Cleaning staff reprimanded Archives - Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper https://vishwavarta.com/tag/cleaning-staff-reprimanded National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal Sun, 29 Dec 2024 05:36:01 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.1 https://vishwavarta.com/wp-content/uploads/2023/08/Vishwavarta-Logo-150x150.png Cleaning staff reprimanded Archives - Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper https://vishwavarta.com/tag/cleaning-staff-reprimanded 32 32 लखनऊ में मानवता शर्मसार: प्लेटफॉर्म पर पानी डालकर जगाए गए लोग,जानें मामला https://vishwavarta.com/humanity-put-to-shame-in-lucknow-people-woke-up-by-pouring-water-on-the-platform-know-the-matter/116619 Sun, 29 Dec 2024 05:36:00 +0000 https://vishwavarta.com/?p=116619 “लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म नंबर आठ और नौ पर सो रहे यात्रियों पर सर्दी में पानी डालने का मामला सामने आया। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद सफाईकर्मियों को डीआरएम ने फटकार लगाई और भविष्य में ऐसी हरकत न करने की हिदायत दी।” लखनऊ: चारबाग रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म नंबर …

The post लखनऊ में मानवता शर्मसार: प्लेटफॉर्म पर पानी डालकर जगाए गए लोग,जानें मामला appeared first on Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper.

]]>
“लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म नंबर आठ और नौ पर सो रहे यात्रियों पर सर्दी में पानी डालने का मामला सामने आया। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद सफाईकर्मियों को डीआरएम ने फटकार लगाई और भविष्य में ऐसी हरकत न करने की हिदायत दी।”

लखनऊ: चारबाग रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म नंबर आठ और नौ पर सो रहे यात्रियों को सर्दी में पानी डालकर जगाए जाने का मामला सामने आया है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में सफाईकर्मी रात के समय प्लेटफॉर्म पर पानी डालकर सो रहे यात्रियों को जगा रहे हैं। इसमें बच्चों के साथ-साथ अन्य यात्री भी शामिल थे, जो ठंड से ठिठुरते नजर आ रहे थे।

वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (Twitter) पर शेयर किया गया और उसमें सफाईकर्मियों द्वारा यह कृत्य किए जाने पर तीखी आलोचना की। इसके बाद, वीडियो की वायरल होने पर लखनऊ रेलवे के डीआरएम सचिंद्र मोहन शर्मा ने सफाईकर्मियों को फटकार लगाई और भविष्य में इस तरह की घटना न दोहराने की हिदायत दी।

X पर देखें…

सफाईकर्मियों का कहना है कि प्लेटफॉर्म पर दिन में अत्यधिक भीड़ होती है, जिसके कारण रात के समय सफाई का काम किया जाता है। हालांकि, इस कृत्य ने यात्रियों को परेशान कर दिया और उन्हें ठंड में असुविधा हुई।

चारबाग स्टेशन पर यह घटना रेलवे अधिकारियों के लिए एक बड़ा सवाल खड़ा करती है, जहां यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा सुनिश्चित करना पहली प्राथमिकता होनी चाहिए। डीआरएम ने अधिकारियों को कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है और सफाईकर्मियों को समझाया कि यात्रियों के साथ इस प्रकार की असंवेदनशीलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

The post लखनऊ में मानवता शर्मसार: प्लेटफॉर्म पर पानी डालकर जगाए गए लोग,जानें मामला appeared first on Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper.

]]>