Barabanki News Archives - Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper https://vishwavarta.com/tag/barabanki-news National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal Mon, 26 May 2025 10:33:37 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.1 https://vishwavarta.com/wp-content/uploads/2023/08/Vishwavarta-Logo-150x150.png Barabanki News Archives - Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper https://vishwavarta.com/tag/barabanki-news 32 32 13 साल की छात्रा 5 लाख लेकर युवक संग फरार, बाराबंकी में हड़कंप https://vishwavarta.com/chhatra-yuvak-ke-sath-farar/120161 Mon, 26 May 2025 10:33:34 +0000 https://vishwavarta.com/?p=120161 बाराबंकी। उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जनपद से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां एक 13 वर्षीय छात्रा युवक के साथ फरार हो गई है। परिजनों के अनुसार, छात्रा स्कूल जाने की बात कहकर घर से निकली थी लेकिन देर शाम तक जब वह वापस नहीं लौटी तो परिजनों ने तलाश शुरू की। इसी …

The post 13 साल की छात्रा 5 लाख लेकर युवक संग फरार, बाराबंकी में हड़कंप appeared first on Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper.

]]>
बाराबंकी। उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जनपद से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां एक 13 वर्षीय छात्रा युवक के साथ फरार हो गई है। परिजनों के अनुसार, छात्रा स्कूल जाने की बात कहकर घर से निकली थी लेकिन देर शाम तक जब वह वापस नहीं लौटी तो परिजनों ने तलाश शुरू की। इसी दौरान यह खुलासा हुआ कि वह घर से 5 लाख रुपये की नकदी भी लेकर गई है। घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है।

घटना कोतवाली नगर क्षेत्र की बताई जा रही है। लापता किशोरी की उम्र 13 साल है और वह कक्षा 7 की छात्रा है। छात्रा के परिजनों ने पुलिस को सूचना दी है कि वह एक मुस्लिम युवक के साथ फरार हुई है, जिसकी पहचान मोहल्ले के ही एक युवक के तौर पर की जा रही है। युवक और किशोरी के बीच पिछले कुछ समय से जान-पहचान की बात भी सामने आ रही है।

परिजनों ने यह भी बताया कि छात्रा के कमरे से 5 लाख रुपये गायब हैं, जो घर में रखे गए थे। आशंका है कि किशोरी यह रकम अपने साथ लेकर गई है। परिजनों ने युवक पर बहला-फुसलाकर भगाने का आरोप लगाते हुए थाने में नामजद तहरीर दी है।

घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली पुलिस हरकत में आ गई है। थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कई जगहों पर छापेमारी की है। एसपी बाराबंकी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए किशोरी की बरामदगी के लिए विशेष टीम गठित कर दी है। सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल लोकेशन के आधार पर जांच की जा रही है।

इस घटना से क्षेत्र में साम्प्रदायिक तनाव का माहौल भी पैदा हो गया है। हालांकि प्रशासन ने हालात को नियंत्रित रखने के लिए मोहल्ले में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि समय रहते पुलिस ने कार्रवाई नहीं की, तो मामला और गंभीर हो सकता है।

The post 13 साल की छात्रा 5 लाख लेकर युवक संग फरार, बाराबंकी में हड़कंप appeared first on Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper.

]]>
सीएम ने पं. दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा का अनावरण किया https://vishwavarta.com/cm-unveiled-the-statue-of-pt-deendayal-upadhyay/106833 Tue, 24 Sep 2024 12:14:21 +0000 https://vishwavarta.com/?p=106833 बाराबंकी/लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बाराबंकी के विजय पार्क में पं. दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा का अनावरण किया। इस अवसर पर उन्होंने पं. दीनदयाल के जीवन पर आधारित प्रदर्शनी का उद्घाटन भी किया। अंत्योदय के प्रणेता थे पं. दीनदयाल उपाध्याय मुख्यमंत्री ने कहा कि पं. दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय के प्रणेता थे, जिन्होंने हर हाथ को …

The post सीएम ने पं. दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा का अनावरण किया appeared first on Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper.

