26 लोगों की मौत Archives - Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper https://vishwavarta.com/tag/26-लोगों-की-मौत National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal Tue, 22 Jan 2019 06:24:00 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.1 https://vishwavarta.com/wp-content/uploads/2023/08/Vishwavarta-Logo-150x150.png 26 लोगों की मौत Archives - Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper https://vishwavarta.com/tag/26-लोगों-की-मौत 32 32 बलूचिस्तानः ट्रक-बस में जोरदार भिड़ंत, 26 लोगों की मौत, 16 घायल https://vishwavarta.com/%e0%a4%ac%e0%a4%b2%e0%a5%82%e0%a4%9a%e0%a4%bf%e0%a4%b8%e0%a5%8d%e0%a4%a4%e0%a4%be%e0%a4%a8%e0%a4%83-%e0%a4%9f%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a4%95-%e0%a4%ac%e0%a4%b8-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%9c/103860 Tue, 22 Jan 2019 06:24:00 +0000 http://vishwavarta.com/?p=103860 पाकिस्तान के बलूचिस्तान में तेल से लदे ट्रक और एक बस के टकराने से हादसे में 26 लोगों की मौत हो गई और 16 लोग घायल हो गए. पुलिस ने मंगलवार को बताया कि हब के पास लसबेला जिले में यह हादसा हुआ है. पुलिस ने आगे बताया कि यह घटना सामने से आ रहे ट्रक …

The post बलूचिस्तानः ट्रक-बस में जोरदार भिड़ंत, 26 लोगों की मौत, 16 घायल appeared first on Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper.

]]>
पाकिस्तान के बलूचिस्तान में तेल से लदे ट्रक और एक बस के टकराने से हादसे में 26 लोगों की मौत हो गई और 16 लोग घायल हो गए. पुलिस ने मंगलवार को बताया कि हब के पास लसबेला जिले में यह हादसा हुआ है. पुलिस ने आगे बताया कि यह घटना सामने से आ रहे ट्रक के बस को टकराने से हुआ है. कराची से पंजगुर जा रही बस में 40 लोग सवार थे. एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ”ट्रक में ईरानी ईंधन होने के कारण हादसे के बाद वहां भीषण आग लग गई. जिससे बस में कुछ यात्री फंस गए.”

उन्होंने आगे बताया कि , ” आग लगने के बाद यात्री जान बचाने के लिए बस से कूदने लगे, लेकिन जल्दबाजी के कारण कई लोग अंदर ही रह गए. जिसके चलते हादसे में जो लोग बच सकते थे वह भी अंदर फंसे होने के कारण जान नहीं बचा सके.” अधिकारी ने बताया कि घटनास्थल के बाद मौके पर पहुंची टीम ने 26 शव बरामद कर लिए हैं. वहीं कई घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.”

लसबेला के उपायुक्त शब्बीर मेंगल ने कहा, ”सभी की मौत आग की चपेट में आने से हुई है.” उन्होंने बताया कि घायल हुए 16 लोगों में से छह की हालत गंभीर है. ‘ईदी फाउंडेशन’ के एक बचाव अधिकारी ने बताया कि सुविधाओं और एंबुलेंसों की कमी के कारण घायलों को कराची ले जाने में काफी समय लग रहा है. उन्होंने बताया कि अधिकतर शव इतनी बुरी तरह जल गए हैं कि उनकी पहचान कर पाना भी मुश्किल है.

The post बलूचिस्तानः ट्रक-बस में जोरदार भिड़ंत, 26 लोगों की मौत, 16 घायल appeared first on Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper.

]]>
अफगानिस्तान: ईद के जश्न के बीच कार बम से हमला, 26 लोगों की मौत https://vishwavarta.com/%e0%a4%85%e0%a4%ab%e0%a4%97%e0%a4%be%e0%a4%a8%e0%a4%bf%e0%a4%b8%e0%a5%8d%e0%a4%a4%e0%a4%be%e0%a4%a8-%e0%a4%88%e0%a4%a6-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%9c%e0%a4%b6%e0%a5%8d%e0%a4%a8-%e0%a4%95%e0%a5%87/91011 Sun, 17 Jun 2018 08:32:29 +0000 http://www.vishwavarta.com/?p=91011 अफगानिस्तान में नांगरहार प्रांत के कस्बे में शनिवार को हुए कार बम विस्फोट में 26 लोग मारे गए। लोग ईद के मौके पर एकत्रित हुए थे, तभी यह हमला हुआ। मौके पर मौजूद लोगों में बड़ी संख्या में तालिबान और सुरक्षा बलों के जवान थे। ईद के मौके पर तालिबान ने संघर्षविराम का एलान कर …

The post अफगानिस्तान: ईद के जश्न के बीच कार बम से हमला, 26 लोगों की मौत appeared first on Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper.

