CM योगी Archives - Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper https://vishwavarta.com/tag/cm-योगी National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal Sat, 11 Jan 2025 11:54:20 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.1 https://vishwavarta.com/wp-content/uploads/2023/08/Vishwavarta-Logo-150x150.png CM योगी Archives - Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper https://vishwavarta.com/tag/cm-योगी 32 32 अयोध्या अब राष्ट्रीय एकात्मता का प्रतीक बनेगा: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ https://vishwavarta.com/ayodhya-will-now-become-a-symbol-of-national-unity-chief-minister-yogi-adityanath/118117 Sat, 11 Jan 2025 11:54:18 +0000 https://vishwavarta.com/?p=118117 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्रीराम जन्मभूमि मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ पर आयोजित प्रतिष्ठा द्वादशी कार्यक्रम में सत्य, संघर्ष और मंदिर निर्माण के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने अयोध्या के विकास को देश की धार्मिक, सांस्कृतिक और राष्ट्रीय एकता का प्रतीक बताया। अयोध्या, 11 जनवरी: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज श्रीराम …

The post अयोध्या अब राष्ट्रीय एकात्मता का प्रतीक बनेगा: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ appeared first on Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper.

]]>
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्रीराम जन्मभूमि मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ पर आयोजित प्रतिष्ठा द्वादशी कार्यक्रम में सत्य, संघर्ष और मंदिर निर्माण के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने अयोध्या के विकास को देश की धार्मिक, सांस्कृतिक और राष्ट्रीय एकता का प्रतीक बताया।

अयोध्या, 11 जनवरी: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में प्रभु रामलला के श्रीविग्रह की प्राण-प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ के मौके पर आयोजित प्रतिष्ठा द्वादशी कार्यक्रम में भाग लिया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि सत्य को किसी भी हाल में धुंधला नहीं किया जा सकता, और एक दिन वह सत्य उजागर होगा।

अयोध्या में प्रभु रामलला के भव्य मंदिर का निर्माण न केवल भारतीय संस्कृति और सभ्यता का प्रतीक है, बल्कि यह एक लोकतांत्रिक और संविधानिक संघर्ष की जीत भी है।सीएम योगी ने कार्यक्रम में कहा, “यह मंदिर केवल धार्मिक स्थल नहीं, बल्कि एक प्रेरणा का केंद्र बनेगा। अयोध्या की पहचान अब बदल चुकी है, जहां हर दिन लाखों श्रद्धालु रामलला के दर्शन के लिए आ रहे हैं। अयोध्या अब अपनी धार्मिक और सांस्कृतिक धरोहर के साथ एक नया रूप ले चुकी है।”उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि राम मंदिर के निर्माण के लिए संघर्ष करने वाली पीढ़ियों को कभी न भुलाया जाएगा, जिनके बलिदान के कारण आज यह मंदिर संभव हो पाया है। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि अयोध्या का विकास केवल एक धार्मिक स्थल के रूप में नहीं, बल्कि राष्ट्रीय एकता और सांस्कृतिक गौरव के प्रतीक के रूप में हो रहा है।

अयोध्या की नई पहचान, जो पहले के मुकाबले कई कदम आगे बढ़ चुकी है, अब एक अंतरराष्ट्रीय शहर बन चुकी है। अयोध्या में नया इंटरनेशनल एयरपोर्ट, फोरलेन सड़कों और धार्मिक स्थलों का भव्य रूप इस बात का प्रमाण है कि यह नगर अब दुनिया के सबसे प्रमुख धार्मिक और सांस्कृतिक स्थलों में से एक बनने जा रहा है।

The post अयोध्या अब राष्ट्रीय एकात्मता का प्रतीक बनेगा: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ appeared first on Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper.

