Air Force Strike Archives - Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper https://vishwavarta.com/tag/air-force-strike National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal Wed, 07 May 2025 02:56:13 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.1 https://vishwavarta.com/wp-content/uploads/2023/08/Vishwavarta-Logo-150x150.png Air Force Strike Archives - Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper https://vishwavarta.com/tag/air-force-strike 32 32 PoK में एयर स्ट्राइक के बाद बढ़ा तनाव, पाकिस्तान में हाई अलर्ट https://vishwavarta.com/operation-sindoor-air-strike/119305 Wed, 07 May 2025 02:56:10 +0000 https://vishwavarta.com/?p=119305 भारत ने हाल ही में ऑपरेशन सिंदूर एयर स्ट्राइक के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में आतंकियों के ठिकानों पर सटीक हमला किया। यह कार्रवाई जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में भारतीय जवानों पर हुए हमले के जवाब में की गई, जिसमें कई जवान शहीद हुए थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस पूरे ऑपरेशन की …

The post PoK में एयर स्ट्राइक के बाद बढ़ा तनाव, पाकिस्तान में हाई अलर्ट appeared first on Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper.

]]>
भारत ने हाल ही में ऑपरेशन सिंदूर एयर स्ट्राइक के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में आतंकियों के ठिकानों पर सटीक हमला किया। यह कार्रवाई जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में भारतीय जवानों पर हुए हमले के जवाब में की गई, जिसमें कई जवान शहीद हुए थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस पूरे ऑपरेशन की निगरानी स्वयं की, जबकि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सेना प्रमुखों के साथ उच्चस्तरीय बैठक की।

भारतीय वायुसेना ने इस ऑपरेशन में बालाकोट, चकोठी और मुजफ्फराबाद स्थित जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों को निशाना बनाया। रिपोर्ट्स के अनुसार, इस हमले में लगभग 350 आतंकवादी मारे गए। भारत ने स्पष्ट किया है कि यह ‘नॉन-मिलिट्री एक्शन’ था और इसमें केवल आतंकी ठिकानों को ही टारगेट किया गया, आम नागरिकों को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया गया।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सख्त रुख अपनाते हुए कहा कि जो भी भारत की शांति भंग करेगा, उसे करारा जवाब मिलेगा। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यदि कोई आतंकी पाकिस्तान में छिपा है, तो भारत वहां जाकर भी कार्रवाई करने में संकोच नहीं करेगा।

ऑपरेशन सिंदूर एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान ने सीमा क्षेत्रों में हाई अलर्ट घोषित कर दिया है और अपनी सुरक्षा इकाइयों को सतर्क कर दिया है। वहीं भारत ने भी अपनी सीमाओं पर निगरानी बढ़ा दी है और वायुसेना को हाई अलर्ट पर रखा गया है।

इस कार्रवाई के बाद अंतरराष्ट्रीय मंच पर विभिन्न प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं। अमेरिका ने पाकिस्तान से आतंकवादी संगठनों के खिलाफ ठोस कार्रवाई की मांग की है, जबकि अन्य देशों ने भारत से संयम बरतने की अपील की है।

The post PoK में एयर स्ट्राइक के बाद बढ़ा तनाव, पाकिस्तान में हाई अलर्ट appeared first on Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper.

]]>