वर्ल्ड रैंकिंग के टॉप Five में पहुंची पीवी सिंधु Archives - Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper https://vishwavarta.com/tag/वर्ल्ड-रैंकिंग-के-टॉप-five-में National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal Sat, 18 Feb 2017 16:39:18 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.1 https://vishwavarta.com/wp-content/uploads/2023/08/Vishwavarta-Logo-150x150.png वर्ल्ड रैंकिंग के टॉप Five में पहुंची पीवी सिंधु Archives - Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper https://vishwavarta.com/tag/वर्ल्ड-रैंकिंग-के-टॉप-five-में 32 32 वर्ल्ड रैंकिंग के टॉप Five में पहुंची पीवी सिंधु https://vishwavarta.com/%e0%a4%b5%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%b2%e0%a5%8d%e0%a4%a1-%e0%a4%b0%e0%a5%88%e0%a4%82%e0%a4%95%e0%a4%bf%e0%a4%82%e0%a4%97-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%9f%e0%a5%89%e0%a4%aa-five-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82/84788 Sat, 18 Feb 2017 16:38:21 +0000 http://www.vishwavarta.com/?p=84788 नई दिल्ली । ओलिंपिक सिल्वर मेडल विजेता पीवी सिंधु का सुनहरा सफर जारी है। सिंधु वर्ल्ड रैंकिंग में टॉप पांच में जगह बनाने वाली दूसरी भारतीय महिला खिलाड़ी बन गई हैं। सिंधु ने पिछले महीन सैयद मोदी ग्रां प्री का खिताब जीता था। वर्ल्ड नंबर पांच पर काबिज सिंधु इस समय भारत की सर्वोच्च रैंकिंग …

The post वर्ल्ड रैंकिंग के टॉप Five में पहुंची पीवी सिंधु appeared first on Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper.

]]>
नई दिल्ली । ओलिंपिक सिल्वर मेडल विजेता पीवी सिंधु का सुनहरा सफर जारी है। सिंधु वर्ल्ड रैंकिंग में टॉप पांच में जगह बनाने वाली दूसरी भारतीय महिला खिलाड़ी बन गई हैं।

सिंधु ने पिछले महीन सैयद मोदी ग्रां प्री का खिताब जीता था। वर्ल्ड नंबर पांच पर काबिज सिंधु इस समय भारत की सर्वोच्च रैंकिंग प्राप्त महिला खिलाड़ी हैं।

हैदराबाद की 21 वर्षीय इस खिलाड़ी के 69399 पॉइंट्स हैं। वहीं लंदन ओलिंपिक में कांस्य पदक जीतने वाली साइना नेहवाल टॉप 10 में जगह बनाने वाली दूसरी खिलाड़ी हैं।

पिछला सीजन सिंधु के लिए शानदार रहा है। रियो ओलिंपिक में उन्होंने सिल्वर मेडल जीता था। इसके साथ ही चाइना ओपन जीतकर उन्हें अपना पहला सुपर सीरीज खिताब भी जीता था। हॉन्ग सुपर सीरीज के फाइनल में पहुंचकर उन्होंने दुबई के वर्ल्ड बैडमिंटन फेडरेशन के प्रतिष्ठित सुपर सीरीज फाइनल में जगह बनाई।

पुरुष सिंगल्स की बात करें तो अजय जयराम रैंकिंग में सर्वोच्च वरीयता प्राप्त भारतीय खिलाड़ी हैं। जयराम 18वीं रैंकिंग पर हैं। वहीं कादिंबी श्रीकांत और एचएस प्रणॉय क्रमश: 21वें और 23वें स्थान पर है।

पुरुष डबल्स में मनु अत्री और बी सुमित रेड्डी 24वें रैंक पर हैं। वहीं एन सिक्की रेड्डी और प्रणव जैरी चोपड़ा 14वें स्थान पर हैं।

सिंधु ने अपनी इस उपलब्धि पर काफी खुशी जतायी है। उन्होंने कहा, ‘मैं वर्ल्ड नंबर 5 बनकर बहुत खुश हूं। पिछले साल सीजन की शुरुआत के समय मुझे अपनी रैंकिंग में सुधार की उम्मीद थी। अब मैं इस साल के खत्म होने तक टॉप 3 खिलाड़ियों में जगह बनाने के लिए कड़ी मेहनत कर रही हूं।

The post वर्ल्ड रैंकिंग के टॉप Five में पहुंची पीवी सिंधु appeared first on Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper.

]]>