सामूहिक खुदकुशी में पति व पुत्र की मौत Archives - Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper https://vishwavarta.com/tag/सामूहिक-खुदकुशी-में-पति-व National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal Wed, 07 Dec 2016 14:40:52 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.1 https://vishwavarta.com/wp-content/uploads/2023/08/Vishwavarta-Logo-150x150.png सामूहिक खुदकुशी में पति व पुत्र की मौत Archives - Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper https://vishwavarta.com/tag/सामूहिक-खुदकुशी-में-पति-व 32 32 सामूहिक खुदकुशी में पति व पुत्र की मौत, पत्नी की हालत गंभीर https://vishwavarta.com/constable-son-and-wife-ablaze/75084 Wed, 07 Dec 2016 14:40:52 +0000 http://www.vishwavarta.com/?p=75084 ग्वालपाड़ा। सामूहिक खुदकुशी की कोशिश के बाद पिता, पुत्र और पत्नी को गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान पिता और पुत्र की बुधवार को मौत हो गई। जबकि पत्नी की हालत गंभीर बनी हुई है। उल्लेखनीय है कि निचले असम के ग्वालपाड़ा जिलांतर्गत दुधनै के अमरावती में पुलिस कांस्टेबल ने …

The post सामूहिक खुदकुशी में पति व पुत्र की मौत, पत्नी की हालत गंभीर appeared first on Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper.

]]>
%e0%a4%be%e0%a4%aaग्वालपाड़ा। सामूहिक खुदकुशी की कोशिश के बाद पिता, पुत्र और पत्नी को गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान पिता और पुत्र की बुधवार को मौत हो गई। जबकि पत्नी की हालत गंभीर बनी हुई है।

उल्लेखनीय है कि निचले असम के ग्वालपाड़ा जिलांतर्गत दुधनै के अमरावती में पुलिस कांस्टेबल ने पुत्र और पत्नी को आग के हवाले करने के बाद स्वयं भी खुदकुशी की कोशिश की।

स्थानीय लोगों की मदद से तीनों को गंभीर हालत में गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज के अस्पताल में भर्ती कराया गया। माना जा रहा है कि मानसिक परेशानी से त्रस्त होकर पिता ने यह कदम उठाया था।

पुलिस ने बुधवार को बताया कि दुधनै के अमरावती में रंजीत तालुकदार नामक पुलिस कांस्टेबल ने अपने पुत्र भृगु तालुकदार और पत्नी भाग्यलता कलिता पर किरासन तेल उड़ेलकर आग लगा दी। साथ ही उसने अपने शरीर में भी आग लगा ली।

स्थानीय लोगों को जब इसकी जानकारी मिली तो उन्होंने फौरन आग बुझाया, लेकिन तब तक तीनों काफी जल चुके थे। तीनों को पहले स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उन्हें उन्नत चिकित्सा के लिए गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में रैफर कर दिया गया।

सूत्रों ने बताया कि रंजीत तालुकदार का पुत्र हार्निया के रोग से ग्रस्त था। जिसका वह इलाज नहीं करवा पा रहा था। इस परेशानी से वह पूरी तरह से टूट चुका था,

जिसके चलते उसने पुत्र-पत्नी और स्वयं भी खुदकुशी करने की ठान ली। इलाजरत अवस्था में पिता-पुत्र की मौत हो गई, जबकि गंभीर में झुलसी पत्नी का इलाज हो रहा है। उसकी भी हालत गंभीर बताई गई है।

The post सामूहिक खुदकुशी में पति व पुत्र की मौत, पत्नी की हालत गंभीर appeared first on Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper.

]]>