]]>
बाराबंकी/लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बाराबंकी के विजय पार्क में पं. दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा का अनावरण किया। इस अवसर पर उन्होंने पं. दीनदयाल के जीवन पर आधारित प्रदर्शनी का उद्घाटन भी किया।

अंत्योदय के प्रणेता थे पं. दीनदयाल उपाध्याय

मुख्यमंत्री ने कहा कि पं. दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय के प्रणेता थे, जिन्होंने हर हाथ को काम और हर खेत को पानी देने का संदेश दिया। उनकी दृष्टि आज भी वैश्विक समुदाय के लिए प्रासंगिक है।

एनडीए सरकार कर रही है पं. दीनदयाल के सपनों को साकार

सीएम योगी ने बताया कि पीएम मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार पं. दीनदयाल के सपनों को साकार करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने बताया कि 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन और 12 करोड़ शौचालय का निर्माण किया गया है।

बाराबंकी का विकास

सीएम ने कहा कि बाराबंकी स्टेट कैपिटल रीजन का एक महत्वपूर्ण जनपद बन चुका है। विकास की दृष्टि से बाराबंकी को लखनऊ और अयोध्या के लाभ से वंचित नहीं रखा जाएगा। उन्होंने लोधेश्वर नाथ मंदिर महादेवा के लिए बेहतरीन कॉरिडोर बनाने की भी जानकारी दी।

यह भी पढ़ें: आसमान से एक संदिग्ध गुब्बारा गिरने से दहशत फैली, गुब्बारे के साथ लगा था एक एंटीना

खेल की नई राजधानी बनेगा बाराबंकी

सीएम ने कहा कि बाराबंकी को खेल की नई राजधानी के रूप में विकसित किया जाएगा। यहां सड़कों के रखरखाव और विकास कार्य तेजी से किए जाएंगे।

मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना

सीएम योगी ने युवा उद्यमियों को 5 लाख रुपये का लोन देने का आश्वासन दिया, जिससे 10 लाख युवाओं को रोजगार मिलेगा।

इस कार्यक्रम में पर्यटन व संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह, कारागार राज्यमंत्री सुरेश राही, और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

The post सीएम ने पं. दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा का अनावरण किया appeared first on Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper.

]]>
24 सितंबर को बाराबंकी में रहेगा रूट डायवर्जन, जानें https://vishwavarta.com/there-will-be-route-diversion-in-barabanki-on-24-september-know/106790 Mon, 23 Sep 2024 15:26:24 +0000 https://vishwavarta.com/?p=106790 बाराबंकी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को बाराबंकी आएंगे। कार्यक्रम के दृष्टिगत जनपद में निर्बाध एवं सुगम यातायात व्यवस्था बनाये रखने के लिए पूरे शहर का रूट डायवर्जन किया गया है। एडिशनल एसपी ने बताया कल रामनगर की तरफ से आने वाले भारी वाहन रोडवेज बस आदि चौपुला होकर अपने गंतव्य को जाएंगे। जिन छोटे वाहनों …

The post 24 सितंबर को बाराबंकी में रहेगा रूट डायवर्जन, जानें appeared first on Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper.

]]>
बाराबंकी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को बाराबंकी आएंगे। कार्यक्रम के दृष्टिगत जनपद में निर्बाध एवं सुगम यातायात व्यवस्था बनाये रखने के लिए पूरे शहर का रूट डायवर्जन किया गया है।

एडिशनल एसपी ने बताया कल रामनगर की तरफ से आने वाले भारी वाहन रोडवेज बस आदि चौपुला होकर अपने गंतव्य को जाएंगे। जिन छोटे वाहनों को शहर की तरफ जाना है, वे सभी वाहन चौपुला से असैनी ओवर ब्रिज होकर ओबरी होते हुए जा सकेंगे। हैदरगढ़ की तरफ से आने वाले भारी वाहन शहर के अंदर प्रवेश नहीं करेंगे। छोटे वाहन बड़ेल से बायें होकर पायनियर तिराहा से बी०एस०एन०एल० तिराहे से होते हुए एल०आई०सी० तिराहे की तरफ जा सकेंगे। पल्हरी बाईपास से पल्हरी चौराहे की तरफ सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा।

असैनी ओवर ब्रिज से शहर की ओर आने वाले सभी प्रकार के भारी वाहनों का प्रवेश पूर्णतः वर्जित रहेगा। असैनी ओवर ब्रिज से शहर की ओर जाने वाले छोटे वाहन जिनको देवा व शहर की ओर जाना है, वे सभी छोटे वाहन ओबरी से पुलिस अधीक्षक कार्यालय होते हुए कम्पनी बाग से देवा की तरफ तथा छाया नेबलेट की तरफ जा सकेंगे।

