सब्जी विक्रेता हंगामा Archives - Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper https://vishwavarta.com/tag/सब्जी-विक्रेता-हंगामा National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal Fri, 03 Jan 2025 13:27:22 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.1 https://vishwavarta.com/wp-content/uploads/2023/08/Vishwavarta-Logo-150x150.png सब्जी विक्रेता हंगामा Archives - Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper https://vishwavarta.com/tag/सब्जी-विक्रेता-हंगामा 32 32 बलिया: सब्जी विक्रेताओं का हंगामा, जानें पूरा मामला https://vishwavarta.com/ballia-uproar-among-vegetable-vendors-know-the-whole-matter/117246 Fri, 03 Jan 2025 13:27:22 +0000 https://vishwavarta.com/?p=117246 ”बलिया के चित्तू पांडेय चौराहा स्थित सब्जी मंडी हटाने के दौरान विक्रेताओं का हंगामा, प्रशासन ने वैकल्पिक स्थान देने का आश्वासन दिया। दीवानी न्यायालय के चालू होने के बाद यह कार्रवाई की गई है। जानिए पूरी खबर।” बलिया: शुक्रवार दोपहर को जिला प्रशासन द्वारा चित्तू पांडेय चौराहा स्थित सब्जी मंडी को हटाए जाने के कारण …

The post बलिया: सब्जी विक्रेताओं का हंगामा, जानें पूरा मामला appeared first on Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper.

]]>
”बलिया के चित्तू पांडेय चौराहा स्थित सब्जी मंडी हटाने के दौरान विक्रेताओं का हंगामा, प्रशासन ने वैकल्पिक स्थान देने का आश्वासन दिया। दीवानी न्यायालय के चालू होने के बाद यह कार्रवाई की गई है। जानिए पूरी खबर।”

बलिया: शुक्रवार दोपहर को जिला प्रशासन द्वारा चित्तू पांडेय चौराहा स्थित सब्जी मंडी को हटाए जाने के कारण विक्रेताओं ने जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया। सब्जी विक्रेताओं का कहना था कि वे दशकों से इस स्थान पर अपनी दुकानों के माध्यम से रोजी-रोटी कमा रहे हैं, और बिना वैकल्पिक स्थान के उनकी दुकानें हटाना उनके लिए मुश्किल था। इस विरोध के बीच पुलिस प्रशासन भी विक्रेताओं को शांत करने में हांफते हुए दिखाई दिए।

स्थिति तब और तनावपूर्ण हो गई, जब प्रशासन ने सब्जी विक्रेताओं की दुकानों को हटाने की प्रक्रिया शुरू की। विक्रेताओं ने एकजुट होकर विरोध प्रदर्शन किया और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। महिला और पुरुष विक्रेताओं ने कहा कि जब तक उन्हें वैकल्पिक स्थान नहीं दिया जाता, वे अपनी दुकानें नहीं हटाएंगे। इस दौरान सब्जी मंडी परिसर में भारी गहमा-गहमी का माहौल बना रहा।

दीवानी न्यायालय के उद्घाटन के बाद समस्या और बढ़ गई है, क्योंकि न्यायालय का संचालन शुरू होने के बाद वहां वकीलों का बस्ता आवंटन भी किया गया, जिसके कारण आसपास की पार्किंग और अन्य स्थानों पर भी दबाव बढ़ गया है। इसके चलते प्रशासन ने सब्जी मंडी को हटाने का निर्णय लिया, ताकि न्यायालय परिसर की अव्यवस्था कम हो सके।

इस स्थिति को देखते हुए एसडीएम ने विक्रेताओं को आश्वासन दिया कि उन्हें जल्द ही वैकल्पिक स्थान दिया जाएगा। एसडीएम का आश्वासन सुनकर विक्रेता शांत हुए और कुछ ही समय बाद वे पुन: अपनी दुकानों को उसी स्थान पर खोलकर अपनी रोजी-रोटी की व्यवस्था में जुट गए। विक्रेताओं के बीच यह समझौता तब हुआ, जब प्रशासन ने यह सुनिश्चित किया कि एक सप्ताह के भीतर वैकल्पिक स्थान पर उनकी दुकानें स्थापित की जाएंगी।

इस पूरी घटना ने प्रशासन और विक्रेताओं के बीच एक बार फिर से टकराव को जन्म दिया, जो दीवानी न्यायालय के उद्घाटन के बाद से लगातार बढ़ता जा रहा है। विक्रेताओं का कहना था कि यदि उन्हें उचित स्थान नहीं मिलता तो उनकी आजीविका प्रभावित होगी, इसलिए प्रशासन को इस मुद्दे का हल जल्दी से जल्दी निकालना चाहिए।


The post बलिया: सब्जी विक्रेताओं का हंगामा, जानें पूरा मामला appeared first on Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper.

]]>