शिरडी में साईं बाबा के दरबार में फिर रिकॉर्ड Archives - Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper https://vishwavarta.com/tag/शिरडी-में-साईं-बाबा-के-दरब National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal Sun, 21 Oct 2018 06:08:09 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.1 https://vishwavarta.com/wp-content/uploads/2023/08/Vishwavarta-Logo-150x150.png शिरडी में साईं बाबा के दरबार में फिर रिकॉर्ड Archives - Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper https://vishwavarta.com/tag/शिरडी-में-साईं-बाबा-के-दरब 32 32 शिरडी में साईं बाबा के दरबार में फिर रिकॉर्ड, समाधि शताब्दी समारोह पर मिल 6 करोड़ का दान… https://vishwavarta.com/%e0%a4%b6%e0%a4%bf%e0%a4%b0%e0%a4%a1%e0%a5%80-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%b8%e0%a4%be%e0%a4%88%e0%a4%82-%e0%a4%ac%e0%a4%be%e0%a4%ac%e0%a4%be-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%a6%e0%a4%b0%e0%a4%ac/98180 Sun, 21 Oct 2018 06:08:09 +0000 http://vishwavarta.com/?p=98180 साईं बाबा की समाधि के 100 साल पूरे होने पर समाधि शताब्दी समारोह में शिरडी में भक्तों की काफी भीड़ उमड़ी. इस मौके परचढ़ावा भी खूब चढ़ाया गया. ताजा आंकड़ों के मुताबिक 6 करोड़ का दान दिया गया. ये रिकॉर्ड महज चार दिनों का है जहां भक्तों ने जीभर कर भेंट चढ़ाई. आपको बता दें, ऐसा पहली बार नहीं है …

The post शिरडी में साईं बाबा के दरबार में फिर रिकॉर्ड, समाधि शताब्दी समारोह पर मिल 6 करोड़ का दान… appeared first on Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper.

]]>
साईं बाबा की समाधि के 100 साल पूरे होने पर समाधि शताब्दी समारोह में शिरडी में भक्तों की काफी भीड़ उमड़ी. इस मौके परचढ़ावा भी खूब चढ़ाया गया. ताजा आंकड़ों के मुताबिक 6 करोड़ का दान दिया गया. ये रिकॉर्ड महज चार दिनों का है जहां भक्तों ने जीभर कर भेंट चढ़ाई.

आपको बता दें, ऐसा पहली बार नहीं है कि शिरडी में साईं बाबा के दरबार में इतना दान चढ़ाया गया हो, इससे भी पहले भक्तों ने  रिकॉर्ड तोड़ चढ़ावा चढ़ाया है, जिसे गिनने में स्टाफ के पसीन छूट गए थे. शिरडी में हर साल करोड़ों की तादाद में श्रद्धालु दर्शन करने आते हैं. ऐसे में रुपया, पैसा, सोना, चांदी और कई बहुमूल्य चीजों का दान दिया जाता है.

अगर आकड़ों की बात करें तो पिछले साल 22 दिसंबर से 25 दिसंबर के मौके पर साईं बाबा दरबार में साढ़े 5 करोड़ रुपए का दान दिया गया. बता दें, ये पांच करोड़ रुपये दान सिर्फ 4 दिनों में आए थे. वहीं हर रोज शिरडी के साईं बाबा को करीब डेढ़ करोड़ रुपये से ज्यादा दान के रूप में मिलते हैं.

इसी साल (2018) में शिरडी के साईं बाबा मंदिर को तीन दिन तक चले गुरु पूर्णिमा महोत्सव के दौरान 6.66 करोड़ रुपये का दान मिला था. जिसमें 438.650 ग्राम सोना और 9353 ग्राम चांदी शामिल था. आपको बता दें, समाधि शताब्दी समारोह 17 से 19 अक्टूबर तक चला था. 19 अक्टूबर को नरेंद्र मोदी भी यहां पहुंचे थे. माना जाता है कि पहले बाबा शिरडी आए थे और 1918 तक वो यहीं रहे थे. 15 अक्टूबर 1918 को बाबा ने शिरडी में समाधि ली थी.

The post शिरडी में साईं बाबा के दरबार में फिर रिकॉर्ड, समाधि शताब्दी समारोह पर मिल 6 करोड़ का दान… appeared first on Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper.

]]>