यह भी पढ़ें: विभिन्न पदों की भर्ती को लेकर सीएम ने की बैठक, जानें क्या कहा…

आई०टी०एम०एस० कम्पनी बाग चौराहा देवा की तरफ से आने वाले छोटे वाहन जिनको शहर की ओर जाना है, वे वाहन आई०टी०एम०एस० चौराहा से छाया-नेबलेट एवं लखनऊ की तरफ जाने वाले छोटे मामानहर पुलिया से माती होते हुए अपने गंतव्य को जायेंगे। वही मुख्यमंत्री की जनसभा, कार्यक्रम स्थल में सम्मिलित होने वाले लोगों के वाहनों का डायवर्जन व पार्किंग व्यवस्था की गई है। लखनऊ की तरफ से आने वाले वाहन सीधे हैदरगढ़ बाईपास से होते हुए सरदार पटेल बालिका डिग्री काॅलेज की पार्किंग में अपने वाहन पार्क करेंगे।

महमूदाबाद-कुर्सी की तरफ से आने वाले वाहन गुडम्बा से किसान पथ होते हुए सफेदाबाद से सीधे हैदरगढ़ बाईपास से नीचे उतर कर सरदार पटेल महिला डिग्री काॅलेज की पार्किंग मे अपने वाहन पार्क करेंगे। फतेहपुर-देवा की तरफ से आने वाले वाहन मामानहर पुलिया से माती होते हुए किसान पथ होते हुए सफेदाबाद से सीधे हैदरगढ़ बाईपास से नीचे उतर कर सरदार पटेल बालिका डिग्री काॅलेज की पार्किंग में अपने वाहन पार्क करेंगे। रामनगर-मसौली की तरफ से आने वाले वाहन रामनगर तिराहा होकर पैसार लॉन में अपने वाहन पार्क करेंगे। अयोध्या की तरफ से आने वाले वाहन चौपुला से रामनगर तिराहा होते हुए पैसार लॉन में अपने वाहन पार्क करेंगे। जैदपुर की तरफ से आने वाले वाहन पल्हरी चौराहे से बायें मुड़कर पैसार लॉन में अपने वाहन पार्क करेंगे। सतरिख की तरफ से आने वाले वाहन बडेल चौराहे से बायें मुड़कर नेशनल पैलेश के सामने पटाखा मैदान में अपने वाहनों को पार्क करेंगे।

The post 24 सितंबर को बाराबंकी में रहेगा रूट डायवर्जन, जानें appeared first on Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper.

]]>
नदी पार कर पहुंचे भेड़िए, लोगों में दहशत https://vishwavarta.com/wolves-crossed-the-river-and-reached-the-spot-people-were-terrified/106786 Mon, 23 Sep 2024 14:42:29 +0000 https://vishwavarta.com/?p=106786 बाराबंकी। यूपी में बाराबंकी जिले के विकासखंड रामनगर में घाघरा नदी को पार कर भेडियों ने दस्तक दी है। आस पास के ग्रामीणों ने भेड़ियों को नदी पार कर आते हुए प्रत्यक्ष देखा है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। घाघरा नदी के तटवर्ती ग्राम गणेशपुर में तीन भेड़िये बहराइच …

The post नदी पार कर पहुंचे भेड़िए, लोगों में दहशत appeared first on Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper.

]]>
बाराबंकी। यूपी में बाराबंकी जिले के विकासखंड रामनगर में घाघरा नदी को पार कर भेडियों ने दस्तक दी है। आस पास के ग्रामीणों ने भेड़ियों को नदी पार कर आते हुए प्रत्यक्ष देखा है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है।

घाघरा नदी के तटवर्ती ग्राम गणेशपुर में तीन भेड़िये बहराइच जनपद से नदी पार कर बाराबंकी जिले में प्रवेश कर चुके हैं।भेड़ियों को देखकर हजारों ग्रामीण भयभीत हो उठे हैं बीते रविवार को खेत की रखवाली कर रहे एक ग्रामीण ने झोपड़ी से छिपकर भेड़िये का वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