]]>
सीएम की पहल :स्वच्छताकर्मियों और नाविकों को मिली सुरक्षा और सम्मान https://vishwavarta.com/cms-initiative-sanitation-workers-and-sailors-get-security-and-respect/113268 Wed, 27 Nov 2024 16:18:32 +0000 https://vishwavarta.com/?p=113268 “सीएम योगी ने महाकुम्भ में स्वच्छताकर्मियों, नाविकों और स्वच्छाग्रहियों को किट, लाइफ जैकेट और सुरक्षा बीमा सर्टिफिकेट वितरित किए। स्वच्छता कुम्भ कोष के तहत सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की गई।” प्रयागराज। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में इस बार के महाकुम्भ की तैयारियां पहले से कहीं अधिक भव्य और सुरक्षा से युक्त हो रही हैं। महाकुम्भ …

The post सीएम की पहल :स्वच्छताकर्मियों और नाविकों को मिली सुरक्षा और सम्मान appeared first on Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper.

]]>
“सीएम योगी ने महाकुम्भ में स्वच्छताकर्मियों, नाविकों और स्वच्छाग्रहियों को किट, लाइफ जैकेट और सुरक्षा बीमा सर्टिफिकेट वितरित किए। स्वच्छता कुम्भ कोष के तहत सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की गई।”

प्रयागराज। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में इस बार के महाकुम्भ की तैयारियां पहले से कहीं अधिक भव्य और सुरक्षा से युक्त हो रही हैं। महाकुम्भ में स्वच्छताकर्मियों, नाविकों और स्वच्छाग्रहियों को उनके कठिन कार्य और योगदान के लिए किट, लाइफ जैकेट और सुरक्षा बीमा सर्टिफिकेट प्रदान किए गए हैं।

सीएम योगी ने की स्वच्छताकर्मियों की सुरक्षा की पहल
स्वच्छताकर्मियों और नाविकों का कहना है कि इस बार का आयोजन अब तक का सबसे भव्य है, जिसमें उनकी सुरक्षा का पूरा ख्याल रखा जा रहा है। स्वच्छताकर्मी पवन ने कहा, “मैं कई सालों से सफाई का कार्य कर रहा हूं, लेकिन इस बार जैसा आयोजन और हमारी सुरक्षा के लिए किए गए इंतजाम पहले कभी नहीं देखे। सीएम योगी ने हम सफाईकर्मियों और नाविकों के बारे में सोचा और हमें किट, लाइफ जैकेट और बीमा का प्रमाणपत्र दिया।”

स्वच्छता कुम्भ कोष के तहत सुरक्षा व्यवस्था
महाकुम्भ में कार्यरत सभी स्वच्छताकर्मियों, नाविकों और स्वच्छाग्रहियों के लिए सीएम योगी के निर्देश पर सुरक्षा बीमा सर्टिफिकेट दिए गए हैं। इसके साथ ही स्वच्छता कुम्भ कोष के माध्यम से सुरक्षा की पूरी व्यवस्था की जा रही है, ताकि इन कर्मियों को किसी भी आपात स्थिति में मदद मिल सके।

स्वच्छता मित्रों का आभार
स्वच्छाग्रही ज्योति ने बताया, “सीएम योगी के हाथों से बीमा सर्टिफिकेट और किट पाकर हम बहुत खुश हैं। हम पूरे जोश के साथ महाकुम्भ को स्वच्छ बनाने के लिए काम करेंगे।” नाविक नरेश कुमार निषाद ने कहा, “सीएम योगी की ओर से लाइफ जैकेट मिलना हमारे लिए बड़ी राहत है। पहले किसी सरकार ने हमारे बारे में नहीं सोचा था, लेकिन अब हमें सुरक्षा और सम्मान दोनों मिला है।”


महाकुम्भ के आयोजन में स्वच्छता और सुरक्षा की व्यवस्थाओं का विशेष ध्यान रखा गया है, जो इस बार के आयोजन को और भी यादगार बना रहे हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहल से स्वच्छताकर्मियों और नाविकों को मिल रही सुरक्षा और सम्मान का ये पहल उदाहरण प्रस्तुत करता है कि सरकार अपने कर्मचारियों और सेवकों की भलाई के लिए हमेशा तत्पर रहती है।

The post सीएम की पहल :स्वच्छताकर्मियों और नाविकों को मिली सुरक्षा और सम्मान appeared first on Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper.

