Children death incident Archives - Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper https://vishwavarta.com/tag/children-death-incident National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal Sun, 17 Nov 2024 18:22:00 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.1 https://vishwavarta.com/wp-content/uploads/2023/08/Vishwavarta-Logo-150x150.png Children death incident Archives - Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper https://vishwavarta.com/tag/children-death-incident 32 32 झांसी में 11 बच्चों की मौत, अखिलेश बोले- गोरखपुर हादसे से कुछ नहीं सीखा सरकार ने https://vishwavarta.com/11-children-died-in-jhansi-akhilesh-said-government-did-not-learn-anything-from-gorakhpur-accident/112123 Sun, 17 Nov 2024 14:05:51 +0000 https://vishwavarta.com/?p=112123 “झांसी मेडिकल कॉलेज में हुए हादसे में 11 बच्चों की मौत पर समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार की लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ है। गोरखपुर हादसे से कोई सबक नहीं लिया गया, और सरकार निरीक्षण के दौरान केवल दिखावा करती है। …

The post झांसी में 11 बच्चों की मौत, अखिलेश बोले- गोरखपुर हादसे से कुछ नहीं सीखा सरकार ने appeared first on Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper.

]]>
“झांसी मेडिकल कॉलेज में हुए हादसे में 11 बच्चों की मौत पर समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार की लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ है। गोरखपुर हादसे से कोई सबक नहीं लिया गया, और सरकार निरीक्षण के दौरान केवल दिखावा करती है। अखिलेश ने कहा कि सरकार की नाकामी के कारण बच्चों की जान चली गई।”

झांसी। झांसी के मेडिकल कॉलेज में हुए हादसे में 11 बच्चों की मौत पर समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। अखिलेश ने इस घटना को दुखद बताते हुए कहा कि अगर सरकार ने गोरखपुर में ऑक्सीजन की कमी के कारण हुई मौतों से कोई सबक लिया होता, तो यह हादसा टाला जा सकता था। उनका कहना था कि जब भी सरकार के मंत्री निरीक्षण करने आते हैं, तो पूरी व्यवस्था सही दिखती है, लेकिन जैसे ही वे जाते हैं, स्थिति पहले जैसी हो जाती है।

अखिलेश ने यह भी कहा कि यूपी सरकार की लापरवाही के कारण बच्चों की जान गई है और ये स्थिति बेहद दुखद है। उन्होंने योगी सरकार से इस मामले में जिम्मेदारी लेने की मांग की। वहीं, विपक्षी नेताओं का आरोप है कि प्रशासन और सरकार की ओर से की गई लापरवाही के कारण ही यह हादसा हुआ, जिसे तत्काल ठीक किया जाना चाहिए।

मृतक बच्चों के परिवारों में शोक का माहौल है और सरकारी अधिकारियों ने मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं, अखिलेश यादव ने इस घटना पर दुख जताते हुए आगे कहा कि ये सरकार के लिए एक कड़ा सवाल है, जो हमेशा निरीक्षण के समय ही अपनी जिम्मेदारी निभाती दिखती है, लेकिन उसके बाद स्थिति जस की तस हो जाती है।

The post झांसी में 11 बच्चों की मौत, अखिलेश बोले- गोरखपुर हादसे से कुछ नहीं सीखा सरकार ने appeared first on Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper.

]]>