Charbagh railway station Archives - Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper https://vishwavarta.com/tag/charbagh-railway-station National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal Fri, 03 Jan 2025 04:42:03 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.1 https://vishwavarta.com/wp-content/uploads/2023/08/Vishwavarta-Logo-150x150.png Charbagh railway station Archives - Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper https://vishwavarta.com/tag/charbagh-railway-station 32 32 चारबाग स्टेशन पर सोते यात्रियों पर पानी डालने पर 10 हज़ार का जुर्माना https://vishwavarta.com/fine-of-rs-10000-for-pouring-water-on-sleeping-passengers-at-charbagh-station/117183 Fri, 03 Jan 2025 04:42:02 +0000 https://vishwavarta.com/?p=117183 “लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पर सोते यात्रियों पर पानी डालने की घटना के बाद मंडल रेल प्रबंधक ने सफाई एजेंसी पर 10 हज़ार रुपये का जुर्माना लगाया। वायरल वीडियो के बाद सख्त कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई।” लखनऊ। चारबाग रेलवे स्टेशन पर सोते यात्रियों पर पानी डालने की घटना ने रेलवे प्रशासन को …

The post चारबाग स्टेशन पर सोते यात्रियों पर पानी डालने पर 10 हज़ार का जुर्माना appeared first on Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper.

]]>
“लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पर सोते यात्रियों पर पानी डालने की घटना के बाद मंडल रेल प्रबंधक ने सफाई एजेंसी पर 10 हज़ार रुपये का जुर्माना लगाया। वायरल वीडियो के बाद सख्त कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई।”

लखनऊ। चारबाग रेलवे स्टेशन पर सोते यात्रियों पर पानी डालने की घटना ने रेलवे प्रशासन को कार्रवाई के लिए मजबूर कर दिया। सफाई कर्मचारियों द्वारा ट्रेन का इंतजार कर रहे यात्रियों पर पानी डालने का वीडियो वायरल होने के बाद मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) सचिंद्र शर्मा ने इस लापरवाही पर सफाई एजेंसी पर 10 हज़ार रुपये का जुर्माना लगाया है।

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था, जिसमें साफ देखा गया कि सफाई कर्मचारी सोते हुए यात्रियों पर पानी डाल रहे थे। यात्रियों ने इसका विरोध किया, जिसके बाद रेलवे प्रशासन को संज्ञान लेना पड़ा।

मंडल रेल प्रबंधक ने सफाई एजेंसी को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि अगर इस तरह की घटना दोबारा होती है तो और कड़ी कार्रवाई की जाएगी। यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा को लेकर रेलवे प्रशासन ने एजेंसी को अपनी जिम्मेदारी का एहसास दिलाया।

रेलवे ने यात्रियों को आश्वासन दिया है कि इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति नहीं होगी। प्रशासन ने जनता से अपील की है कि किसी भी समस्या की जानकारी तुरंत रेलवे हेल्पलाइन पर दी जाए।

The post चारबाग स्टेशन पर सोते यात्रियों पर पानी डालने पर 10 हज़ार का जुर्माना appeared first on Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper.

]]>
राप्तीसागर एक्सप्रेस से चेन्नई भाग रहा इनामी बदमाश गिरफ्तार https://vishwavarta.com/%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%aa%e0%a5%8d%e0%a4%a4%e0%a5%80%e0%a4%b8%e0%a4%be%e0%a4%97%e0%a4%b0-%e0%a4%8f%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%b8%e0%a4%aa%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a5%87%e0%a4%b8-%e0%a4%b8%e0%a5%87/54548 Sun, 24 Jul 2016 13:30:23 +0000 http://www.vishwavarta.com/?p=54548 लखनऊ। जीआरपी लखनऊ ने रविवार को राप्तीसागर एक्सप्रेस के जनरल बोगी से चेन्नई भाग रहे पांच हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। बदमाश वर्ष 2013 में गोरखपुर जनपद में पुलिस अभिरक्षा से फरार हुआ था।  जीआरपी लखनऊ के प्रभारी ने बताया कि जीआरपी पुलिस ने ट्रेनों की चेकिंग के दौरान राप्तीसागर एक्सप्रेस की …

The post राप्तीसागर एक्सप्रेस से चेन्नई भाग रहा इनामी बदमाश गिरफ्तार appeared first on Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper.

]]>
unnamed (5)लखनऊ। जीआरपी लखनऊ ने रविवार को राप्तीसागर एक्सप्रेस के जनरल बोगी से चेन्नई भाग रहे पांच हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। बदमाश वर्ष 2013 में गोरखपुर जनपद में पुलिस अभिरक्षा से फरार हुआ था।  जीआरपी लखनऊ के प्रभारी ने बताया कि जीआरपी पुलिस ने ट्रेनों की चेकिंग के दौरान राप्तीसागर एक्सप्रेस की चेकिेंग की तो उसमें शातिर बदमाश सीताराम कुबेर जायसवाल गिरफ्तार हो गया। एनईआर के चारबाग रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या तीन पर खड़ी राप्तीसागर एक्सप्रेस की जनरल बोगी में पांच हजार का इनामी कुबेर सफर कर रहा था, जो गोरखपुर से चेन्नई भाग रहा था। वहीं पांच हजार के इनामी बदमाश सीताराम कुबेर जायसवाल ने जीआरपी पुलिस को बताया कि वह पुलिस अभिरक्षा से फरार होने के बाद वर्ष 2013 में ही भागकर चेन्नई चला गया था। वहां पर विलीवक्कम चेन्नई में इलेक्ट्रिशीयन का काम करने लगा था तथा थाना बासगांव गोरखपुर की 12 जुलाई को मौत होने पर गोरखपुर आया था। वह चेन्नई भाग रहा था, जब उसे गिरफ्तार कर लिया है।
गोरखपुर जनपद पुलिस की मानें तो सीताराम कुबेर पर बांसगांव थाने में धारा 223 व 224 के तहत मुकदमा पंजीकृत है। वह वर्ष 2013 से फरार था और उसके घर की कुर्की भी की जा चुंकी है। जीआरपी लखनऊ से बदमाश को थाना बांसगांव दर्ज मुकदमें के तहत विधिक कार्यवाही की जायेगी।

The post राप्तीसागर एक्सप्रेस से चेन्नई भाग रहा इनामी बदमाश गिरफ्तार appeared first on Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper.

]]>