bcci update Archives - Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper https://vishwavarta.com/tag/bcci-update National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal Sun, 11 May 2025 10:36:12 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.1 https://vishwavarta.com/wp-content/uploads/2023/08/Vishwavarta-Logo-150x150.png bcci update Archives - Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper https://vishwavarta.com/tag/bcci-update 32 32 IPL को लेकर बड़ा ऐलान जल्द, सस्पेंस खत्म होने को https://vishwavarta.com/ipl-2025-bache-matches/119472 Sun, 11 May 2025 10:35:41 +0000 https://vishwavarta.com/?p=119472 IPL 2025 के बचे मैच को लेकर अगले 48 घंटों में बड़ा फैसला लिया जा सकता है। पाकिस्तान के साथ हालिया सीजफायर समझौते के बाद टूर्नामेंट को फिर से शुरू करने को लेकर BCCI गंभीर मंथन कर रहा है। गौरतलब है कि भारत-पाक तनाव के चलते 9 मई को IPL को सस्पेंड कर दिया गया …

The post IPL को लेकर बड़ा ऐलान जल्द, सस्पेंस खत्म होने को appeared first on Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper.

]]>
IPL 2025 के बचे मैच को लेकर अगले 48 घंटों में बड़ा फैसला लिया जा सकता है। पाकिस्तान के साथ हालिया सीजफायर समझौते के बाद टूर्नामेंट को फिर से शुरू करने को लेकर BCCI गंभीर मंथन कर रहा है। गौरतलब है कि भारत-पाक तनाव के चलते 9 मई को IPL को सस्पेंड कर दिया गया था। उस समय BCCI ने स्पष्ट कहा था कि युद्ध जैसे हालात में क्रिकेट आयोजन मुनासिब नहीं।

अब जब दोनों देशों के बीच तनाव कम हुआ है, BCCI चाहता है कि IPL 2025 के बचे मैच मई में ही कराए जाएं। इसके लिए सरकार से राय ली जा रही है और अगले दो दिनों में कोई ठोस फैसला लिया जा सकता है।

1. कितने मुकाबले बाकी हैं?

74 में से 58 मैच हो चुके हैं। अब 16 मुकाबले बाकी हैं – जिनमें 12 लीग स्टेज के और 4 प्लेऑफ मैच शामिल हैं। BCCI की योजना है कि डबल हेडर मैच बढ़ाकर मई में ही टूर्नामेंट पूरा किया जाए।

2. किन टीमों के मैच बाकी हैं?

मुंबई, कोलकाता, राजस्थान और चेन्नई के दो-दो लीग मैच बाकी हैं। शेष टीमों को तीन-तीन मुकाबले खेलने हैं। प्लेऑफ रेस में अभी भी 7 टीमें बनी हुई हैं।

3. प्लेऑफ की दौड़ में कौन-कौन?

हैदराबाद, राजस्थान और चेन्नई प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी हैं। बाकी टीमें अभी भी अपनी किस्मत आजमा रही हैं।

4. कहां होंगे बचे हुए मैच?

पहले ये मैच 9 शहरों में होने थे, पर अब सुरक्षा कारणों से चेन्नई, बेंगलुरु और हैदराबाद जैसे दक्षिण भारतीय शहरों में मैच कराए जा सकते हैं। ये शहर पाकिस्तान सीमा से दूर हैं, जिससे सुरक्षा में आसानी रहेगी।

5. विदेशी खिलाड़ी अभी भारत में हैं?

लीग सस्पेंड होने के बाद अधिकांश विदेशी खिलाड़ी अपने देश लौट गए थे। हालांकि, इस वक्त कोई बड़ी इंटरनेशनल सीरीज नहीं चल रही है, इसलिए उन्हें दोबारा बुलाना मुश्किल नहीं होगा।

6. क्यों जरूरी है मई में ही टूर्नामेंट खत्म करना?

IPL के लिए हर साल अप्रैल-मई का विंडो तय होता है। अगर मैच अब नहीं हुए तो अगली संभावना सितंबर में बनेगी। जून में WTC फाइनल और फिर भारत का इंग्लैंड दौरा शेड्यूल है। ऐसे में समय की कमी हो सकती है।

IPL 2025 के बचे मैच का भविष्य अगले 48 घंटों में तय हो जाएगा। फैंस को अब जल्द ही क्रिकेट का रोमांच दोबारा देखने को मिल सकता है।

The post IPL को लेकर बड़ा ऐलान जल्द, सस्पेंस खत्म होने को appeared first on Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper.

]]>