हमारी सरकार रेलवे के जरिए आम लोगों में बदलाव लाएगी: पीएम मादी Archives - Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper https://vishwavarta.com/tag/हमारी-सरकार-रेलवे-के-जरिए National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal Mon, 09 Jan 2017 19:56:34 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.1 https://vishwavarta.com/wp-content/uploads/2023/08/Vishwavarta-Logo-150x150.png हमारी सरकार रेलवे के जरिए आम लोगों में बदलाव लाएगी: पीएम मादी Archives - Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper https://vishwavarta.com/tag/हमारी-सरकार-रेलवे-के-जरिए 32 32 हमारी सरकार रेलवे के जरिए आम लोगों में बदलाव लाएगी: पीएम मादी https://vishwavarta.com/our-government-through-the-railway-in-general-people-will-change-pm-media/79680 Mon, 09 Jan 2017 14:56:30 +0000 http://www.vishwavarta.com/?p=79680 गांधीनगर। गांधीनगर रेलवे स्टेशन के पुनर्निर्माण कार्य के भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल होने आए पीएम मोदी ने कहा कि उनकी सरकार रेलवे के जरिए आम लोगों की जिंदगी में बदलाव लाने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि रेलवे की गति बढ़ाने के लिए मिशन मोड पर काम किया जा रहा है। कार्यक्रम …

The post हमारी सरकार रेलवे के जरिए आम लोगों में बदलाव लाएगी: पीएम मादी appeared first on Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper.

]]>
pmगांधीनगर। गांधीनगर रेलवे स्टेशन के पुनर्निर्माण कार्य के भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल होने आए पीएम मोदी ने कहा कि उनकी सरकार रेलवे के जरिए आम लोगों की जिंदगी में बदलाव लाने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि रेलवे की गति बढ़ाने के लिए मिशन मोड पर काम किया जा रहा है।

कार्यक्रम में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, ‘पिछली सरकारों ने रेलवे को उसके नसीब पर छोड़ दिया था। एक समय में रेल मंत्रालय, सरकार बनाने के लिए रेवड़ी बांटने के काम आता था।

इस सरकार ने रेलवे को प्राथमिकता दी है। रेलवे का विस्तार हो, विकास हो और रेलवे आधुनिक बने। पिछले ढाई साल के रेलवे के कामकाज को देखिए, पहले की तुलना में बजट दोगुना कर दिया गया है।’

रेलवे में सुधार के लिए उठाए जा रहे कदमों का जिक्र करते हुए मोदी ने कहा कि आजाद हिंदुस्तान में सबसे बड़ा एफडीआई रेलवे में आया है। उन्होंने कहा, ‘रेलवे में आधुनिकिकरण और सफाई से लेकर हर चीज पर काम किया जा रहा है, बहुत बड़ा खर्च आया है।

अभी लाभ न दिखे, लेकिन लंबे समय में यह बहुत लाभदायक होगा। रेल की गति बढ़ाने के लिए मिशन मोड में काम चल रहा है। रेल यात्राओं के दौरान यात्रियों की सुरक्षा पर भी काम हो रहा है।’

 

The post हमारी सरकार रेलवे के जरिए आम लोगों में बदलाव लाएगी: पीएम मादी appeared first on Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper.

]]>