26 की मौत Archives - Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper https://vishwavarta.com/tag/26-की-मौत National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal Thu, 03 Jan 2019 07:31:28 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.1 https://vishwavarta.com/wp-content/uploads/2023/08/Vishwavarta-Logo-150x150.png 26 की मौत Archives - Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper https://vishwavarta.com/tag/26-की-मौत 32 32 रूस: विस्फोट के 72 घंटे बाद जिंदा निकला 10 महीने का बच्चा, 26 की मौत https://vishwavarta.com/%e0%a4%b0%e0%a5%82%e0%a4%b8-%e0%a4%b5%e0%a4%bf%e0%a4%b8%e0%a5%8d%e0%a4%ab%e0%a5%8b%e0%a4%9f-%e0%a4%95%e0%a5%87-72-%e0%a4%98%e0%a4%82%e0%a4%9f%e0%a5%87-%e0%a4%ac%e0%a4%be%e0%a4%a6-%e0%a4%9c%e0%a4%bf/102590 Thu, 03 Jan 2019 07:31:28 +0000 http://vishwavarta.com/?p=102590  रूस की एक गगनचुंबी इमारत में नववर्ष की पूर्व संध्या पर हुए गैस विस्फोट में मरने वालों की संख्या 26 हो गई है. उरल पहाड़ियों में स्थित मैगनितोगोर्स्क शहर में इमारत में विस्फोट के बाद से 15 लोग अब भी लापता हैं.  कठिन परिस्थितियों में काम कर रहे हैं बचावकर्ता स्थानीय अधिकारियों ने बुधवार को बताया …

The post रूस: विस्फोट के 72 घंटे बाद जिंदा निकला 10 महीने का बच्चा, 26 की मौत appeared first on Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper.

]]>
 रूस की एक गगनचुंबी इमारत में नववर्ष की पूर्व संध्या पर हुए गैस विस्फोट में मरने वालों की संख्या 26 हो गई है. उरल पहाड़ियों में स्थित मैगनितोगोर्स्क शहर में इमारत में विस्फोट के बाद से 15 लोग अब भी लापता हैं. 

कठिन परिस्थितियों में काम कर रहे हैं बचावकर्ता
स्थानीय अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि कड़ाके की ठंड (शून्य से करीब 27 डिग्री सेल्सियस नीचे तापमान) के बावजूद बचावकर्ता मलबे से शवों को निकाल रहे हैं. उन्होंने बताया कि भवन क्षतिग्रस्त होने के करीब 36 घंटे बाद मलबे से जिंदा निकाले गए 10 महीने के बच्चे को उसकी मां से मिलाया गया. हालांकि और लोगों के जिंदा बचे होने की संभावना कम हो गई है.

अधिकारियों ने निकाले 26 शव
आपात स्थिति से संबंधित मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि साढ़े चार बजे तक 26 शव निकाले गए जिनमें तीन बच्चे भी शामिल हैं. इससे पहले दो बच्चों समेत छह लोगों को बचाया गया था.

विस्फोट की खबरों को रूस ने किया खारिज
ब्रिटिश मीडिया द गार्डियन में छपी एक ख़बर के मुताबिक रूस ने उन बातों से इनकार किया है जिनमें ये जानकारी सामने आई थी कि बिल्डिंग में विस्फोटक मिला है. नए साल के पहले हुए धमके में इस बिल्डिंग का एक हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. लेकिन आवासीय बिल्डिंग में धमके के कारणों में विस्फोटक की बात को रूस ने सिरे से ख़ारिज कर दिया है. हालांकि, रूस का कहना है कि वो सभी संभावित कारणों की जांच कर रहे हैं.

The post रूस: विस्फोट के 72 घंटे बाद जिंदा निकला 10 महीने का बच्चा, 26 की मौत appeared first on Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper.

]]>
26 की मौत, 15 दिन में 5वीं वारदात, ब्राजील की जेल में कैदियों ने एक-दूसरे के सिर काटे https://vishwavarta.com/26-%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%ae%e0%a5%8c%e0%a4%a4-15-%e0%a4%a6%e0%a4%bf%e0%a4%a8-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-5%e0%a4%b5%e0%a5%80%e0%a4%82-%e0%a4%b5%e0%a4%be%e0%a4%b0%e0%a4%a6%e0%a4%be%e0%a4%a4/80595 Mon, 16 Jan 2017 05:42:21 +0000 http://www.vishwavarta.com/?p=80595 नटाल. ब्राजील की जेल में कैदियों के दो गुटों के बीच हुई मारपीट में 26 लोगों की मौत हो गई। दोनों गुट ड्रग गैंग से ताल्लुक रखते थे। ज्यादातर के सिर काटे गए। बता दें कि 15 दिनों में ब्राजील में मारपीट की 5 बड़ी घटनाएं हो चुकी हैं। इनमें करीब 100 कैदियों की मौत …

The post 26 की मौत, 15 दिन में 5वीं वारदात, ब्राजील की जेल में कैदियों ने एक-दूसरे के सिर काटे appeared first on Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper.

