Alok Prasad SDM Archives - Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper https://vishwavarta.com/tag/alok-prasad-sdm National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal Mon, 18 Nov 2024 10:46:40 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.1 https://vishwavarta.com/wp-content/uploads/2023/08/Vishwavarta-Logo-150x150.png Alok Prasad SDM Archives - Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper https://vishwavarta.com/tag/alok-prasad-sdm 32 32 बहराइच: अवैध अतिक्रमण कर बनी दुकानों पर चला बुलडोजर https://vishwavarta.com/bahraich-bulldozer-runs-on-shops-built-by-illegal-encroachment/112240 Mon, 18 Nov 2024 10:46:39 +0000 https://vishwavarta.com/?p=112240 “बहराइच के कैसरगंज बाजार में प्रशासन ने अवैध अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए नाले पर बनी दुकानों को हटवाया। इस कार्रवाई में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट आलोक प्रसाद और तहसीलदार अभय राज पांडे की अगुवाई में बुलडोजर चलाया गया।” बहराइच: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के कैसरगंज में सोमवार को नगर पंचायत और तहसील प्रशासन …

The post बहराइच: अवैध अतिक्रमण कर बनी दुकानों पर चला बुलडोजर appeared first on Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper.

]]>
“बहराइच के कैसरगंज बाजार में प्रशासन ने अवैध अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए नाले पर बनी दुकानों को हटवाया। इस कार्रवाई में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट आलोक प्रसाद और तहसीलदार अभय राज पांडे की अगुवाई में बुलडोजर चलाया गया।”


बहराइच: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के कैसरगंज में सोमवार को नगर पंचायत और तहसील प्रशासन ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध अतिक्रमण को हटाया। इस अभियान के तहत नाले पर बनी दुकानों और अन्य अवैध संरचनाओं को ध्वस्त किया गया।

अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई का नेतृत्व:

कैसरगंज बाजार में यह कार्रवाई ज्वाइंट मजिस्ट्रेट आलोक प्रसाद, एसडीएम कैसरगंज, तहसीलदार अभय राज पांडे और नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी के नेतृत्व में की गई। इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल तैनात था ताकि किसी भी तरह की अव्यवस्था से बचा जा सके।

ज्वाइंट मजिस्ट्रेट आलोक प्रसाद ने बताया कि कैसरगंज के मुख्य बाजार में अवैध अतिक्रमण की वजह से आम जनता को आने-जाने में काफी कठिनाई हो रही थी। दुकानदारों द्वारा नाले पर कब्जा कर लिया गया था, जिससे बाजार में रास्ते संकरे हो गए थे और यातायात प्रभावित हो रहा था। उन्होंने कहा कि इस कार्रवाई का उद्देश्य बाजार में आवागमन को सुचारू और व्यवस्थित करना है, ताकि आम जनता को कोई परेशानी न हो।

कैसरगंज बाजार में अवैध अतिक्रमण की स्थिति:

नाले पर बनी दुकानों और अन्य अवैध निर्माणों के कारण कैसरगंज बाजार में लोग अक्सर दुर्घटनाओं का शिकार हो रहे थे। कई बार दुकानदारों के द्वारा सड़क पर कब्जा करने के कारण पैदल चलने वाले लोगों को भी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था। अब प्रशासन ने इन अवैध अतिक्रमणों को हटाकर रास्ते को खोल दिया है।

अधिकारियों की उपस्थिति:

इस अभियान में तहसीलदार अभय राज पांडे, ईओ नगर पंचायत कैसरगंज, कोतवाल हरेंद्र कुमार मिश्रा, और तहसील प्रशासन के अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे। नगर पंचायत के कर्मचारियों ने भी इस अभियान में प्रशासन का साथ दिया।

आगे की योजना:

ज्वाइंट मजिस्ट्रेट आलोक प्रसाद ने कहा कि यह कार्रवाई सिर्फ पहली चरण की थी और आगामी दिनों में कैसरगंज में अन्य क्षेत्रों में भी अवैध अतिक्रमण के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने स्थानीय दुकानदारों से अपील की कि वे सरकारी नियमों का पालन करें और बाजार में अव्यवस्था ना फैलने दें।

शांति और व्यवस्था की स्थापना:

कैसरगंज बाजार में इस कार्रवाई के बाद स्थिति में सुधार की उम्मीद जताई जा रही है। प्रशासन ने सुनिश्चित किया है कि अब बाजार में सड़कें साफ और व्यवस्थित रहेंगी, जिससे स्थानीय जनता और व्यापारियों दोनों को सुविधा होगी।


The post बहराइच: अवैध अतिक्रमण कर बनी दुकानों पर चला बुलडोजर appeared first on Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper.

]]>