स्थानीय प्रशासन Archives - Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper https://vishwavarta.com/tag/स्थानीय-प्रशासन National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal Sat, 16 Nov 2024 15:07:53 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.1 https://vishwavarta.com/wp-content/uploads/2023/08/Vishwavarta-Logo-150x150.png स्थानीय प्रशासन Archives - Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper https://vishwavarta.com/tag/स्थानीय-प्रशासन 32 32 गाजीपुर में आग की घटनाओं में लाखों का सामान जलकर राख https://vishwavarta.com/goods-worth-lakhs-burnt-to-ashes-in-fire-incidents-in-ghazipur/112029 Sat, 16 Nov 2024 15:07:53 +0000 https://vishwavarta.com/?p=112029 “गाजीपुर जिले के कासिमाबाद में अलग-अलग स्थानों पर आग लगने से लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया। दो बकरियों की भी मौत हो गई। प्रशासन ने राहत कार्य शुरू करने का आश्वासन दिया।” गाजीपुर। गाजीपुर जिले के कासिमाबाद थाना क्षेत्र में शुक्रवार को दो अलग-अलग स्थानों पर आग लगने की घटनाएं सामने आईं, …

The post गाजीपुर में आग की घटनाओं में लाखों का सामान जलकर राख appeared first on Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper.

]]>
“गाजीपुर जिले के कासिमाबाद में अलग-अलग स्थानों पर आग लगने से लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया। दो बकरियों की भी मौत हो गई। प्रशासन ने राहत कार्य शुरू करने का आश्वासन दिया।”


गाजीपुर। गाजीपुर जिले के कासिमाबाद थाना क्षेत्र में शुक्रवार को दो अलग-अलग स्थानों पर आग लगने की घटनाएं सामने आईं, जिससे लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया। इन घटनाओं में एक ओर जहां दो बकरियों की मौत हो गई, वहीं दूसरी ओर एक कंपनी का भारी नुक़सान हुआ।

पहली घटना: अवराकोल गांव में शैलेंद्र राम के घर में शुक्रवार रात अलाव के चिंगारी से आग लग गई। आग ने इतनी तेजी से विकराल रूप लिया कि उसमें बंधी दो बकरियां जलकर मर गईं। इसके अलावा एक गाय, एक भैंस और चार बकरियां झुलस गईं। स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक काफी नुकसान हो चुका था। क्षेत्रीय लेखपाल कृष्ण मुरारी पांडेय ने घटना स्थल का दौरा किया और रिपोर्ट कासिमाबाद तहसील को सौंपी।

दूसरी घटना: बेलसंडी चट्टी के जलालपुर गांव में स्थित अमित ट्रेडिंग कंपनी में देर रात शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। इस घटना में कंपनी में रखे बिजली उपकरण, कूलर के बाडी पार्ट्स, फाइबर के ब्लेंड, प्लास्टिक के पर्दे, और डाई पैटर्न जैसे महंगे सामान जलकर राख हो गए। दुकानदार जवाहरलाल यादव ने बताया कि आग में करीब 9 लाख रुपये का सामान जल गया। हालांकि, ग्रामीणों और कारखाने में काम कर रहे मजदूरों ने आग पर काबू पा लिया, इससे पहले ही पुलिस और फायर ब्रिगेड भी मौके पर पहुंच गई थी।

कासिमाबाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगने की वजह का पता लगाने की कोशिश कर रही है। स्थानीय प्रशासन ने प्रभावित परिवारों और दुकानदार की मदद के लिए राहत कार्य शुरू करने का आश्वासन दिया है।

इन घटनाओं ने क्षेत्र में भय का माहौल पैदा कर दिया है और स्थानीय लोग सुरक्षा उपायों को सख्त करने की मांग कर रहे हैं।


The post गाजीपुर में आग की घटनाओं में लाखों का सामान जलकर राख appeared first on Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper.

]]>