Amethi: Hold on to gauriganj 115 turtles packed in sacks Archives - Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper https://vishwavarta.com/tag/amethi-hold-on-to-gauriganj-115-turtles-packed-in-sacks National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal Wed, 11 Jan 2017 15:11:18 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.1 https://vishwavarta.com/wp-content/uploads/2023/08/Vishwavarta-Logo-150x150.png Amethi: Hold on to gauriganj 115 turtles packed in sacks Archives - Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper https://vishwavarta.com/tag/amethi-hold-on-to-gauriganj-115-turtles-packed-in-sacks 32 32 उन्नाव में पुराने बंद नोटों की कतरन से भरी मिली बोरी https://vishwavarta.com/amethi-hold-on-to-gauriganj-115-turtles-packed-in-sacks-probe-ordered-2/80033 Wed, 11 Jan 2017 15:11:18 +0000 http://www.vishwavarta.com/?p=80033 उन्नाव। नोटबंदी के बाद से देशभर में 500 और 1000 रुपये की चलन से बाहर हो चुके नोट कतरन से भरी बोरी बरामद हुए हैं।   इस बार न तो नोटों को जलाया गया और न ही गंगा में बहाया गया। इस बार नोटों की कतरन बोरी में मिली है। कोतवाली क्षेत्र के बिल्हौर मार्ग …

The post उन्नाव में पुराने बंद नोटों की कतरन से भरी मिली बोरी appeared first on Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper.

]]>
%e0%a5%80%e0%a5%80%e0%a5%80%e0%a4%95उन्नाव। नोटबंदी के बाद से देशभर में 500 और 1000 रुपये की चलन से बाहर हो चुके नोट कतरन से भरी बोरी बरामद हुए हैं।  

इस बार न तो नोटों को जलाया गया और न ही गंगा में बहाया गया। इस बार नोटों की कतरन बोरी में मिली है।

कोतवाली क्षेत्र के बिल्हौर मार्ग पर जमुनिहा बंगर के पास पूर्व बिधायक मस्तराम की हिंदुस्तान पेट्रोलियम पम्प के पास स्थित रोड के किनारे खंती में एक हजार, पांच सौ के नोटों के छोटे-छोटे बारीक टुकड़ों से भरी एक बोरी दिखाई पड़ी।

इसे देखने के लिए सैकड़ों लोगों की भीड़ जुटने लगी। हालांकि, इन नोटों की अनुमानित कीमत का अंदाजा नहीं लग सका।

सूचना पर कोतवाली प्रभारी भूपेंद्र सिंह राठी ने तत्काल क्षेत्रीय सब इंस्पेक्टर शिवाकांत त्रिपाठी और पुलिस बल को भेजकर बोरी कब्जे में लेकर कोतवाली में मंगवाई। 

पड़ोस में रहने वाले प्रत्यक्षदर्शी अनिल और विजय ने बताया कि वे सुबह टहलने के लिए निकले थे। लोगों का हुजूम लगा देखा तो वह पास में गए।

वहां का नजरा देखकर उनकी आंखें खुली रह गईं। नोटों को किसी मशीन में डालकर बारीक टुकड़े करके किसी तरह के भारी दबाव से गोलाकार और लंबे आकार में परिवर्तित किया गया था। ऐसा इसलिए किया गया था ताकि आसानी से पहचान न हो सके।

वहीं कोतवाली प्रभारी भूपेंद्र सिंह राठी ने बताया कि रिजर्व बैंक आॅफ इंडिया खराब हो चुके नोटों को नीलामी के जरिए दफ्ती आदि के कारोबारियों को सौंपता है। इसको प्रयोग बाद में दफ्ती बनाने में होता है। इस नोट की बोरी के बारे में आरबीआई को सूचित किया जा चुका है।

The post उन्नाव में पुराने बंद नोटों की कतरन से भरी मिली बोरी appeared first on Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper.

]]>
अमेठी: गौरीगंज में पकडें गये 115 बोरे में भरे कछुए, जांच के आदेश जारी https://vishwavarta.com/amethi-hold-on-to-gauriganj-115-turtles-packed-in-sacks-probe-ordered/80027 Wed, 11 Jan 2017 14:40:25 +0000 http://www.vishwavarta.com/?p=80027 रानीगंज। वन विभाग ने  मंगलवार की सुबह अमेठी में गौरीगंज के चतुरीपुर मऊ गांव में पकड़े गए 4.4 टन कछुओं को कोर्ट से आदेश प्राप्त कर नदियों में छोड़ने के निर्देश दिए हैं। साथ ही पकड़े गए कछुआ तस्करों के खिलाफ वन्यजीव संरक्षण के तहत कड़ी कार्रवाई करने आदेश दिये हैं। एसटीएफ लखनऊ की टीम …

The post अमेठी: गौरीगंज में पकडें गये 115 बोरे में भरे कछुए, जांच के आदेश जारी appeared first on Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper.

]]>
kkkरानीगंज। वन विभाग ने  मंगलवार की सुबह अमेठी में गौरीगंज के चतुरीपुर मऊ गांव में पकड़े गए 4.4 टन कछुओं को कोर्ट से आदेश प्राप्त कर नदियों में छोड़ने के निर्देश दिए हैं।

साथ ही पकड़े गए कछुआ तस्करों के खिलाफ वन्यजीव संरक्षण के तहत कड़ी कार्रवाई करने आदेश दिये हैं।

एसटीएफ लखनऊ की टीम ने गौरीगंज थाना क्षेत्र के गांव चतुरीपुर मऊ से एक व्यक्ति के घर से तस्करी के लिए एकत्र 115 बोरों में भरे 4.4 टन कछुए बरामद किए हैं।

बरामद कछुओं की कीमत करोड़ों में बताते हुए एसटीएफ ने इसे देश की सबसे बड़ी कछुओं की बरामदगी बताया है।

मौके पर पहुंची वन विभाग व स्थानीय पुलिस टीम बरामद कछुओं को वन विभाग के कार्यालय लेकर पहुंची। पकड़े गए आरोपी ने बताया कि वह स्थानीय स्तर पर 50 रुपये से लेकर 100 रुपये में एक कछुए की खरीदारी करता था। जिसे हजारों रुपये की कीमत में बाहर बेचा जाता है। बीती 19 दिसम्बर को भी पुलिस के सहयोग से वन विभाग ने आसलपुर स्कूल के निकट पीपरपुर में तस्करों से 525 कछुए बरामद किए थे।

The post अमेठी: गौरीगंज में पकडें गये 115 बोरे में भरे कछुए, जांच के आदेश जारी appeared first on Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper.

]]>