शेयर बाजार पर ग्लोबल मार्केट का असर Archives - Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper https://vishwavarta.com/tag/शेयर-बाजार-पर-ग्लोबल-मार् National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal Wed, 26 Dec 2018 07:57:19 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.1 https://vishwavarta.com/wp-content/uploads/2023/08/Vishwavarta-Logo-150x150.png शेयर बाजार पर ग्लोबल मार्केट का असर Archives - Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper https://vishwavarta.com/tag/शेयर-बाजार-पर-ग्लोबल-मार् 32 32 शेयर बाजार पर ग्लोबल मार्केट का असर, सेंसेक्स 400 अंक टूटा https://vishwavarta.com/%e0%a4%b6%e0%a5%87%e0%a4%af%e0%a4%b0-%e0%a4%ac%e0%a4%be%e0%a4%9c%e0%a4%be%e0%a4%b0-%e0%a4%aa%e0%a4%b0-%e0%a4%97%e0%a5%8d%e0%a4%b2%e0%a5%8b%e0%a4%ac%e0%a4%b2-%e0%a4%ae%e0%a4%be%e0%a4%b0%e0%a5%8d/102161 Wed, 26 Dec 2018 07:57:19 +0000 http://vishwavarta.com/?p=102161 अमेरिका में बनी अनिश्चितता के कारण दुनियाभर के बाजार में चल रही गिरावट का असर बुधवार को घरेलू शेयर बाजार में भी दिखाई दिया. क्रिसमस के अवकाश के बाद खुले देश के प्रमुख शेयर बाजार में गिरावट देखी गई. बुधवार सुबह सेंसेक्स 287 अंक गिरकर 35,183.02 के स्तर पर खुला. कारोबारी सत्र के दौरान सुबह करीब 10.06 बजे 30 …

The post शेयर बाजार पर ग्लोबल मार्केट का असर, सेंसेक्स 400 अंक टूटा appeared first on Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper.

]]>
अमेरिका में बनी अनिश्चितता के कारण दुनियाभर के बाजार में चल रही गिरावट का असर बुधवार को घरेलू शेयर बाजार में भी दिखाई दिया. क्रिसमस के अवकाश के बाद खुले देश के प्रमुख शेयर बाजार में गिरावट देखी गई. बुधवार सुबह सेंसेक्स 287 अंक गिरकर 35,183.02 के स्तर पर खुला. कारोबारी सत्र के दौरान सुबह करीब 10.06 बजे 30 शेयर वाला सेंसेक्स 376.14 अंक गिरकर 35,094 के स्तर पर करोबार कर रहा है. कुछ देर बाद ही इसे 418 अंक की गिरावट के साथ 35,052.03 अंक के स्तर पर देखा गया. लगभग इसी समय 50 शेयर वाला निफ्टी 106.00 अंक गिरकर 10,557.50 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.

सोमवार को 272 अंक टूटा था सेंसेक्स

इससे पहले सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को सेंसेक्स भारी बिकवाली के दवाब में 272 अंक टूटकर 35,470 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं निफ्टी कारोबार के अंत में 90.50 अंक की कमजोरी के साथ 10,663.50 के स्तर पर बंद हुआ था. इससे पहले मंगलवार को जापान के निक्केई 5 प्रतिशत की गिरावट आई थी. इससे पहले वॉल स्ट्रीट पर 2 प्रतिशत की गिरावट आई थी. इस सबके पीछे अमेरिकी प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप के अमेरिका के सेंट्रल बैंक पर निशाना साधने और अमेरिकी सरकार के कामकाज के काफी हिस्से के ठप पड़ने का असर माना जा रहा है.

ट्रंप ट्वीट से बड़ी परेशानी

पिछले दिनों डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट किया था कि अमेरिकी इकोनॉमी की एकमात्र समस्या यूएस फेडरल रिजर्व है. ट्रंप के इस ट्वीट ने बाजार की परेशानी को और बढ़ा दिया. पिछले हफ्ते अमेरिकी सेंट्रल बैंक ने ब्याज दरें बढ़ाई थीं, जिसके बाद ट्रंप ने चीन से बड़ा आर्थिक खतरा करार दिया था. न्यूज रिपोर्ट्स के मुताबिक, ट्रंप से US फेडरल रिजर्व के चीफ जेरोम पॉवेल को हटाने की संभावना के बारे में पूछा गया था.

निर्यातकों एवं बैंकों की ओर से अमेरिकी मुद्रा की बिकवाली से बुधवार को रुपया शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले 19 पैसे मजबूत होकर 69.95 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंच गया. मुद्रा डीलरों ने कहा कि घरेलू शेयर बाजार की शुरुआती गिरावट ने तेजी को थामने का प्रयास किया. क्रिसमस के अवसर पर मंगलवार को अंतर बैंकिंग मुद्रा बाजार बंद रहा. सोमवार को रुपया 4 पैसे सुधरकर 70.14 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था.

The post शेयर बाजार पर ग्लोबल मार्केट का असर, सेंसेक्स 400 अंक टूटा appeared first on Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper.

]]>