Axe murder in Ballia Archives - Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper https://vishwavarta.com/tag/axe-murder-in-ballia National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal Thu, 02 Jan 2025 06:14:58 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.1 https://vishwavarta.com/wp-content/uploads/2023/08/Vishwavarta-Logo-150x150.png Axe murder in Ballia Archives - Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper https://vishwavarta.com/tag/axe-murder-in-ballia 32 32 बलिया: बीयर की दुकान पर खूनी संघर्ष, दो की मौत,जानें पूरा मामला https://vishwavarta.com/ballia-bloody-clash-at-beer-shop-two-dead-know-the-whole-matter/117104 Thu, 02 Jan 2025 06:14:58 +0000 https://vishwavarta.com/?p=117104 “बलिया के कोटवा नारायणपुर में बीयर की दुकान पर दो युवकों की हत्या का मामला सामने आया है। हत्या के आरोप में चार युवकों पर मुकदमा दर्ज किया गया। घटना के बाद परिजनों ने एनएच—31 पर जाम लगाया, जिसे पुलिस की कार्रवाई के बाद समाप्त किया गया। पुलिस ने गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें बनाई …

The post बलिया: बीयर की दुकान पर खूनी संघर्ष, दो की मौत,जानें पूरा मामला appeared first on Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper.

]]>
“बलिया के कोटवा नारायणपुर में बीयर की दुकान पर दो युवकों की हत्या का मामला सामने आया है। हत्या के आरोप में चार युवकों पर मुकदमा दर्ज किया गया। घटना के बाद परिजनों ने एनएच—31 पर जाम लगाया, जिसे पुलिस की कार्रवाई के बाद समाप्त किया गया। पुलिस ने गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें बनाई हैं।”

बलिया। जिले के नरहीं थाना क्षेत्र के कोटवा नारायणपुर स्थित एक बीयर की दुकान पर बुधवार की रात दो युवकों की हत्या कर दी गई। दोनों युवक प्रशांत गुप्ता (23) और गोलू वर्मा (24) बीयर खरीदने के लिए दुकान पर गए थे, जहां उनका विवाद पहले से मौजूद शिवम राय, प्रियांशु राय, रूद्रेश राय और बिट्टू यादव से हो गया। इस विवाद ने इतना तूल पकड़ा कि आरोपियों ने कुल्हाड़ी से दोनों युवकों पर हमला कर दिया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए।

आसपास के लोग उन्हें इलाज के लिए बक्सर, बिहार लेकर गए, जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद मृतकों के परिजनों और ग्रामीणों ने शवों को कोटवा नारायणपुर लाकर एनएच—31 पर जाम लगा दिया। पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक कृपाशंकर और सीओ सदर श्याम कांत मौके पर पहुंचे और कार्रवाई का आश्वासन देकर जाम समाप्त कराया।

मृतक के परिजनों के तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया और तीन अलग-अलग टीमों को गिरफ्तारी के लिए भेजा है। फिलहाल, घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि आरोपित मनबढ़ किस्म के हैं और अक्सर विवादों में शामिल रहते हैं।

The post बलिया: बीयर की दुकान पर खूनी संघर्ष, दो की मौत,जानें पूरा मामला appeared first on Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper.

]]>