]]>
अफगानिस्तान में नांगरहार प्रांत के कस्बे में शनिवार को हुए कार बम विस्फोट में 26 लोग मारे गए। लोग ईद के मौके पर एकत्रित हुए थे, तभी यह हमला हुआ। मौके पर मौजूद लोगों में बड़ी संख्या में तालिबान और सुरक्षा बलों के जवान थे। ईद के मौके पर तालिबान ने संघर्षविराम का एलान कर रखा है। हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन आइएस ने ली है।अफगानिस्तान में नांगरहार प्रांत के कस्बे में शनिवार को हुए कार बम विस्फोट में 26 लोग मारे गए। लोग ईद के मौके पर एकत्रित हुए थे, तभी यह हमला हुआ। मौके पर मौजूद लोगों में बड़ी संख्या में तालिबान और सुरक्षा बलों के जवान थे। ईद के मौके पर तालिबान ने संघर्षविराम का एलान कर रखा है। हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन आइएस ने ली है। ईद के मौके पर शनिवार को बड़ी संख्या में हथियार विहीन तालिबान काबुल और अन्य शहरों में एकत्रित हुए और सुरक्षा बलों के जवानों से गले मिले, उनके साथ सेल्फी ली। झंडा लिए तालिबान की फोटो लेने के लिए सड़क पर आए आमजनों के कारण काबुल के दक्षिण और दक्षिण-पूर्वी द्वारों पर जाम की स्थिति पैदा हो गई। लेकिन कुछ प्रांतों में तालिबान और अन्य संगठनों के लड़ाके राइफल, रॉकेट लांचर, ग्रेनेड इत्यादि लेकर नमाज स्थल पर आए। नांगरहार प्रांत के गवर्नर के प्रवक्ता अताउल्ला खोगयानी के अनुसार गाजी अमीनुल्ला खान कस्बे में कार बम हमले में 26 लोग मारे गए हैं। यह कस्बा तोरखम-जलालाबाद रोड के किनारे स्थित है।  सरकार ने संघर्षविराम बढ़ाया अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने तालिबान के साथ संघर्षविराम को बढ़ाने का एलान किया है, तालिबान की ओर से प्रतिक्रिया का इंतजार है। अमेरिका ने शांति प्रक्रिया का समर्थन करने की घोषणा की है। तालिबान ने फिलहाल तीन दिन के लिए संघर्षविराम की घोषणा की है।
ईद के मौके पर शनिवार को बड़ी संख्या में हथियार विहीन तालिबान काबुल और अन्य शहरों में एकत्रित हुए और सुरक्षा बलों के जवानों से गले मिले, उनके साथ सेल्फी ली। झंडा लिए तालिबान की फोटो लेने के लिए सड़क पर आए आमजनों के कारण काबुल के दक्षिण और दक्षिण-पूर्वी द्वारों पर जाम की स्थिति पैदा हो गई। लेकिन कुछ प्रांतों में तालिबान और अन्य संगठनों के लड़ाके राइफल, रॉकेट लांचर, ग्रेनेड इत्यादि लेकर नमाज स्थल पर आए। नांगरहार प्रांत के गवर्नर के प्रवक्ता अताउल्ला खोगयानी के अनुसार गाजी अमीनुल्ला खान कस्बे में कार बम हमले में 26 लोग मारे गए हैं। यह कस्बा तोरखम-जलालाबाद रोड के किनारे स्थित है।

सरकार ने संघर्षविराम बढ़ाया
अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने तालिबान के साथ संघर्षविराम को बढ़ाने का एलान किया है, तालिबान की ओर से प्रतिक्रिया का इंतजार है। अमेरिका ने शांति प्रक्रिया का समर्थन करने की घोषणा की है। तालिबान ने फिलहाल तीन दिन के लिए संघर्षविराम की घोषणा की है।

The post अफगानिस्तान: ईद के जश्न के बीच कार बम से हमला, 26 लोगों की मौत appeared first on Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper.

]]>