, एएसपी, सीओ सिटी व सदर कोतवाल भी मामले की नजाकत को भांप मौके पर पहुंचे। किसी तरह उच्चाधिकारियों ने लोगों को शांत कराया और दोषी युवकों पर कठोर कार्यवाही किए जाने की बात कही।

नारेबाजी के बीच बंद हुई बाजार

लखीमपुर-खीरी मामले में लोगों का आक्रोष शांत होता नहीं दिखाई दिया। यही कारण रहा कि जेलगेट पर उच्चाधिकारियों द्वारा भीड़ को समझाए जाने के बावजूद आक्रोषित भीड़ ने बाजार का रूख कर लिया और नारेबाजी करते हुए बाजार बंद कराने लगे। कुछ ही समय में विवाद का असर दिखा और शहर में भारी पुलिस बल राउंड करने लगा। सैकड़ों की भीड़ और भारी पुलिस बल सड़कों पर चक्कर लगा रही थी। कुछ ही समय में पूरी मार्केट बंद हो गई और शहर में कफ्र्यू जैसा माहौल बन गया।

भीड़ को समझाने सड़कों पर उतरे उच्चाधिकारी

लखीमपुर-खीरी आग की तरह सोशल नेटवर्किंग साइट पर वायरल हुए इस वीडियो ने पूरे शहर में सनसनी फैला दी और धीरे-धीरे कर यह वीडियो हर शक्स तक पहुंच रहा था। ऐसे में लाजमी था कि विरोध के स्वर और बुलंद होंगे। जैसे-जैसे युवक की गिरफ्तारी और उसके बाद जेल भेजने की कार्यवाही पुलिस ने की। जिसके बाद नाराज भीड़ ने बाजार बंद कराया, तो यह खबर भी उसी सोशल नेटवर्किंग साइट के जरिये लोगों तक पहुंचने लगी और भीड़ में इजाफा होने लगा। हालांकि चुस्त पुलिस व प्रशासन व्यवस्था के चलते पुलिस भीड़ पर काबू रखने के लिए हर सम्भव प्रयास करती नजर आईं। उच्चाधिकारियों ने भीड़ के प्रतिनिधियों से मामले को ठंडा करने की बात कही। हालांकि खबर लिखे जाने तक शहर का माहौल भारी गहमा-गहमी भरा बना हुआ था।

जब कोर्ट खुद पहुंच गया जेल
लखीमपुर-खीरी आपत्तिजनक वीडियो वायरल होने के बाद जहां पुलिस की चुस्ती नजर आईं और पुलिस ने तत्काल कार्यवाही करते हुए मुख्य आरोपी सहित दूसरे सहयोगी को भी गिरफ्तार कर लिया। वहीं इस घटना से नाराज लोग सड़कों पर उतर आयें। लोगों में आक्रोष इतना था कि पुलिस के लिए युवकों की सुरक्षा एक चुनौती से कम नहीं थी। ऐसे में पुलिस के लिए यह बड़ी मशक्कत भरा काम था कि युवक को सुरक्षापूर्ण तरीके से जेल पहुंचा दिया जाये। जिसे देखते हुए उच्चाधिकारियों ने जहां युवक को न्यायालय ले जाने से परहेज किया, तो वहीं युवक को भारी पुलिस बल के साथ जेल भेज दिया गया। जेल में ही पहुंचे न्यायाधीश ने युवक को न्यायिक हिरासत में ले लिया।

जेल में ही हुआ मेडिकल परीक्षण
लखीमपुर-खीरी। मामले में युवकों की सुरक्षा को देखते हुए कोर्ट न ले जाकर जहां युवकों को सीधे जेल में न्यायिक हिरासत में लिया गया, तो वहीं इन युवकों का मेडिकल परीक्षण के लिए भी डाक्टरों की टीम जेल आई। वीडियो से उपजा यह विवाद पुलिस के लिए किसी सिरदर्द से कम नहीं। यही कारण रहा कि पुलिस व प्रशासन के उच्चाधिकारियों ने युवक को कोर्ट में ले जाकर सारी प्रक्रियाएं जेल में ही कराना सुनिश्चित किया।

विहिप ने डीएम को सौंपा ज्ञापन
लखीमपुर-खीरी वायरल वीडियो मामले में लोगों की नाराजगी थमने का नाम नहीं ले रही है। सड़कों पर उतरी भारी भीड़ ने जहां बाजार बंद करा दिया। वहीं विश्व हिंदू परिषद द्वारा डीएम को ज्ञापन देकर मामले में कठोर कार्यवाही किए जाने की मांग की गई। विश्व हिंदू परिषद नेता राहुल तिवारी ने बताया कि इस तरह से किसी भी धर्म य समुदाय की मां-बहनों पर टिप्पणी करने वाले को फांसी की सजा होनी चाहिए। यह एक जघन्य अपराध है। इस वीडियो से समाज की भावनाएं आहत हुई हैं और इन युवकों के कृत्य ने शहर में अराजकता फैला दी है। ऐसे लोगों पर सख्त कार्यवाही होनी चाहिए। जिससे भविष्य में होने वाली किसी भी अप्रिय घटना को रोकी जा सके।

अधिवक्ताओं ने की घटना की निंदा
लखीमपुर-खीरी सोशल नेटवर्किंग साइट पर आपत्तिजनक वीडियो वायरल होने के बाद आक्रोषित अधिवक्ताओं ने कचेहरी परिसर में ही घटना का विरोध शुरू किया। युवक के कोर्ट आने की सूचना से कोर्ट परिसर में सैकड़ों लोग जमा हो गये और युवक के कृत्य की निंदा होने लगी। इसमें दोनों समुदाय के लोग इस वीडियो की निंदा करते दिखे।

व्यापारी वर्ग भी दिखा साथ
लखीमपुर-खीरी वीडिया मैसेज के माध्यम से दूसरे समुदाय को आहत करने के मामले में जहां सड़कों पर भारी भीड़ उतर पड़ी, तो वहीं व्यापारी भी लोगों के साथ दिखे। व्यापारियों ने मामले की गंभीरता को देखते हुए भीड़ का साथ दिया और अपनी दुकानों में ताला डाल दिया। सिर्फ इतना ही नहीं व्यापारियों का बड़ा वर्ग लोगों के साथ दिखा और सड़कों पर उतर कर इस घटना की निंदा की।

The post लखीमपुर खीरी में 1 की मौत, लगा कर्फ्यू appeared first on Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper.

]]>