]]>
विजयदशमी पर्व में जा रही युवती के साथ तीन नाबालिग लड़कों ने की छेड़खानी https://vishwavarta.com/three-minor-boys-molest-a-girl-going-to-vijayadashami-festival/108242 Sun, 13 Oct 2024 09:17:08 +0000 https://vishwavarta.com/?p=108242 मुरादाबाद । थाना कांठ क्षेत्र में शनिवार शाम को अपने भाई के साथ विजयदशमी पर्व में जा रही 24 वर्षीय युवती के साथ तीन नाबालिग लड़कों ने छेड़खानी की। युवती ने इसका विरोध करते हुए तीनों शोहदों को पकड़ लिया और जमकर पीटा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों आरोपितों को हिरासत में ले लिया …

The post विजयदशमी पर्व में जा रही युवती के साथ तीन नाबालिग लड़कों ने की छेड़खानी appeared first on Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper.

]]>
मुरादाबाद । थाना कांठ क्षेत्र में शनिवार शाम को अपने भाई के साथ विजयदशमी पर्व में जा रही 24 वर्षीय युवती के साथ तीन नाबालिग लड़कों ने छेड़खानी की। युवती ने इसका विरोध करते हुए तीनों शोहदों को पकड़ लिया और जमकर पीटा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों आरोपितों को हिरासत में ले लिया और थाने ले आई।

यह भी पढ़े : सीएम योगी आदित्यनाथ की मां की बिगड़ी तबीयत, जॉलीग्रांट अस्पताल में भर्ती

थाना कांठ पुलिस उपनिरीक्षक ज्योति ने रविवार को बताया कि तीनों नाबालिग आरोपितों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। इन्हें किशोर न्यायालय में पेश किया जाएगा।

कांठ क्षेत्र के एक मोहल्ले की रहने वाली 24 वर्षीय युवती शाम बाइक से अपने भाई के साथ विजयदशमी पर्व में जा रही थी। जब वह नगर के मेन बाजार स्थित कुमार पेट्रोल पंप के सामने पहुंची तो वहां खड़े तीन नाबालिगों ने उसके साथ छेड़खानी कर दी। उस पर अश्लील कमेंट भी किया। इस पर युवती भड़क गई और उसने तीनों आरोपितों को पकड़ लिया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने तीनों शोहदों को हिरासत में ले लिया और थाने ले आई। पुलिस ने तीनों नाबालिग आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की है।

The post विजयदशमी पर्व में जा रही युवती के साथ तीन नाबालिग लड़कों ने की छेड़खानी appeared first on Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper.

]]>
हरे रामा हरे कृष्णा की धुन इनको अच्छा नही लगता था:CM योगी https://vishwavarta.com/he-did-not-like-the-tune-of-hare-rama-hare-krishna-cm-yogi/106482 Thu, 19 Sep 2024 07:56:54 +0000 https://vishwavarta.com/?p=106482 CM योगी ने अयोध्या की मिल्कीपुर में जनसभा को संबोधित किया। अखिलेश यादव का नाम लिए बिना उन्होंने कहा- सपा सरकार में माफिया की पैरलर सरकार चलती थी। अच्छी सरकार होती है तो शांति सुरक्षा,विकास रोजगार लेकर आती है,गरीब कल्याणकारी योजनाओं को बिना भेदभाव हर गरीब तक पहुचाने का कार्य करती है। CM योगी ने …

The post हरे रामा हरे कृष्णा की धुन इनको अच्छा नही लगता था:CM योगी appeared first on Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper.

