सुषमा स्वराज Archives - Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper https://vishwavarta.com/tag/सुषमा-स्वराज National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal Fri, 27 Jan 2017 09:24:18 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.1 https://vishwavarta.com/wp-content/uploads/2023/08/Vishwavarta-Logo-150x150.png सुषमा स्वराज Archives - Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper https://vishwavarta.com/tag/सुषमा-स्वराज 32 32 सुषमा स्वराज, ने 2 दिन के बच्चे को बचाने के लिए की मदद https://vishwavarta.com/%e0%a4%b8%e0%a5%81%e0%a4%b7%e0%a4%ae%e0%a4%be-%e0%a4%b8%e0%a5%8d%e0%a4%b5%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%9c-%e0%a4%a8%e0%a5%87-2-%e0%a4%a6%e0%a4%bf%e0%a4%a8-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%ac%e0%a4%9a%e0%a5%8d/82387 Fri, 27 Jan 2017 09:24:18 +0000 http://www.vishwavarta.com/?p=82387 भोपाल : विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की जरूरतमंदों को मदद करने के कई मामले सामने आये हैं. ऐसे ही दो दिन के बच्चे की कार्डियक सर्जरी कराने के लिए भोपाल के एक परेशान परिवार की मदद के लिए वे एक बार फिर सामने आई है. गुरुवार को उन्होंने ट्वीट कर बच्चे के परिवार का नंबर …

The post सुषमा स्वराज, ने 2 दिन के बच्चे को बचाने के लिए की मदद appeared first on Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper.

]]>
भोपाल : विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की जरूरतमंदों को मदद करने के कई मामले सामने आये हैं. ऐसे ही दो दिन के बच्चे की कार्डियक सर्जरी कराने के लिए भोपाल के एक परेशान परिवार की मदद के लिए वे एक बार फिर सामने आई है. गुरुवार को उन्होंने ट्वीट कर बच्चे के परिवार का नंबर मांगा. इस संबध में उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री और पीएमओ को भी ट्वीट किया है.

सुषमा स्वराज, ने 2 दिन के बच्चे को बचाने के लिए की मदद

अस्पताल प्रबंधन के सूत्रों के अनुसार बैरसिया रोड स्थित माया एनक्लेव निवासी देवेश कुमार शर्मा की पत्नी वंदना शर्मा को सीजर डिलीवरी से बेटा हुआ. बुधवार दोपहर करीब 12 बजे उसे सांस लेने में तकलीफ हुई. जांच में ट्रांसपोजीशन ऑफ ग्रेटर आर्टीज (टीजीए इंटर वेंट्रीकुलर सेप्टम) बीमारी निकली. फौरन हार्ट सर्जरी करने की जरूरत बताई. -बच्चे के हार्ट में ब्लड मिक्सिंग की समस्या है.रिपोर्ट भोपाल के सभी कार्डियो थोरेसिक सर्जन्स को दिखाई गई.लेकिन भोपाल के सभी वरिष्ठ डॉक्टरों ने सर्जरी से इसलिए इंकार कर दिया, क्योंकि यहां पर्याप्त संसाधन और बाद की सुविधाएं उपलब्ध नहीं हैं.

गौरतलब है कि देवेश शर्मा बेंगलुरू की एक कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं. उन्होंने पीएमओ और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा को ट्वीट कर इलाज की मदद मांगी थी. उनके बच्चे को सांस लेने में तकलीफ है और वह वेंटिलेटर पर है.इस पर सुषमा स्वराज ने खुद पहल कर परेशान परिवार से संपर्क कर मदद के लिए हाथ बढ़ाया

The post सुषमा स्वराज, ने 2 दिन के बच्चे को बचाने के लिए की मदद appeared first on Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper.

]]>
ट्वीट ऐसा करो जो ‘शोभा दे’, नहीं तो झेलो पंगा, शोभा डे https://vishwavarta.com/%e0%a4%9f%e0%a5%8d%e0%a4%b5%e0%a5%80%e0%a4%9f-%e0%a4%90%e0%a4%b8%e0%a4%be-%e0%a4%95%e0%a4%b0%e0%a5%8b-%e0%a4%9c%e0%a5%8b-%e0%a4%b6%e0%a5%8b%e0%a4%ad%e0%a4%be-%e0%a4%a6%e0%a5%87/80467 Sat, 14 Jan 2017 11:40:25 +0000 http://www.vishwavarta.com/?p=80467 नई दिल्ली : शोभा डे अपने ट्वीट की वजह से सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. एक बार फिर वह अपने ट्वीट से चर्चा में बनी हुई हैं. लेकिन इस बार यह ट्वीट शोभा पर भारी पड़ गया. शोभा ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को चुप रहने की सलाह दे दी. इस ट्वीट के बाद …

The post ट्वीट ऐसा करो जो ‘शोभा दे’, नहीं तो झेलो पंगा, शोभा डे appeared first on Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper.

]]>
नई दिल्ली : शोभा डे अपने ट्वीट की वजह से सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. एक बार फिर वह अपने ट्वीट से चर्चा में बनी हुई हैं. लेकिन इस बार यह ट्वीट शोभा पर भारी पड़ गया. शोभा ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को चुप रहने की सलाह दे दी. इस ट्वीट के बाद शोभा को लोगों ने आड़े हाथों लिया. लोग उनकी आलोचना कर रहे हैं.

Shobha-De

शोभा ने यह ट्वीट शुक्रवार को किया था. इस ट्वीट में उन्होंने लिखा कि ‘सुषमा स्वराज : 2017 का वादा – शांत रहें और ट्वीट न करें.’

सुषमा के सपोर्ट में ट्वीट

ट्विटर पर सुषमा के सपोर्ट में कई लोगों ने ट्वीट किए. श्वेता झलानी ने लिखा कि ‘राखी सावंत भी आपसे बेहतर बातें करती हैं. हमारी विदेशमंत्री कमाल की हैं. उनका सम्मान कीजिए.’

एक ट्वीट में लिखा, ‘किसी दिन शोभा डे को एयरपोर्ट पर हिरासत में ले लिया जाएगा और स्वराज को मदद के लिए ट्वीट ही करेंगी.’

सर रवींद्र जडेजा नाम के ट्विटर हैंडल से लिखा गया कि शोभा डे – 2017 का वादा – ट्वीट ऐसा करो जो शोभा दे..

एक ट्वीट के मुताबिक, शोभा ने ऐसा जानबूझकर लिखा है. वह सुषमा स्वराज को टैग कर सकती थी. लेकिन उनमें हिम्मत नहीं है.

मयूरी शेट्टी ने लिखा, ‘शोभा डे, मुझे समझ नहीं आ रहा है कि आपको सुषमा से क्या समस्या है. उन्हें लोगों की मदद करने दीजिए.’

सुषमा विदेश में रह रहे भारतीयों की मदद के लिए ट्विटर से जुड़ी हैं.

शोभा डे अपने ट्वीट की वजह से किया विवाद

इससे पहले शोभा ने रियो ओलिंपिक 2016 के दौरान भी भारतीय खिलाड़ियों के बारे में ट्वीट किया था, जिसे लेकर खासा विवाद खड़ा हो गया था. उन्होंने लिखा, ‘ओलंपिक जाने वाली टीम इंडिया का गोल – रियो जाओ, सेल्फी लो, खाली हाथ वापस आओ. पैसे और मौके की सिर्फ बर्बादी.’

The post ट्वीट ऐसा करो जो ‘शोभा दे’, नहीं तो झेलो पंगा, शोभा डे appeared first on Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper.

]]>