Chandrashekhar Azam Khan meeting Archives - Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper https://vishwavarta.com/tag/chandrashekhar-azam-khan-meeting National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal Sun, 17 Nov 2024 18:08:22 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.1 https://vishwavarta.com/wp-content/uploads/2023/08/Vishwavarta-Logo-150x150.png Chandrashekhar Azam Khan meeting Archives - Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper https://vishwavarta.com/tag/chandrashekhar-azam-khan-meeting 32 32 अब्दुल्ला की बहादुरी की दाद देते हुए बोले चंद्रशेखर: “ये मुसीबतें उन्हें और मजबूत बना रही है” https://vishwavarta.com/chandrashekhar-said-while-praising-abdullahs-bravery/112167 Sun, 17 Nov 2024 15:01:49 +0000 https://vishwavarta.com/?p=112167 “रामपुर में आजम खान के घर पहुंचे सांसद चंद्रशेखर ने परिवार से मुलाकात कर यूपी सरकार पर हमला बोला। बोले- “शिक्षा शेरनी का दूध है, जो पीएगा, वो दहाड़ेगा।” जल्द ही सीतापुर जेल जाकर आजम खान से भी करेंगे मुलाकात।” रामपुर। आज़ाद समाज पार्टी के अध्यक्ष और नगीना से सांसद चंद्रशेखर रामपुर में आजम खान …

The post अब्दुल्ला की बहादुरी की दाद देते हुए बोले चंद्रशेखर: “ये मुसीबतें उन्हें और मजबूत बना रही है” appeared first on Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper.

]]>
“रामपुर में आजम खान के घर पहुंचे सांसद चंद्रशेखर ने परिवार से मुलाकात कर यूपी सरकार पर हमला बोला। बोले- “शिक्षा शेरनी का दूध है, जो पीएगा, वो दहाड़ेगा।” जल्द ही सीतापुर जेल जाकर आजम खान से भी करेंगे मुलाकात।”

रामपुर। आज़ाद समाज पार्टी के अध्यक्ष और नगीना से सांसद चंद्रशेखर रामपुर में आजम खान के घर पहुंचे। करीब एक घंटे की मुलाकात में उन्होंने आजम के बड़े बेटे अदीब आजम और परिवार के अन्य सदस्यों से बातचीत की। घर से बाहर निकलते वक्त उन्होंने कहा, “कुछ रिश्ते राजनीति से ऊपर होते हैं।”

उन्होंने कहा कि आजम के परिवार से मिले प्यार को वह शब्दों में बयां नहीं कर सकते। उन्होंने अदीब के साथ गाड़ी तक का रास्ता साझा करते हुए कहा, “जिस तरह एक सरपरस्त अपने सिपाही का हाथ पकड़कर चलता है, वैसा एहसास आज यहां हुआ।”

चंद्रशेखर ने हरदोई जेल में अब्दुल्ला आजम से हुई मुलाकात का जिक्र करते हुए यूपी सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा, “सरकार ने विरोधियों को दबाने के लिए सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग किया है। भारतीय जेलों और यूपी की जेलों की स्थिति बेहद खराब है।”

उन्होंने अब्दुल्ला की बहादुरी की तारीफ करते हुए कहा, “ये कठिनाइयां उन्हें और मजबूत बना रही हैं।” साथ ही चेतावनी दी, “हर साजिश से सावधान रहें, क्योंकि गलती की तो अंजाम झेल नहीं पाओगे।”

चंद्रशेखर ने शिक्षा के महत्व पर जोर देते हुए कहा, “शिक्षा शेरनी का दूध है। आजम खान ने कमजोर बच्चों के लिए जो रास्ता बनाया, वही उनकी ताकत है।” उन्होंने इसे अंबेडकर के दिखाए मार्ग से जोड़ा और इसे आजम के खिलाफ झूठे मामलों की साजिश करार दिया।

चंद्रशेखर ने जल्द ही सीतापुर जेल जाकर आजम खान से मुलाकात का ऐलान किया। उन्होंने कहा, “यह लड़ाई सड़क से संसद तक लड़ी जाएगी।”

चंद्रशेखर ने अपनी इस यात्रा को राजनीति से परे बताया। उन्होंने कहा, “यह केवल समर्थन नहीं, बल्कि एक बड़े भाई के प्रति सम्मान और परिवार की मजबूती का प्रतीक है।”

The post अब्दुल्ला की बहादुरी की दाद देते हुए बोले चंद्रशेखर: “ये मुसीबतें उन्हें और मजबूत बना रही है” appeared first on Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper.

]]>