सेना तैनाती मामले में रक्षामंत्री ने लिखा ममता को पत्र Archives - Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper https://vishwavarta.com/tag/सेना-तैनाती-मामले-में-रक् National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal Fri, 09 Dec 2016 11:55:03 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.1 https://vishwavarta.com/wp-content/uploads/2023/08/Vishwavarta-Logo-150x150.png सेना तैनाती मामले में रक्षामंत्री ने लिखा ममता को पत्र Archives - Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper https://vishwavarta.com/tag/सेना-तैनाती-मामले-में-रक् 32 32 सेना तैनाती मामले में रक्षामंत्री ने लिखा ममता को पत्र, किया गहरा दुख जाहिर https://vishwavarta.com/she-wrote-letters-to-the-military-deployment-in-the-defense-the-profound-sadness/75507 Fri, 09 Dec 2016 11:55:03 +0000 http://www.vishwavarta.com/?p=75507 नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल के टोल द्वारों पर तैनाती पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा सेना पर लगाए गए आरोपों पर गहरा दुख जाहिर किया। रक्षामंत्री ने एक पत्र लिखकर कहा है कि ये आरोप सैन्य बलों के मनोबल पर प्रतिकूल प्रभाव डाल सकते हैं। पर्रिकर ने इस पत्र में कड़े शब्दों का इस्तेमाल करते हुए …

The post सेना तैनाती मामले में रक्षामंत्री ने लिखा ममता को पत्र, किया गहरा दुख जाहिर appeared first on Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper.

]]>
sanaनई दिल्ली। पश्चिम बंगाल के टोल द्वारों पर तैनाती पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा सेना पर लगाए गए आरोपों पर गहरा दुख जाहिर किया।

रक्षामंत्री ने एक पत्र लिखकर कहा है कि ये आरोप सैन्य बलों के मनोबल पर प्रतिकूल प्रभाव डाल सकते हैं।

पर्रिकर ने इस पत्र में कड़े शब्दों का इस्तेमाल करते हुए कहा है कि राजनीतिक दलों और नेताओं को भले ही एक दूसरे के खिलाफ आरोप लगाने की छूट हो सकती है लेकिन सैन्य बलों का संदर्भ देते हुए बेहद सावधान रहना चाहिए।

रक्षामंत्री ने कहा, इस संदर्भ में आपकी ओर से लगाए गए आरोपों को लेकर सैन्यबलों के मनोबल पर प्रतिकूल असर होने का खतरा है। सार्वजनिक जीवन का अनुभव रखने वाले आपके जैसे कद के व्यक्ति से ऐसी उम्मीद नहीं थी।

ममता ने लगाया था यह आरोप
केंद्र के नोटबंदी के कदम का विरोध करने वाली ममता ने केंद्र पर आरोप लगाया था कि उसने पश्चिम बंगाल के टोल प्लाजा पर राज्य सरकार को सूचित किए बिना ही सेना तैनात कर दी थी। ममता ने इसे एक अभूतपूर्व कदम बताया था और इसे आपातकाल से भी गंभीर स्थिति करार दिया था।

The post सेना तैनाती मामले में रक्षामंत्री ने लिखा ममता को पत्र, किया गहरा दुख जाहिर appeared first on Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper.

]]>