]]>
नटाल. ब्राजील की जेल में कैदियों के दो गुटों के बीच हुई मारपीट में 26 लोगों की मौत हो गई। दोनों गुट ड्रग गैंग से ताल्लुक रखते थे। ज्यादातर के सिर काटे गए। बता दें कि 15 दिनों में ब्राजील में मारपीट की 5 बड़ी घटनाएं हो चुकी हैं। इनमें करीब 100 कैदियों की मौत हो चुकी है। रात में हिंसक हो गए कैदी…Brazil-Riot-620 26 की मौत, 15 दिन में 5वीं वारदात, ब्राजील की जेल में कैदियों ने एक-दूसरे के सिर काटेx413

सीरिया में IES के हमलों में 30 लोगों की मौत: पर्यवेक्षक

– सरकार के स्पोक्सपर्सन जुलिस्का अजेवडो ने बताया कि रियो ग्रेंदे दो नोर्ते राज्य की एल्काकज जेल में शनिवार शाम कैदियों के दो गुटों के बीच हाथापाई हुई।

– रात को इस मामले ने और तूल पकड़ लिया। पब्लिक सेफ्टी मैनेजर कैयो बेजेरा ने रविवार को बताया कि इस मारपीट में 26 कैदियों की मौत हो गई। कुछ के सिर काट दिए गए।
– कैदियों की बॉडी और बॉडी पार्ट्स देखकर पहले करीब 30 मौतों का अनुमान लगाया गया था।
– रात को कुछ पुलिस वालों ने जेल में जाने की कोशिश की तो कैदियों ने उन पर भी हमला बोल दिया।
– घटना के करीब 14 घंटे बाद सुबह सिक्युरिटी फोर्स जेल में दाखिल हो सकी तब हालात काबू हुए।
– बता दें कि कुछ दिन पहले ही ब्राजील के प्रेसिडेंट मिशेल टेमर और कानून मंत्री एलेक्जेंडर डी मोरेस ने जेल सुधार की नई योजना बनाने का एलान किया है।
 
कैदियों का ताल्लुक ड्रग गैंग से
– जेल ऑफिसर्स के मुताबिक ड्रग गैंग से जुड़े कैदियों के दो गुटों में मारपीट हुई है। ये अलग-अलग जेलों से यहां आए थे।
– एक कैदी की बहन एद्रियाना फेलिज ने कहा, “जेल डायरेक्टर मजबूर नजर आ रहे थे। मारपीट बढ़ने पर वे कह रहे थे कुछ नहीं कर सकते।’
 
2017 में कब-कब भड़की हिंसा?
– 2 जनवरी को मनाउस में अनिसियो जेल में हिंसा भड़की, 56 कैदी और 4 जेल अफसरों की जान गई। अफसरों के मुताबिक, जेल में ड्रग्स के कारोबार पर कब्जे को लेकर दंगा शुरू हुआ था।
– 6 जनवरी को रोरेमा में भी जेल में दंगे हुए थे, जिसमें 33 कैदियों की मौत हो गई थी। दो दिन बाद 8 तारीख को मनाउस की जेल में दंगा भड़कने से 4 कैदियों की जान चली गई।
– 10 जनवरी को बोआ विस्टा की जेल में कैदियों के बीच हिंसा हुई थी, जिसमें 30 की मौत हो गई थी और दर्जनों जख्मी हुए थे।
 
दुनिया की सबसे खराब जेलें
– ब्राजील की तकरीबन सभी जेलों को दुनिया में सबसे खराब जेलों में गिना जाता है। यहां की हर जेल में कैपेसिटी के कई गुना कैदी रखे जाते हैं।
– इनमें से ज्यादातर ड्रग माफिया और ड्रग एडिक्ट होते हैं। यहां जेलों में भी दंगे होना कोई नई बात नहीं। यहां, इस तरह की घटनाएं होती रहती हैं।
– 1992 में साउ पाउलो की जेल में दंगा हुआ था। इसमें 111 कैदी मारे गए थे।
– एक रिपोर्ट के मुताबिक, कैदियों की सबसे ज्यादा संख्या के मामले में ब्राजील दुनिया का चौथा देश है। यहां 6 लाख 22 हजार लोग सजा काट रहे हैं।
दूसरी जेल से 28 कैदी फरार
– ब्राजील में पराना राजय के क्यूरिटिबा जेल में हुई एक अलग घटना में 28 कैदी फरार हो गए।
– कैदियों ने फरार होने से पहले जेल की दीवार धमाके के साथ उड़ा दी थी और पुलिस पर फायरिंग कर दी।

The post 26 की मौत, 15 दिन में 5वीं वारदात, ब्राजील की जेल में कैदियों ने एक-दूसरे के सिर काटे appeared first on Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper.

]]>