वीडियो में भेड़िया किसान नारायण गुप्ता के खेतों के पास निर्भय घूमता हुआ साफ दिखाई दे रहा है।जोकि शिकार की खोज में इधर-उधर चक्कर लगा रहा है।यह दृश्य देखकर ग्रामीणों के परिवार डरे सहमे हैं ग्रामीणों के चेहरों पर अपने बच्चों की सुरक्षा को लेकर भेड़िये का ख़ौफ़ छाया हुआ है।

यह भी पढ़ें: कार सवार महिला की हत्या कर बच्चे का अपहरण, जानें मामला

पड़ोस के ग्राम रेलीबाजार निवासी ग्रामीण अमित कुमार ने बताया कि उसने तीन भेड़ियों को नदी पार कर गणेशपुर तटबंध की ओर आते देखा है।वहीं अन्य चरवाहों द्वारा बताया गया कि भेड़िए धोबीघाट पर देखे गए हैं चूंकि पूर्व में उसी क्षेत्र में भेड़ियों और सियारों की मांद थी जो अब नए मेहमानों का ठिकाना हो सकती है।

चरवाहे भी खासे परेशान हैं की मवेशियों को चराने के लिए नदी की ओर जाने पर कहीं भेड़ियों का समूह हमला न कर दे।दूसरे प्रत्यक्षदर्शी शिवकुमार रावत ने बताया कि धोबीघाट के पास घाघरा नदी पार कर बहराइच की ओर से तीन भेड़िये गणेशपुर के खेतों में रविवार दोपहर आए हैं।इस विषय में डिप्टी रेंजर अवनीश द्विवेदी ने बताया वायरल वीडियो की जांच की जा रही है।

वहीं रेंजर शहजादे इस्लामुद्दीन ने बताया कि वायरल वीडियो में भेड़िये की पुष्टि हुई है जिसमें भेड़िया स्पष्ट दिख रहा है मौके पर टीम भेजी गई है जांच की जा रही है।मौके पर जांच की गई तो भेड़िए के पंजे के निशान धान के खेत में मौजूद मिले हैं। वन विभाग के कर्मचारी गुल्ले यादव व लालबचन ने धोबी घाट के पास खेत में पैरों के निशानों की जांच पड़ताल की।इसी बीच दो अन्य भेड़िए एक साथ दिखे ग्रामीणों द्वारा जिनका वीडियो भी बनाया गया दोनो भेड़िए नदी के किनारे देखे गए।

The post नदी पार कर पहुंचे भेड़िए, लोगों में दहशत appeared first on Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper.

]]>
झाड़-फूक के बहाने नाबालिग से छेड़छाड़,पुलिस ने दबोचा https://vishwavarta.com/police-caught-molesting-a-minor-on-the-pretext-of-exorcism/106581 Fri, 20 Sep 2024 11:53:24 +0000 https://vishwavarta.com/?p=106581 बाराबंकी। यूपी के बाराबंकी जिले में झाड़ फूंक के बहाने नाबालिग से छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है। पीड़िता के पिता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। शुक्रवार को थाना कोतवाली नगर क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस से शिकायत किया कि उसके पड़ोसी हबीब अहमद ने …

The post झाड़-फूक के बहाने नाबालिग से छेड़छाड़,पुलिस ने दबोचा appeared first on Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper.

]]>
बाराबंकी। यूपी के बाराबंकी जिले में झाड़ फूंक के बहाने नाबालिग से छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है। पीड़िता के पिता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

शुक्रवार को थाना कोतवाली नगर क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस से शिकायत किया कि उसके पड़ोसी हबीब अहमद ने उसकी नाबालिक पुत्री से छेड़छाड़ की है। आरोप है कि पड़ोसी हबीब झाड़ फूंक का काम करता है,जिससे वादी के बीमार भाई के लिए उसकी बेटी पानी फुकवाने गई थी।

यह भी पढ़ें: पूर्व राष्ट्रपति पहुंचे राम चन्द्र आश्रम,किया दर्शन

बीती बुधवार की शाम 6 बजे पानी फुंकवाने (झाड़ फूंक) गई नाबालिक बेटी से हबीब ने छेड़छाड़ व अश्लील हरकत की। बेटी के विरोध करने पर आरोपी ने जान से मार देने की धमकी दी। घर आकर घटना की जानकारी नाबालिग पीड़िता ने अपने पिता को दी। जिसपर पिता ने नगर कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मुक़दमा दर्ज करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

The post झाड़-फूक के बहाने नाबालिग से छेड़छाड़,पुलिस ने दबोचा appeared first on Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper.

]]>