हिट एंड रन: पहले हाईवे पर मारी टक्कर Archives - Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper https://vishwavarta.com/tag/हिट-एंड-रन-पहले-हाईवे-पर-मा National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal Wed, 21 Sep 2016 07:54:46 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.1 https://vishwavarta.com/wp-content/uploads/2023/08/Vishwavarta-Logo-150x150.png हिट एंड रन: पहले हाईवे पर मारी टक्कर Archives - Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper https://vishwavarta.com/tag/हिट-एंड-रन-पहले-हाईवे-पर-मा 32 32 हिट एंड रन: पहले हाईवे पर मारी टक्कर, फिर शव को 3km तक लेकर भागता रहा चालक https://vishwavarta.com/%e0%a4%b9%e0%a4%bf%e0%a4%9f-%e0%a4%8f%e0%a4%82%e0%a4%a1-%e0%a4%b0%e0%a4%a8-%e0%a4%aa%e0%a4%b9%e0%a4%b2%e0%a5%87-%e0%a4%b9%e0%a4%be%e0%a4%88%e0%a4%b5%e0%a5%87-%e0%a4%aa%e0%a4%b0-%e0%a4%ae%e0%a4%be/65027 Wed, 21 Sep 2016 07:54:46 +0000 http://www.vishwavarta.com/?p=65027 महबूबनगर । हैदराबाद-बेंगलुरु नेशनल हाईवे पर एक तेज रफ़्तार कार ने इंसानियत की सारी हदों को पार करते हुए पहले तो मजदूर को जोरदार टक्कर मारी, उसके बाद उसके शव को 3 किलोमीटर तक लेकर स्पीड में भागता रहा। जोरदार टक्कर से मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई। जिसके बाद स्थानीय लोगों और …

The post हिट एंड रन: पहले हाईवे पर मारी टक्कर, फिर शव को 3km तक लेकर भागता रहा चालक appeared first on Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper.

]]>
imagesमहबूबनगर । हैदराबाद-बेंगलुरु नेशनल हाईवे पर एक तेज रफ़्तार कार ने इंसानियत की सारी हदों को पार करते हुए पहले तो मजदूर को जोरदार टक्कर मारी, उसके बाद उसके शव को 3 किलोमीटर तक लेकर स्पीड में भागता रहा। जोरदार टक्कर से मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई। जिसके बाद स्थानीय लोगों और हाईवे पुलिस ने कार का पीछा कर किया पर हत्यारा कार ड्राइवर भागने में कामयाब रहा।

 यह था पूरा मामला –

यह हादसा हैदराबाद-बेंगलुरु नेशनल हाईवे पर सोमवार को करीब रात 10 बजे हुआ। पुलिस के मुताबिक निम्मागाड्डबावी गांव का रहने वाला 35 साल का श्रीनिवासुलु बस स्टॉप पर जाने के लिए रोड क्रॉस कर ही रहा था कि कुर्नूल से बहुत स्पीड में आ रही  AP-28CK-8477 नंबर की कार ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। जिसके बाद श्रीनिवासुलु हवा में उछलकर कार की छत पर जा गिरा। ड्राइवर ने कार को रोकने की बजाए स्पीड बढ़ा दी। तभी मौके पर उपस्थित बाइक सवार दो लड़कों ने इस घटना की जानकारी हाईवे पुलिस को दी और कार का 3 किमी तक पीछा किया। पुलिस ने बिना समय गवाए हत्यारे कार चालक की कार को रोकने में सफल रहे। इसके बावजूद कार चालक अँधेरे का फायदा उठाते हुए फरार होने में कामयाब। पुलिस को छान-बीन के दौरान पता चला की यह कार हैदराबाद के कुलकाटपल्ली में बायोमेट्रिक इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरिंग यूनिट के मालिक की है। इनका राम राजशेखर बताया जा रहा है। पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि राजशेखर खुद कार को चला रहे थे या नहीं।

 

The post हिट एंड रन: पहले हाईवे पर मारी टक्कर, फिर शव को 3km तक लेकर भागता रहा चालक appeared first on Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper.

]]>