Bangladeshi cricketer trapped in the vortex of second marriage without divorce Archives - Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper https://vishwavarta.com/tag/bangladeshi-cricketer-trapped-in-the-vortex-of-second-marriage-without-divorce National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal Fri, 09 Jun 2017 17:11:04 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.1 https://vishwavarta.com/wp-content/uploads/2023/08/Vishwavarta-Logo-150x150.png Bangladeshi cricketer trapped in the vortex of second marriage without divorce Archives - Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper https://vishwavarta.com/tag/bangladeshi-cricketer-trapped-in-the-vortex-of-second-marriage-without-divorce 32 32 बिना तलाक दूसरी शादी के भंवर में फंसा ये क्रिकेटर https://vishwavarta.com/%e0%a4%ac%e0%a4%bf%e0%a4%a8%e0%a4%be-%e0%a4%a4%e0%a4%b2%e0%a4%be%e0%a4%95-%e0%a4%a6%e0%a5%82%e0%a4%b8%e0%a4%b0%e0%a5%80-%e0%a4%b6%e0%a4%be%e0%a4%a6%e0%a5%80-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%ad%e0%a4%82/88907 Fri, 09 Jun 2017 17:11:04 +0000 http://www.vishwavarta.com/?p=88907 नई दिल्ली। बांग्लादेश के क्रिकेट खिलाड़ी अराफात सनी अपनी दूसरी शादी को लेकर विवाद में फंस गए हैं, उनकी दूसरी पत्नी नसरीन ने कहा है कि उसे अराफत के पहले से शादीशुदा होने के बारे में नहीं पता था। अराफात को बुधवार को ढाका न्यायालय के न्यायाधीश कमरूल हसन मोला ने जमानत देने से मना …

The post बिना तलाक दूसरी शादी के भंवर में फंसा ये क्रिकेटर appeared first on Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper.

]]>
नई दिल्ली। बांग्लादेश के क्रिकेट खिलाड़ी अराफात सनी अपनी दूसरी शादी को लेकर विवाद में फंस गए हैं, उनकी दूसरी पत्नी नसरीन ने कहा है कि उसे अराफत के पहले से शादीशुदा होने के बारे में नहीं पता था।

अराफात को बुधवार को ढाका न्यायालय के न्यायाधीश कमरूल हसन मोला ने जमानत देने से मना कर दिया। बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज को नसरीन द्वारा दहेज मांगने और परेशान करने की शिकायत किए जाने के बाद 22 जनवरी को गिरफ्तार किया गया था।

जैसा ही मामला आगे बढ़ा तो पता चला की अराफत पहले से शादीशुदा है, वकील ने बताया कि अराफात, नसरीन को अपनी दूसरी पत्नी के तौर पर रखना चाहते थे इसलिए उनके लिए उन्होंने एक फ्लैट भी खरीदा था। लेकिन वह उसमें नहीं रह रही थीं।

अराफात के वकील ने कहा, “वह चाहती थीं कि अराफत अपनी पहली पत्नी को तलाक दे दें जो संभव नहीं था।” उनका कहना है कि नसरीन जानती थी कि अराफत पहले से शादीशुदा हैं। वेबसाइट बीडीन्यूज24 डॉट कॉम के मुताबिक, वकील ने कहा है, “अगर वह अपनी पहली पत्नी को तलाक देते हैं तो वह उन पर केस कर देंगी, इसलिए अराफत दोनों के साथ रहना चाहते हैं।”

वहीं नसरीन ने कहा है कि उन्हें नहीं पता था कि अराफात शादीशुदा हैं, उन्होंने कहा, “जब हम बाहर गए तो उनके पासपोर्ट पर अनमैरिड लिखा हुआ था, उन्होंने मुझे धोखा दिया है।” उन्होंने अराफात की मां नरगिस पर भी प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है।

The post बिना तलाक दूसरी शादी के भंवर में फंसा ये क्रिकेटर appeared first on Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper.

]]>