शाहजहांपु Archives - Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper https://vishwavarta.com/tag/शाहजहांपु National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal Mon, 16 Sep 2024 08:59:05 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.1 https://vishwavarta.com/wp-content/uploads/2023/08/Vishwavarta-Logo-150x150.png शाहजहांपु Archives - Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper https://vishwavarta.com/tag/शाहजहांपु 32 32 बारावफात के जुलूस में बज रहे डीजे पर फैला करंट, तीन झुलसे एक की मौत https://vishwavarta.com/dj-playing-baravafat-procession-gets-electrocuted-three-burnt-one-dead/106286 Mon, 16 Sep 2024 08:59:05 +0000 https://vishwavarta.com/?p=106286 यूपी के शाहजहांपुर में बारावफात के जुलूस में बड़ा हादसा हो गया। जुलूस में ट्रैक्टर ट्राली पर रखा डीजे बिजली के तार की चपेट में आ गया। हादसे में जुलूस में शामिल एक व्यक्त की मौत हो गयी। जबकि दो लोग गंभीर रूप से झुलस गए। हादसे के बाद तीनों घायलों को बंडा सीएचसी भेजा …

The post बारावफात के जुलूस में बज रहे डीजे पर फैला करंट, तीन झुलसे एक की मौत appeared first on Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper.

]]>
यूपी के शाहजहांपुर में बारावफात के जुलूस में बड़ा हादसा हो गया। जुलूस में ट्रैक्टर ट्राली पर रखा डीजे बिजली के तार की चपेट में आ गया। हादसे में जुलूस में शामिल एक व्यक्त की मौत हो गयी। जबकि दो लोग गंभीर रूप से झुलस गए। हादसे के बाद तीनों घायलों को बंडा सीएचसी भेजा गया। जहां डाक्टर ने एक को मृत घोषित कर दिया। जबकि एक झुलसे व्यक्ति को राजकीय मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। सूचना मिलते ही सीओ समेत पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए।

वहीं बिजली विभाग के अधिकारी का कहना है कि पूरे मामले की जांच कराकर लापरवाह बिजली कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। ईद मिलादुन्नबी पर्व पर बंडा थाना क्षेत्र के मुरादपुर गांव से बारावफात का जुलूस निकाला जाता है। ये जुलूस पुरनपुर स्टेट हाइवे पर आता है। फिर इसमे अलग अलग स्थानो से निकाले जाने वाले जुलूस भी शामिल होते हैं। जुलूस में ट्रैक्टर ट्राली पर रखकर डीजे बजाया जा रहा था। जिसकी उंचाई ज्यादा थी। जैसे ही कुंवरपुर के पास जुलूस पहुंचा। तभी ट्रैक्टर ट्राली पर रखे डीजे पर बिजली का तार छू गया। डीजे में करंट आने से तीन लोग गंभीर रूप से झुलस गए। हादसे के बाद जुलूस में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। जुलूस में शामिल पुलिस बल ने तीनो को सीएचसी भेजा।

जहां डाक्टर ने मुरादपुर निवासी नजीर (40) को मृत घोषित कर दिया। एक झुलसे व्यक्ति को डाक्टर ने राजकीय मेडिकल कालेज रेफर कर दिया। हादसे की सूचना मिलते ही सीओ पुवायां पंकज पंत समेत प्रशासन के अधिकारी बंडा सीएचसी पर पहुंचे। उन्होंने हादसे की जानकारी ली। उसके बाद अधीक्षण अभियन्ता जेपी वर्मा ने पुवायां एक्सईएन को तत्काल मौके पर जाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही अधीक्षण अभियन्ता खुद भी मौके पर जा कर जांच पड़ताल करेंगे। वहीं अधीक्षण अभियन्ता जेपी वर्मा ने बताया कि सूचना मिली है कि हादसे में एक की मौत हुई है और दो लोग झुलसे हैं। एक्सईएन को तत्काल मौके पर जाने के निर्देश दिए गए हैं। पूरे मामले की जांच कराई जाएगी। जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

YOU MAY ALSO READ: सीएमएस के छात्र वैभव पाण्डेय कराटे चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता

The post बारावफात के जुलूस में बज रहे डीजे पर फैला करंट, तीन झुलसे एक की मौत appeared first on Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper.

]]>