सम्प्रदाय या मजहब के विरुद्ध महापुरुषों वा साधु-संतों का अपमान करना पड़ेगा अब भारी Archives - Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper https://vishwavarta.com/tag/सम्प्रदाय-या-मजहब-के-विरु National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal Mon, 07 Oct 2024 07:09:03 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.1 https://vishwavarta.com/wp-content/uploads/2023/08/Vishwavarta-Logo-150x150.png सम्प्रदाय या मजहब के विरुद्ध महापुरुषों वा साधु-संतों का अपमान करना पड़ेगा अब भारी Archives - Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper https://vishwavarta.com/tag/सम्प्रदाय-या-मजहब-के-विरु 32 32 जाति, मत, सम्प्रदाय या मजहब के विरुद्ध महापुरुषों वा साधु-संतों का अपमान करना पड़ेगा अब भारी https://vishwavarta.com/insulting-great-men-or-saints-against-caste-creed-sect-or-religion-will-now-have-to-be-punished-heavily/107687 Mon, 07 Oct 2024 07:09:03 +0000 https://vishwavarta.com/?p=107687 लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि किसी भी जाति, मत-मजहब अथवा संप्रदाय से जुड़े हुए ईष्ट देवी-देवता, महापुरुषों अथवा साधु-संतों के विरुद्ध अपमानजनक टिप्पणी अस्वीकार्य है, लेकिन विरोध के नाम पर अराजकता भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। त्योहारों के दृष्टिगत सोमवार को मुख्य सचिव, डीजीपी, अपर मुख्य सचिव गृह, एवं अन्य विभागों के …

The post जाति, मत, सम्प्रदाय या मजहब के विरुद्ध महापुरुषों वा साधु-संतों का अपमान करना पड़ेगा अब भारी appeared first on Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper.

]]>
लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि किसी भी जाति, मत-मजहब अथवा संप्रदाय से जुड़े हुए ईष्ट देवी-देवता, महापुरुषों अथवा साधु-संतों के विरुद्ध अपमानजनक टिप्पणी अस्वीकार्य है, लेकिन विरोध के नाम पर अराजकता भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

त्योहारों के दृष्टिगत सोमवार को मुख्य सचिव, डीजीपी, अपर मुख्य सचिव गृह, एवं अन्य विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ कानून व्यवस्था की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि हर मत, संप्रदाय की आस्था का सम्मान होना चाहिए। महापुरुषों के प्रति प्रत्येक नागरिक के मन में कृतज्ञता का भाव होना चाहिए, लेकिन इसके लिए बाध्य नहीं किया सकता और जबरन किसी पर थोपा भी नहीं जा सकता।

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोई भी व्यक्ति अगर आस्था के साथ खिलवाड़ करेगा, महापुरुषों, देवी-देवता, संप्रदाय आदि की आस्था के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करेगा, तो उसे कानून के दायरे में लाकर कठोरता पूर्वक सजा दिलवाई जाएगी, लेकिन सभी मत, मजहब, सम्प्रदाय के लोगों को एक-दूसरे का सम्मान करना होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि विरोध के नाम पर अराजकता, तोड़-फोड़ अथवा आगजनी स्वीकार नहीं है, जो कोई ऐसा दुस्साहस करेगा, उसे उसकी कीमत चुकानी होगी।

मुख्यमंत्री ने पुलिस प्रशासन को निर्देश दिए कि शारदीय नवरात्रि विजयदशमी का पर्व हर्षोल्लास हर्ष उल्लास शांति और सौहार्दपूर्ण माहौल के बीच संपन्न हो, यह प्रत्येक जनपद-प्रत्येक थाना को सुनिश्चित करना होगा। माहौल खराब करने वालों को चिन्हित कर कठोर कार्रवाई करें। कानून के विरुद्ध कार्य करने वालों के साथ सख्ती से निपटें।

महिला सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि भीड़भाड़ वाले इलाकों में फुट पेट्रोलिंग और पीआरवी 112 की पेट्रोलिंग तेज की जाए। उन्होंने कहा कि महिलाओं-बेटियों की सुरक्षा व सुविधा सुनिश्चित होनी चाहिए, इसके लिए सभी विभाग मिलकर काम करें।

also read : अब एनआरसी होगा लागू , नागरिकता का बनेगा रजिस्टर

The post जाति, मत, सम्प्रदाय या मजहब के विरुद्ध महापुरुषों वा साधु-संतों का अपमान करना पड़ेगा अब भारी appeared first on Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper.

]]>