लेकिन ये भी सिर्फ धोखा है Archives - Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper https://vishwavarta.com/tag/लेकिन-ये-भी-सिर्फ-धोखा-है National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal Sun, 16 Dec 2018 07:41:40 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.1 https://vishwavarta.com/wp-content/uploads/2023/08/Vishwavarta-Logo-150x150.png लेकिन ये भी सिर्फ धोखा है Archives - Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper https://vishwavarta.com/tag/लेकिन-ये-भी-सिर्फ-धोखा-है 32 32 LIVE: कांग्रेस बड़ी बातें, लेकिन ये भी सिर्फ धोखा है, झूठ है: PM मोदी https://vishwavarta.com/live-%e0%a4%95%e0%a4%be%e0%a4%82%e0%a4%97%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a5%87%e0%a4%b8-%e0%a4%ac%e0%a4%a1%e0%a4%bc%e0%a5%80-%e0%a4%ac%e0%a4%be%e0%a4%a4%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%b2%e0%a5%87%e0%a4%95%e0%a4%bf/101524 Sun, 16 Dec 2018 07:41:40 +0000 http://vishwavarta.com/?p=101524 विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक दिवसीय दौरे पर आज (रविवार) को उत्तर प्रदेश के रायबरेली पहुंचे, इसके बाद पीएम प्रयागराज भी जाएंगे हैं. सुबह 10 बजे करीब पीएम मोदी लखनऊ पहुंचे. यहां यूपी के राज्यपाल राम नाइक और सीएम योगी आदित्यनाथ ने उनकी अगुवानी की. इसके बाद पीएम रायबरेली पहुंचे. पीएम बनने के बाद मोदी पहली …

The post LIVE: कांग्रेस बड़ी बातें, लेकिन ये भी सिर्फ धोखा है, झूठ है: PM मोदी appeared first on Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper.

]]>
विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक दिवसीय दौरे पर आज (रविवार) को उत्तर प्रदेश के रायबरेली पहुंचे, इसके बाद पीएम प्रयागराज भी जाएंगे हैं. सुबह 10 बजे करीब पीएम मोदी लखनऊ पहुंचे. यहां यूपी के राज्यपाल राम नाइक और सीएम योगी आदित्यनाथ ने उनकी अगुवानी की. इसके बाद पीएम रायबरेली पहुंचे. पीएम बनने के बाद मोदी पहली बार रायबरेली पहुंचे हैं. यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र में पीएम मोदी 1100 करोड़ की योजनाओं का लोकापर्ण किया. 

LIVE अपडेट

– हमारा एक ही मंत्र है, सबका साथ, सबका विकास. इसको सुनिश्चित करने के लिए दिन रात हम लगे हुए हैं: पीएम मोदी

– सैकड़ों किसानों के खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट निकल रहा है: पीएम मोदी

– कांग्रेस पूरी ताकत लगा रही है कि ये सच्चाई दब जाए, छिप जाए, देश के किसानों के सामने न आए: पीएम मोदी

– कर्जमाफी को लेकर भी कांग्रेस बड़ी-बड़ी बातें कर रही है, लेकिन ये भी सिर्फ धोखा है, झूठ है: पीएम मोदी

– कर्नाटक में कांग्रेस ने किसानों से कर्जमाफी का वादा किया था, सिर्फ 10 दिन की बात कही गई थी लेकिन आज 6 महीने बाद सच्चाई कुछ और है: पीएम मोदी

– आपदा के बाद, फसल खराब होने के बाद, उन्हें 33 हजार करोड़ रुपए की मदद की गई: पीएम मोदी

