हमारी सरकार का 1 करोड़ युवाओं को रोजगार देने का लक्ष्य है : अनुप्रिया Archives - Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper https://vishwavarta.com/tag/हमारी-सरकार-का-1-करोड़-युवाओ National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal Sun, 04 Dec 2016 12:31:06 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.1 https://vishwavarta.com/wp-content/uploads/2023/08/Vishwavarta-Logo-150x150.png हमारी सरकार का 1 करोड़ युवाओं को रोजगार देने का लक्ष्य है : अनुप्रिया Archives - Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper https://vishwavarta.com/tag/हमारी-सरकार-का-1-करोड़-युवाओ 32 32 हमारी सरकार का 1 करोड़ युवाओं को रोजगार देने का लक्ष्य है : अनुप्रिया https://vishwavarta.com/our-government-has-a-target-of-providing-1-million-youth-employment-anupriya/74734 Sun, 04 Dec 2016 12:31:06 +0000 http://www.vishwavarta.com/?p=74734 मिर्जापुर। प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत एक करोड नौजवानों को प्रशिक्षित कर उन्हें रोजगार देने का लक्ष्य केन्द्र सरकार निर्धारित किया गया है।  केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने रविवार को भरूहना स्थित अपने कैम्प कार्यालय में पत्रकार वार्ता में बताया कि भारत को विश्व की कौशल राजधानी बनाने के लिए …

The post हमारी सरकार का 1 करोड़ युवाओं को रोजगार देने का लक्ष्य है : अनुप्रिया appeared first on Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper.

]]>
%e0%a4%82%e0%a4%a6%e0%a4%a8मिर्जापुर। प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत एक करोड नौजवानों को प्रशिक्षित कर उन्हें रोजगार देने का लक्ष्य केन्द्र सरकार निर्धारित किया गया है। 

केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने रविवार को भरूहना स्थित अपने कैम्प कार्यालय में पत्रकार वार्ता में बताया कि भारत को विश्व की

कौशल राजधानी बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोेदी ने देश में कौशल विकास योजना की शुरुआत 2015 में की और 2016 से 20 तक के लिए केन्द्रीय मंत्रिमंडल द्वारा इस योजना के लिए 12 हजार करोड रूपये का प्रावधान किया गया।

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत प्रदेश के नौजवानों को प्रशिक्षण एवं रोजगार के लिए उत्तर प्रदेश के 19 जनपदों में रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है जिसके तहत मिर्जापुर में पांच व छह दिसम्बर को नगर के महुवरिया स्थित राजकीय इन्टर कालेज के प्रांगण में रोजगार मेला लगाया जायेगा।

मेले में 21 कम्पनियां हिस्सा लेंगी। इन बीस कंपनियों में एक कम्पनी इंडिया स्किल्ड भी है, जो अकेले 29 कंपनियों के लिये अभ्यर्थियों का चयन करेगी। प्रथम बार जनपद में लगाये जा रहे इस रोजगार मेले में लगभग दो हजार अभ्यर्थियों की नियुक्ति की जायेगी।

केन्द्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने जनपद के नवयुवकों से अपील करते हुए कहा कि नौजवानों को रोजगार मुहैया कराने की यह पहली कोशिश है। आगे भी इस प्रकार के आयोजन होते रहेंगे। चुने गये अभ्यर्थियों को छह जनवरी तक नियुक्ति पत्र प्राप्त हो जायेंगे।

The post हमारी सरकार का 1 करोड़ युवाओं को रोजगार देने का लक्ष्य है : अनुप्रिया appeared first on Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper.

]]>