#CDSCOड्रगअलर्ट Archives - Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper https://vishwavarta.com/tag/cdscoड्रगअलर्ट National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal Sat, 28 Dec 2024 18:03:40 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.1 https://vishwavarta.com/wp-content/uploads/2023/08/Vishwavarta-Logo-150x150.png #CDSCOड्रगअलर्ट Archives - Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper https://vishwavarta.com/tag/cdscoड्रगअलर्ट 32 32 किडनी, हार्ट और एलर्जी की दवाइयां असुरक्षित? CDSCO का बड़ा ड्रग अलर्ट https://vishwavarta.com/27-medicines-made-in-himachal-failed-heart-and-kidney-medicines-also-included/116599 Sat, 28 Dec 2024 18:03:39 +0000 https://vishwavarta.com/?p=116599 “CDSCO ने हिमाचल प्रदेश में बनी 27 दवाइयों को फेल घोषित किया। इनमें हार्ट, बीपी, किडनी और एलर्जी की दवाइयां शामिल हैं। कंपनियों को नोटिस जारी कर ड्रग अलर्ट जारी किया गया।“ हिमाचल प्रदेश ।  हिमाचल प्रदेश में बनी 27 दवाइयों के सैंपल केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (CDSCO) के मानकों पर फेल हो गए …

The post किडनी, हार्ट और एलर्जी की दवाइयां असुरक्षित? CDSCO का बड़ा ड्रग अलर्ट appeared first on Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper.

]]>
“CDSCO ने हिमाचल प्रदेश में बनी 27 दवाइयों को फेल घोषित किया। इनमें हार्ट, बीपी, किडनी और एलर्जी की दवाइयां शामिल हैं। कंपनियों को नोटिस जारी कर ड्रग अलर्ट जारी किया गया।“

हिमाचल प्रदेश ।  हिमाचल प्रदेश में बनी 27 दवाइयों के सैंपल केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (CDSCO) के मानकों पर फेल हो गए हैं। इनमें हृदय रोग, हाई बीपी, किडनी, एलर्जी और एंटीबायोटिक्स जैसी गंभीर बीमारियों की दवाइयां शामिल हैं।

CDSCO ने इन दवाइयों को लेकर ड्रग अलर्ट जारी किया है और संबंधित फार्मा कंपनियों को नोटिस भेजकर जवाब मांगा है। यह दवाइयां मरीजों की गंभीर बीमारियों के उपचार में इस्तेमाल होती हैं, इसलिए यह मामला स्वास्थ्य के लिए गंभीर चिंता का विषय बन गया है।

ड्रग कंट्रोलर के मुताबिक, इन दवाइयों में क्वालिटी और सेफ्टी मानकों की कमी पाई गई है। इनमें से कई दवाइयों की शुद्धता और सटीकता तय मानकों के अनुसार नहीं थी।

ड्रग कंट्रोलर ने इन 27 दवाइयों को तुरंत बाजार से हटाने का आदेश दिया है। साथ ही, दवाओं की निर्माण प्रक्रिया में सुधार और गुणवत्तापूर्ण प्रोडक्शन सुनिश्चित करने के निर्देश भी जारी किए हैं।

1. हृदय रोग की दवाइयां

2. हाई ब्लड प्रेशर

3. एलर्जी

4. दर्द निवारक

5. एंटीबायोटिक्स

6. किडनी से जुड़ी समस्याएं

सरकार ने सभी दवा निर्माताओं को अपने उत्पादों की गुणवत्ता जांचने और इस संबंध में सुधारात्मक कदम उठाने का आदेश दिया है।

The post किडनी, हार्ट और एलर्जी की दवाइयां असुरक्षित? CDSCO का बड़ा ड्रग अलर्ट appeared first on Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper.

]]>