]]>
CM योगी ने अयोध्या की मिल्कीपुर में जनसभा को संबोधित किया। अखिलेश यादव का नाम लिए बिना उन्होंने कहा- सपा सरकार में माफिया की पैरलर सरकार चलती थी। अच्छी सरकार होती है तो शांति सुरक्षा,विकास रोजगार लेकर आती है,गरीब कल्याणकारी योजनाओं को बिना भेदभाव हर गरीब तक पहुचाने का कार्य करती है।

CM योगी ने आगे कहा कि, भाजपा सरकार ने प्रधानमंत्री जी के निर्देशन में कार्य किया है, आज उत्तरप्रदेश देश के ग्रोथ का इंजन बनकर उभरा है, 2017 से पहले यही उत्तरप्रदेश विकास का बैरियर था, यहां महापुरुषों का अपमान होता था, हमने विकास कार्यो को द्रुत गति से आगे बढ़ाया, आज 2 लेन 4 लेन सड़के गांव मजरे कनेक्टिविटी से जुड़ते दिखाई दे रहे होंगे।

उत्तरप्रदेश में 2 करोड़ 62 लाख शौचालय दिए गए,1लाख 20 हजार मजरों तक बिजली पहुंची

जनसभा को संबोधित करते हुए योगी बोले इसी अयोध्या में हमने जो उज्ज्वला योजना के फ्री सिलेंडर देने का वादा किया था,वो दे रहे हैं, फिर दिवाली आने वाली है,सबको सिलेंडर मिलने जा रहा है, 2017 के पहले समाजवादी गुंडे गरीब का राशन चट कर जाते थे,समाजवादी पार्टी सरकार में हर क्षेत्र में माफिया थे,भू माफिया,वन माफिया, हर क्षेत्र में संगठित अपराध करते थे।

बबुआ घर मे सोता था,12 बजे उठता था, और माफिया समानांतर सरकार चलाते थे, होली हो या दिवाली महाशिवरात्रि हो या जन्माष्टमी सब पर रोक लगा दिया था, हरे रामा हरे कृष्णा की धुन इनको अच्छा नही लगता था,इन्ही के सरकार में दुर्गापूजा में दंगा हुआ था किसने नही देखा, देवकाली मंदिर से मूर्ति चोरी हो गई, मैं सांसद था मुझको गोरखपुर से सांसद होने के समय यहां आंदोलन करने आना पड़ा।

इनके समय मे अराजकता चरम पर थी, आज भी इनके नेताओ को वही दौर याद आता है,हमारी सरकार ने एंटी भू माफिया टास्क फोर्स बनाया,समाजवादी पार्टी के गुंडे माफियाओ से 64 हजार हेक्टेयर भूमि को इनके कब्जे से मुक्त करवाया, जब गुर्गों से जमीन कब्जा मुक्त करवाएंगे,तो सरगना को तो दर्द होगा ही,इसीलिए सरगना आज बार बार बोलता है,अयोध्या में जमीन घोटाला हुआ है,मैं बता रहा हूँ कोई जमीन घोटाला नही हुआ जबकि 1700 करोड़ सिर्फ अकेले अयोध्या में किसानों को मुआवजा बंटा गया है,कोई नही कह सकता कि जमीन घोटाला हुआ है…

जिस अयोध्या को इन लोगो ने रामभक्तों के लहू से इन्होंने सींचने का काम किया था, जिस अयोध्या के बारे में ये कहते थे,परिंदा भी पर नही मार सकता,आज उसी अयोध्या में 3 करोड़ भक्त रामलला के दर्शन कर चुके हैं..

अयोध्या के घाटों पर दीपोत्सव में जब दीप जलते है तो दो लोगो को परेशानी होती है,एक सपा मुखिया को,दूसरे पाकिस्तान को..क्योंकि इनको मालूम है,अयोध्या में जलने वाला एक एक दीप अयोध्या ही नही देश प्रदेश को रोशन करेगा ही,लेकिन मानवता के लिए कैंसर बन चुके पाकिस्तान को भी नेस्तनाबूद करने की सामर्थ्य भी रखता है,पाकिस्तान तो परेशान होगा ही वो भारत का दुश्मन है,लेकिन हिन्दू विरोधी पार्टी समाजवादी पार्टी को भी परेशानी होती है….क्योंकि ये अंधेरे में रहने के अभ्यस्त है,इनको अंधेरा चाहिए, डकैती करने के लिए इनको अंधेरा चाहिए…

जिस अयोध्या को इन्होंने विकास से वंचित किया था, आज उसी अयोध्या में 30 हजार करोड़ परियोजनाओं की सौगात दी है
इतना विकास न कांग्रेस सरकारों में हुआ, नाही सपा के 4 बार सरकार में.. आज अयोध्या सुंदरतम हो रही है, इसलिए इनको परेशानी तो होगी ही,क्योंकि इनको विवादित ढांचा प्यारा था,जिसको रामभक्तों ने नेस्तनाबूद कर दिया था,ये लोग रामभक्तों पर गोली चलाते थे..