– जितना किसानों से लिया, उससे 4 गुना से ज्यादा वापस किया गया: पीएम मोदी

– किसानों के लिए 70 साल में पहली बार हमारी सरकार ने काम किया:  पीएम मोदी 

– किसानों की आय बढ़ाने के बारे में सोचा: पीएम मोदी

– हम किसानों के लिए बीज से लेकर बाजार तक के लिए योजना बना रहे हैं: पीएम मोदी 

– कांग्रेस की सरकार ने स्वामीनाथन की रिपोर्ट को लागू क्यों नहीं किया: पीएम मोदी

– कांग्रेस की सरकार MSP के मुद्दे को दबाया: पीएम मोदी 

– NDA सरकार ने किसानों को बहुत कुछ दिया: पीएम मोदी 

– खरीफ और रबी की 22 फसलों पर MSP को सुनिश्चित किया गया है: पीएम मोदी 

– कांग्रेस का इकोसिस्टम आपको कभी नहीं बताएगा कि सिर्फ इस फैसले से देश के किसानों को 60 हजार करोड़ रुपए मिलना तय हुआ है: पीएम मोदी 

– एनडीए सरकार सिर्फ एक बात का ध्यान रखती है- राष्ट्रहित, देशहित: पीएम मोदी 

– यही हमारी परवरिश है, यही हमारे संस्कार हैं: पीएम मोदी 

– हमारे लिए हमेशा दल से बड़ा देश है और हमेशा रहेगा: पीएम मोदी 

– बीजेपी सरकार जो रक्षा सौदे कर रही है, उसमें कोई क्वात्रोकी मामा नहीं है, क्रिश्चियन मिशेल नहीं है?: पीएम मोदी

– क्या इसलिए वो अब न्यायपालिका पर अविश्वास का माहौल पैदा करने में जुट गई है?: पीएम मोदी

– करगिल युद्ध के बाद हमारी वायुसेना ने आधुनिक विमानों की जरूरत बताई थी. अटल जी की सरकार के बाद कांग्रेस ने 10 साल देश पर राज किया, लेकिन वायुसेना को मजबूत नहीं होने दिया: पीएम मोदी

– रक्षा सौदों के मामले में कांग्रेस का इतिहास बोफोर्स घोटाले वाले क्वात्राकी मामा का रहा है:  पीएम मोदी

– हेलीकॉप्टर घोटाले के आरोपी क्रिश्चियन मिशेल को पकड़कर कुछ दिन पहले ही भारत लाया गया है: पीएम मोदी 

– सभी ने ये देखा है कि कैसे इस आरोपी के बचाने के लिए कांग्रेस ने अपना वकील अदालत में भेज दिया: : पीएम मोदी 

– क्या सेना अफसर झूठे हैं, फ्रांस की सरकार झूठी है: पीएम मोदी

– और अब सुप्रीम कोर्ट भी क्या झूठा है?: पीएम मोदी 

– क्यों देश की सुरक्षा से खिलवाड़ किया जा रहा है?: पीएम मोदी

– मुझ पर विरोधी दाग लगाना चाहते हैं: पीएम मोदी

– भारत मां के नारे वाले लोग शर्मिंदा हो जाते हैं: पीएम मोदी

– कुछ लोगों को भारत मां की जय कहने में दिक्कत है: पीएम मोदी

– 1971 में आज के ही दिन भारत की वीर सेना ने आतंक, अत्याचार और अराजकता की प्रतीक शक्तियों को धूल चटाई थी, इस युद्ध का हिस्सा रहे देशभर के सभी सैनिकों को मैं नमन करता हूं: PM

– देश के इतिहास में आज का दिन एक और वजह से बहुत विशेष है: पीएम मोदी

– नए घरों में नल भी होगा और जल भी होगा: पीएम मोदी

– PM आवास योजना के तहत सवा सौ करोड़ से ज्यादा घर दिए: पीएम मोदी

– 2022 तक देश के हर परिवार को घर देना है: पीएम मोदी

– रायबरेली में रेल इंडस्ट्रियल पार्क बनेगा: पीएम मोदी

– मुझे गर्व का एहसास हो रहा है कि रायबरेली रेल कोच निर्माण के मामले में ग्लोबल हब बनने वाला हैः पीएम मोदी

– अस्थाई कर्मचारियों की संख्या भी हमारे कार्यकाल में बढ़ी है, 

– 2000 नए कर्मचारियों को हमारी सरकार ने नियुक्त कर दिया हैः पीएम मोदी

– जो कर्मचारी यहां काम कर रहे थे वो कपूरथला से लाए गए थेः पीएम मोदी

– पिछली सरकार ने घोषणा पांच हजार की की थी लेकिन केवल आधे लोगों को ही काम मिला थाः पीएम मोदी

