सेना भर्ती के लिए निःशुल्क नर्सरी Archives - Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper https://vishwavarta.com/tag/सेना-भर्ती-के-लिए-निःशुल् National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal Wed, 25 Dec 2024 13:04:20 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.1 https://vishwavarta.com/wp-content/uploads/2023/08/Vishwavarta-Logo-150x150.png सेना भर्ती के लिए निःशुल्क नर्सरी Archives - Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper https://vishwavarta.com/tag/सेना-भर्ती-के-लिए-निःशुल् 32 32 भूतपूर्व सैनिकों की मुहिम: सेना में करियर बनाने वाले बच्चों को निःशुल्क प्रशिक्षण https://vishwavarta.com/ex-servicemens-campaign-free-training-to-children-pursuing-career-in-army/116240 Wed, 25 Dec 2024 13:04:20 +0000 https://vishwavarta.com/?p=116240 “हरदोई में भूतपूर्व सैनिकों द्वारा संचालित निःशुल्क प्रशिक्षण केंद्र, बच्चों को डिफेंस और सेना में करियर बनाने में मदद कर रहा है। अब तक सैकड़ों बच्चों ने इस पहल से सफलता पाई है।” हरदोई। भारतीय सेना से रिटायर्ड एक्स हवलदार धीरज दीक्षित और कमांडो आलोक मिश्रा ने बच्चों के लिए एक अनूठी निःशुल्क प्रशिक्षण नर्सरी …

The post भूतपूर्व सैनिकों की मुहिम: सेना में करियर बनाने वाले बच्चों को निःशुल्क प्रशिक्षण appeared first on Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper.

]]>
“हरदोई में भूतपूर्व सैनिकों द्वारा संचालित निःशुल्क प्रशिक्षण केंद्र, बच्चों को डिफेंस और सेना में करियर बनाने में मदद कर रहा है। अब तक सैकड़ों बच्चों ने इस पहल से सफलता पाई है।”

हरदोई। भारतीय सेना से रिटायर्ड एक्स हवलदार धीरज दीक्षित और कमांडो आलोक मिश्रा ने बच्चों के लिए एक अनूठी निःशुल्क प्रशिक्षण नर्सरी शुरू की है। यह नर्सरी 2018 से संचालित हो रही है और सेना, बीएसएफ, सीआरपीएफ, और अन्य डिफेंस सेवाओं में करियर बनाने के इच्छुक बच्चों को प्रशिक्षण देने में अग्रणी भूमिका निभा रही है।

यह प्रशिक्षण हरदोई के सांडी रोड स्थित नेक्सरा ग्राउंड पर आयोजित किया जा रहा है। प्रतिदिन 40 से 50 बच्चे यहां फिजिकल ट्रेनिंग, हाइट, वेट और चेस्ट मेजरमेंट के लिए आते हैं। बच्चों को शारीरिक फिटनेस के साथ-साथ सेना में भर्ती के लिए आवश्यक कौशल सिखाया जाता है।

एक्स कमांडो आलोक मिश्रा ने बताया कि 2018 से अब तक सैकड़ों बच्चों ने इस नर्सरी से प्रशिक्षण लेकर सेना और डिफेंस की अन्य शाखाओं में करियर बनाया है। यह पहल राष्ट्र निर्माण में एक महत्वपूर्ण योगदान दे रही है।

एक्स हवलदार धीरज दीक्षित और कमांडो आलोक मिश्रा ने बताया कि भविष्य में इस नर्सरी को और विस्तार देने की योजना है, ताकि अधिक बच्चों को प्रशिक्षित कर उनके सपनों को साकार किया जा सके।

The post भूतपूर्व सैनिकों की मुहिम: सेना में करियर बनाने वाले बच्चों को निःशुल्क प्रशिक्षण appeared first on Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper.

]]>