सेंसेक्स ने पार किया 36000 का स्तर Archives - Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper https://vishwavarta.com/tag/सेंसेक्स-ने-पार-किया-36000-का-स् National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal Tue, 10 Jul 2018 07:19:44 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.1 https://vishwavarta.com/wp-content/uploads/2023/08/Vishwavarta-Logo-150x150.png सेंसेक्स ने पार किया 36000 का स्तर Archives - Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper https://vishwavarta.com/tag/सेंसेक्स-ने-पार-किया-36000-का-स् 32 32 सेंसेक्स ने पार किया 36000 का स्तर, निफ्टी भी 11000 के करीब https://vishwavarta.com/%e0%a4%b8%e0%a5%87%e0%a4%82%e0%a4%b8%e0%a5%87%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%b8-%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%aa%e0%a4%be%e0%a4%b0-%e0%a4%95%e0%a4%bf%e0%a4%af%e0%a4%be-36000-%e0%a4%95%e0%a4%be-%e0%a4%b8%e0%a5%8d/92346 Tue, 10 Jul 2018 07:19:44 +0000 http://www.vishwavarta.com/?p=92346 मंगलवार के कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार ने शानदारी तेजी दिखाते हुए 36000 का स्तर पार कर लिया। वहीं निफ्टी भी 11000 के स्तर के करीब पहुंच गया। मंगलवार को प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स तेजी के साथ खुला और खबर लिखे जाने तक 230 अंकों की तेजी के साथ 36164 के स्तर पर कारोबार करता दिखा। …

The post सेंसेक्स ने पार किया 36000 का स्तर, निफ्टी भी 11000 के करीब appeared first on Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper.

]]>
मंगलवार के कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार ने शानदारी तेजी दिखाते हुए 36000 का स्तर पार कर लिया। वहीं निफ्टी भी 11000 के स्तर के करीब पहुंच गया। मंगलवार को प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स तेजी के साथ खुला और खबर लिखे जाने तक 230 अंकों की तेजी के साथ 36164 के स्तर पर कारोबार करता दिखा। वहीं निफ्टी 68 अंकों की बढ़त के साथ 10,921 के स्तर पर नजर आया।सेंसेक्स ने पार किया 36000 का स्तर, निफ्टी भी 11000 के करीब

इस दौरान सबसे ज्यादा खरीदारी अदानीपोर्ट्स और रियालंस के शेयर्स में है। अदानीपोर्ट्स 1.63 फीसद की तेजी के साथ 373 के स्तर पर और रिलायंस 1.44 फीसद की बढ़त के साथ 1010 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर मिडकैप इंडेक्स में 0.49 फीसद और स्मॉलकैप में 0.75 फीसद की बढ़त देखने को मिल रही है।

जानकारी के लिए बता दें कि सेंसेक्स ने पहली बार यह स्तर 23 जनवरी, 2018 को छुआ था।

रियल्टी शेयर्स में खरीदारी

सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो सभी सूचकांक हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं। सबसे ज्यादा खरीदारी रियल्टी शेयर्स (1.08 फीसद) में है। बैंक (0.34 फीसद), ऑटो (0.53 फीसद), फाइनेंशियल सर्विस (0.42 फीसद), आईटी (0.80 फीसद), मेटल (0.28 फीसद), फार्मा (0.25 फीसद), पीएसयू बैंक (0.76 फीसद) और प्राइवेट बैंक (0.21 फीसद) की बढ़त है।

अदानी पोर्ट्स टॉप गेनर

निफ्टी में शुमार दिग्गज शेयर्स की बात करें तो 35 हरे निशान और 15 गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। सबसे ज्यादा तेजी अदानीपोर्ट्स, रिलायंस, यूपीएल, एचसीएलटेक और हिंडाल्को के शेयर्स में है। वहीं, हिंदपेट्रो, एक्सिसबैंक, इंडसइंड, वेदांता लिमिटेड और पावर ग्रिड के शेयर्स में गिरावट है। 

वैश्विक बाजार का हाल

अंतरराष्ट्रीय बाजार में मिले जुले संकेत देखने को मिल रहे हैं। जापान का निक्केई 0.88 फीसद की बढ़त के साथ 22245 के स्तर पर, चीन का शांघाई 0.05 फीसद की गिरावट के साथ 2813 के स्तर पर, हैंगसैंग 0.39 फीसद की बढ़त के साथ 28799 के स्तर पर और ताइवान का कोस्पी 0.45 फीसद की बढ़त के साथ 2296 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, बीते सत्र अमेरिकी शेयर बाजार बढ़त के साथ कारोबार कर बंद हुआ है।

प्रमुख सूचकांक डाओ जोंस 1.31 फीसद की बढ़त के साथ 24776 के स्तर पर, एसएंडपी500 0.88 फीसद की तेजी के साथ 2784 के स्तर पर और नैस्डैक 0.88 फीसद की तेजी के साथ 7756 के स्तर पर कारोबार कर बंद हुआ है।

The post सेंसेक्स ने पार किया 36000 का स्तर, निफ्टी भी 11000 के करीब appeared first on Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper.

]]>