सोने की लूट के मामले में भाई-बहन गिरफ्तार Archives - Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper https://vishwavarta.com/tag/सोने-की-लूट-के-मामले-में-भा National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal Sun, 27 Nov 2016 15:02:30 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.1 https://vishwavarta.com/wp-content/uploads/2023/08/Vishwavarta-Logo-150x150.png सोने की लूट के मामले में भाई-बहन गिरफ्तार Archives - Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper https://vishwavarta.com/tag/सोने-की-लूट-के-मामले-में-भा 32 32 सोने की लूट के मामले में भाई-बहन गिरफ्तार https://vishwavarta.com/gold-siblings-arrested-in-robbery/73813 Sun, 27 Nov 2016 15:02:02 +0000 http://www.vishwavarta.com/?p=73813 अहमदाबाद। जिले में एक कैश लॉजिस्टिक कंपनी के कार्यालय से चार करोड रपये मूल्य के सोने के बिस्कुट कथित तौर पर लूटने के लिए भाई-बहन को आज गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने कहा कि कल तडके सुबह ये दोनों कैश लॉजिस्टिक कंपनी एसआईएस प्रोसेगर के कार्यालय में एक हैमर, एक लोहे की रॉड और एक …

The post सोने की लूट के मामले में भाई-बहन गिरफ्तार appeared first on Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper.

]]>
griअहमदाबाद। जिले में एक कैश लॉजिस्टिक कंपनी के कार्यालय से चार करोड रपये मूल्य के सोने के बिस्कुट कथित तौर पर लूटने के लिए भाई-बहन को आज गिरफ्तार किया गया।

पुलिस ने कहा कि कल तडके सुबह ये दोनों कैश लॉजिस्टिक कंपनी एसआईएस प्रोसेगर के कार्यालय में एक हैमर, एक लोहे की रॉड और एक बैग के साथ घुसे और चौकीदार पर हमला कर उस कमरे में घुसे जहां सोना रखा गया था।

उन्होंने कहा कि इसके बाद वे 100-100 ग्राम वजन के 140 सोने के बिस्कुट लेकर फरार हो गए। इन बिस्कुट का मूल्य चार करोड रपये है।
अपराध शाखा की ओर से जारी एक विज्ञप्ति के मुताबिक,

20 वर्षीय सागर भगचन्दा

य श्रृंखला का खिताब अपने नाम किया।

जिंबाब्वे के 161 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका ने थरंगा :नाबाद 57: और मेंडिस :57: के अर्धशतक और दोनों के बीच चौथे विकेट की 75 रन की साझेदारी से 37 । 3 ओवर में चार विकेट पर 166 रन बनाकर जीत दर्ज की।

थरंगा ने मेंडिस के आउट होने के बाद गुणारत्ने :नाबाद 16: के साथ पांचवें विकेट के लिए 49 रन की अटूट साझेदारी करके टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया। थरंगा ने 98 गेंद का सामना करते हुए छह चौके और एक छक्का लगाया जबकि मेंडिस ने 72 गेंद का सामना करते हुए 10 चौके जडे।
लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही थी और उसने 42 रन तक तीन विकेट गंवा दिए थे लेकिन मेंडिस और थरंगा ने संयम से बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका को जीत दिला दी।

इससे पहले लेग स्पिनर वांदरसे ने 50 रन देकर तीन जबकि तेज गेंदबाज गुणारत्ने ने 10 रन देकर तीन विकेट चटकाए जिससे जिंबाब्वे की टीम टास जीतने पहले बल्लेबाजी करते हुए 36 । 3 ओवर में 160 रन पर ही पवेलियन लौट गई।

नी और उसकी बहन 25 वर्षीय पिंकी भगचन्दानी को आज उनके फ्लैट से गिरफ्तार कर लिया गया और 3।8 करोड रपये मूल्य का 13।5 किलोग्राम सोना भी बरामद किया जो उनके अपार्टमेंट में छिपाया गया था।

पुलिस के मुताबिक, क्रिकेट में सट्टा लगाने और अपने ठाटबाट की जिंदगी के चलते इन पर 15।5 लाख रपये का कर्ज चढ गया था जिसे उतारने के लिए इन्होंने लूट की योजना बनाई।

श्रीलंका ने जिंबाब्वे को छह विकेट से हराकर त्रिकोणीय श्रृंखला जीती बुलावायो, 27 नवंबर :भाषा: जेफ्रे वांदरसे और असेला गुणारत्ने की शानदार गेंदबाजी के बाद उपुल थरंगा और कुसाल मेंडिस के अर्धशतक की बदौलत श्रीलंका ने आज यहां फाइनल में जिंबाब्वे को छह विकेट से हराकर त्रिकोणीय एकदिवसी

The post सोने की लूट के मामले में भाई-बहन गिरफ्तार appeared first on Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper.

]]>