जिनके हाथ खून से सने हों वो अयोध्या की चर्चा करते हैं तो लोग हंसते है,इनके एक एक काले कारनामों को निकालेंगे तो पता चलेगा, इन्होंने भदरसा में जो किया किसी से छिपा नही है,अगर काला चिट्ठा निकालेंगे तो ये कहीं मुह दिखाने लायक नही बचेंगे…

अयोध्या एयरपोर्ट और विकास से सपा को परेशानी है,कुछ दिनों में अयोध्या इंटरनेशनल कनेक्टिविटी जुड़ने वाला है

अयोध्या के लिए जो सौभाग्य आया है,तो रामद्रोहियों को तो परेशानी होगी ही.. इनको जब कुछ नही मिलता तो जो गुर्गे बोलते हैं, वही सरगना भी बोलता है…2017 के पहले के अयोध्या और अब के अयोध्या में अंतर साफ दिखाई दे रहा है, आज अयोध्या देश की पहली सोलर सिटी बनने की ओर है,इसे ये स्वीकार कैसे कर सकते है,विकास कभी इनका एजेंडा नही रहा

जितने प्रदेश के संगठित अपराध में लिप्त जितने माफिया थे,चाहे वो प्रयागराज का रहा हो या गाजीपुर का रहा हो,चाहे रामपुर, अम्बेडकर नगर का रहा हो,ये सब इनके चचा जान थे,माफियाओ के सामने नाक रगड़ने वाला व्यक्ति,दंगाइयों के सामने घुटने टेकने वाला व्यक्ति आज संत परम्परा को माफिया कहता है,यही उनके संस्कार है,इसीलिए मैं कहता हूं इनके अंदर औरंगजेब की आत्मा घुस गई है,इनका चेहरा वही है जो भदरसा में मोईद खान है,कन्नौज में नवाब सिंह यादव है,जिसने एक बेटी के साथ कुकृत्य किया,इसी तरह हरदोई में एक अधिवक्ता की हत्या सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष द्वारा की गई,मऊ में इनका नेता ऐसे ही दरिंदगी में शामिल रहा,इसी तरह इनका पूर्व विधायक ने कानपुर में ऐसे ही कार्य किया,ये लोग अराजकता फैलाते हैं…

जैसे कुत्ते की पूंछ सीधी नही हो सकती, वैसे ही बेटियों के दरिंदे जो समाजवादी पार्टी के गुंडे हैं,इनको कानून के दायरे में लाकर शिकंजा कसने की आवश्यकता है,वही सरकार कर रही है.. चाहे चचा भतीजे की जोड़ी हो,या दो लड़कों की जोड़ी हो ये लोग अराजकता फैलाने गुंडागर्दी की हदें पार करने की स्थिति में दिखाई दे रहे हैं, लेकिन सरकार इन सबसे लड़ने को तैयार है…

जब इनको मौका मिला था तो ये लोग जाति के नाम पर लड़वाते थे,तुष्टिकरण की राजनीति करते थे,सपा सरकार में दलित महापुरुषों का अपमान होता था,बसपा सरकार में अन्य लोगो पर अत्याचार करवाती थी,जबकि आज डबल इंजन सरकार बिना भेदभाव सबका साथ सबका विकास के भाव से कार्य कर रही है।

ALSO READ: बलिया में बाढ़ का कहर, बिहार से आवागमन बाधित

The post हरे रामा हरे कृष्णा की धुन इनको अच्छा नही लगता था:CM योगी appeared first on Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper.

]]>