– पिछले वाली सरकार ने तय किया था कि 5 हजार लोगों को रोजगार दिया जाएगाः पीएम मोदी

– इस फैक्ट्री की क्षमता का विस्तार कामगारों इंजीनियरों और टेक्निशियनों के लिए भी रोजगार के नए अवसर लेकर आएगाः पीएम मोदी

– कोच फैक्ट्री की क्षमता बढ़ेगी तो युवाओं के लिए हर तरह के रोजगार बढ़ेंगेः पीएम मोदी

– पीएम मोदी ने कहा कि अब इसी फैक्ट्री में मेट्रो ट्रेन के कोच बनेंगे. एल्यूमिनियम के कोच बनेंगे.

– ये फैक्ट्री 2007 में स्वीकृत हुई थी. 2010 में ये फैक्ट्री बनकर तैयार भी हो गई. लेकिन उसके बाद 4 साल तक इस फैक्ट्री में कपूरथला से डिब्बे लेकर उनमें पेंच कसने और पेंट करने का काम हुआ. 

– विकास के लिए बीजेपी पूरी तरह समर्पितः पीएम मोदी

– ये भूमि जायसी के अपनत्व की पर्याय है तो इसी जगह पर महावीर प्रसाद द्विवेदी ने भी जन्म लिया है.

– जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आज मैं उस भूमि पर हूं, जो अनेक ऋषिमुनियों की भूमि है. 

– पीएम मोदी ने हमसफर ट्रेन के 900वें कोच को हरी झंडी दिखाई.

– मॉडर्न रेल कोच फैक्ट्री के दौरे के बाद पीएम मोदी ने हमसफर ट्रेन के कोच का दौरा किया. 

– रायबरेली में पीएम मोदी ने मॉडर्न रेल कोच फैक्ट्री का दौरा किया. इस दौरान उनके साथ केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल, राज्यपाल राम नाइक और सीएम योगी आदित्यनाथ भी थे.

– इस दौरान पीएम मोदी रेल मेंत्री के साथ बैटरी कार में बैठे और पूरी रेल कोच फैक्ट्री का निरीक्षण किया.

रायबरेली में पीएम मोदी आधुनिक रेल कोच कारखाने और 558 करोड़ रुपये की लागत से बने रायबरेली-बांदा हाइवे का भी लोकार्पण करेंगे. हमसफर रेल कोच को हरी झंडी दिखाने के साथ ही इस प्रॉजेक्ट को मोदी सरकार अपनी फ्लैगशिप स्कीम मेक इन इंडिया की सफलता के उदाहरण के तौर पर पेश करेगी. माना जा रहा है कि रेल कोच फैक्ट्री को मेट्रो, बुलेट ट्रेन कोच के डिब्बे बनाने की सौगात भी मिल सकती है.  

पीएम मोदी रायबरेली के लालगंज में जनसभा को भी संबोधित करेंगे. 

रायबरेली के बाद पीएम मोदी प्रयागराज जाएंगे जहां वह 3500 करोड़ का परियोजनाओं को लोकार्पण करेंगे. इंटिग्रेटेड कमांड कंट्रोल सेंटर और सिविल एयरपोर्ट टर्मिनल का उद्घाटन करेंगे. दोपहर 1 बजे संगम पर गंगा आरती में शामिल होंगे. दोपहर 3 बजे झूंसी में जनसभा को संबोधित करेंगे.

पीएम के दोनों कार्यक्रमों को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. दोनों जिलों को पांच-पांच केंद्रीय सुरक्षा बलों की कंपनी दी गई हैं. इनमें से चार-चार कंपनी आरएएफ और एक-एक कंपनी सशस्त्र सीमा बल की हैं. इसके अलावा दोनों जिलों के लिए 20 कंपनी पीएसी की भी लगाई गई हैं. वहीं, 20 एसपी को भी सुरक्षा में लगाया गया है. 

The post LIVE: कांग्रेस बड़ी बातें, लेकिन ये भी सिर्फ धोखा है, झूठ है: PM मोदी appeared first on Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper.

]]>