विधानसभा चुनाव: पंजाब में 70 फीसदी तो गोवा में 83 फीसदी वोटिंग से बना रिकॉर्ड Archives - Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper https://vishwavarta.com/tag/विधानसभा-चुनाव-पंजाब-में-70 National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal Sat, 04 Feb 2017 15:21:55 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.1 https://vishwavarta.com/wp-content/uploads/2023/08/Vishwavarta-Logo-150x150.png विधानसभा चुनाव: पंजाब में 70 फीसदी तो गोवा में 83 फीसदी वोटिंग से बना रिकॉर्ड Archives - Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper https://vishwavarta.com/tag/विधानसभा-चुनाव-पंजाब-में-70 32 32 पंजाब में 70 फीसदी तो गोवा में 83 फीसदी वोटिंग से बना रिकॉर्ड https://vishwavarta.com/goa-%e0%a4%9a%e0%a5%81%e0%a4%a8%e0%a4%be%e0%a4%b5-2017-%e0%a4%aa%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a4%a6%e0%a5%87%e0%a4%b6%e0%a4%b5%e0%a4%be%e0%a4%b8%e0%a4%bf%e0%a4%af%e0%a5%8b%e0%a4%82-%e0%a4%a8%e0%a5%87/83097 Sat, 04 Feb 2017 14:59:16 +0000 http://www.vishwavarta.com/?p=83097  नई दिल्ली। पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की चल रही प्रक्रिया के बीच शनिवार को गोवा और पंजाब में वोटिंग की प्रक्रिया पूरी हो गई।दोनों राज्यों में भारी मतदान हुआ है। छिटपुट घटनाओं और ईवीएम की कुछ मशीनों में गड़बड़ी की रिपोर्ट के साथ मतदान शांतिपूर्ण रहा है। पंजाब में विधानसभा की 117 सीटों और …

The post पंजाब में 70 फीसदी तो गोवा में 83 फीसदी वोटिंग से बना रिकॉर्ड appeared first on Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper.

]]>
 नई दिल्ली। पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की चल रही प्रक्रिया के बीच शनिवार को गोवा और पंजाब में वोटिंग की प्रक्रिया पूरी हो गई।दोनों राज्यों में भारी मतदान हुआ है। छिटपुट घटनाओं और ईवीएम की कुछ मशीनों में गड़बड़ी की रिपोर्ट के साथ मतदान शांतिपूर्ण रहा है।

पंजाब में विधानसभा की 117 सीटों और गोवा की 40 सीटों के लिये चुनाव हुआ। पंजाब में 70 फीसदी हुआ मतदान, 83 फीसदी वोटिंग से बना रेकॉर्ड भी बना है। पंजाब में 1.98 करोड़ मतदाताओं ने 1,145 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला कर दिया है।

ये भी पढ़ें: गोवा में वोटिंग ख़त्म, दर्ज़ की गई 83 प्रतिशत मतदान

पणजी गोवा विधानसभा चुनाव के लिए आज सुबह 7 बजे शुरू हुआ मतदान खत्म हो गया है। सुबह से शाम तक मतदाताओं ने बढ़चढ़ कर मतदान में हिस्सा लिया।राज्य में तकरीबन सभी मतदान केन्द्रों के बाहर मतदाताओं की लंबी-लंबी कतारें दिखाई दीं।पूरे दिन हुई वोटिंग के बाद करीब 83 फीसदी वोटिंग का होना माना जा रहा है। 

वीएम में गड़बड़ी की मामूली घटनाओं को छोड़कर राज्य में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान रहा। अर्द्धसैन्य बलों और पुलिसकर्मियों को मतदान केंद्रों की सुरक्षा में तैनात किया गया था। इस चुनाव में मुख्य मुकाबला भाजपा, कांग्रेस, आप और एमजीपी के नेतृत्व वाले गठबंधन के बीच था
रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर, केन्द्रीय आयुष मंत्री श्रीपद नाइक, मुख्यमंत्री लक्ष्मीकांत पार्सेकर और बागी आरएसएस नेता सुभाष वेलिंगकर अपने-अपने मतदान केंद्रों पर सुबह-सुबह वोट डालने वालों में शामिल रहे।

पणजी में वोट डालने के बाद पर्रिकर ने कहा कि इस बार पिछले बार से भी अच्छे परिणाम आएंगे और भाजपा दो-तिहाई बहुमत से सरकार बनाएगी।
वहीं बूथ नबंर-14 में 75 साल की बुजुर्ग महिला ने मतदान किया। महिलाओं को मतदान में हिस्सा लेने के लिए चुनाव आयोग ने पिंक बूथ बनवाए थे वहीं महिलाओं को टेडी बीयर दिए गए तो युवकों को कलम भेंट की गई।

ये भी पढ़ें: पंजाब विधान सभा चुनाव:  राज्य में 70 प्रतिशत मतदान

राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी वी के सिंह ने बताया कि राज्य में कुछ स्थानों पर ईवीएम मशीनों में तखनीकी खराबी आने के कारण कई बार कुछ बूथों पर वोटिंग रोकनी भी पड़ी।

2012 के चुनाव में 79 फीसदी वोचरों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था।चुनाव आयोग ने बताया कि पंजाब में तरण-तारण के लालू गुहान गांव में दो राजनीतिक दलों के समर्थकों के बीच हुई झड़प में एक आदमी को गोली भी लगी। इस मामले में मामला भी दर्ज कर लिया गया है।

चुनाव आयोग ने बताया कि पंजाब में चुनावों के दौरान 2598 किलो ड्रग्स, 13.34 लाख मूल्य की 12.43 लाख लीटर शराब और 58.02 करोड़ की नकदी पकड़ी गई।

वोटिंग खत्म होने के पहले राज्य के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने लोगों को शांतिपूर्ण मतदान और अकाली-बीजेपी में विश्वास जताने के लिये पंजाब की जनता का धन्यवाद दिया

इस बार चुनाव में कांग्रेस और अकाली-बीजेपी गठबंधन के अलावा आम आदमी पार्टी के चुनाव मैदान में होने से मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है। इस चुनाव में 1145 उम्मीदवार मैदान में हैं।

इस बार के चुनाव में बीजेपी-अकाली गठबंधन की साख दांव पर है। गठबंधन पिछले 10 साल से राज्य में सत्ता में है। जिसका मुकाबला कांग्रेस और आम आदमी पार्टी से है।

राज्य में कुल मतदाताओं की संख्या 19749964 ( 1 करोड़ 97 लाख 49 हजार ) है। जिनमे से 10440310 (1 करोड़ 4 लाख) मतदाता पुरुष हैं और महिला मतदाताओं की संख्या 9309274 ( 93 लाख ) है। अन्य वोटरों की संख्या 415 है।

The post पंजाब में 70 फीसदी तो गोवा में 83 फीसदी वोटिंग से बना रिकॉर्ड appeared first on Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper.

]]>