Collapsed house in Kanpur after blast Archives - Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper https://vishwavarta.com/tag/collapsed-house-in-kanpur-after-blast National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal Thu, 31 Oct 2024 08:31:16 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.1 https://vishwavarta.com/wp-content/uploads/2023/08/Vishwavarta-Logo-150x150.png Collapsed house in Kanpur after blast Archives - Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper https://vishwavarta.com/tag/collapsed-house-in-kanpur-after-blast 32 32 कानपुर में दिवाली के दिन घर में भयंकर विस्फोट, 2 की मौत, 4 गंभीर – मकानों में दरारें, बॉडी के चीथड़े 50 फीट दूर तक पहुंचे https://vishwavarta.com/fierce-explosion-in-house-in-kanpur-on-diwali-2-dead-4-serious/110176 Thu, 31 Oct 2024 08:31:15 +0000 https://vishwavarta.com/?p=110176 “दिवाली पर कानपुर के एक घर में बारुदी विस्फोट के कारण 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि 4 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। धमाके की तीव्रता से आसपास के मकानों में दरारें आईं और बॉडी के चीथड़े 50 फीट तक बिखर गए। पुलिस और प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। …

The post कानपुर में दिवाली के दिन घर में भयंकर विस्फोट, 2 की मौत, 4 गंभीर – मकानों में दरारें, बॉडी के चीथड़े 50 फीट दूर तक पहुंचे appeared first on Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper.

]]>
“दिवाली पर कानपुर के एक घर में बारुदी विस्फोट के कारण 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि 4 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। धमाके की तीव्रता से आसपास के मकानों में दरारें आईं और बॉडी के चीथड़े 50 फीट तक बिखर गए। पुलिस और प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। जानिए पूरी घटना की जानकारी।“

कानपुर । दिवाली के मौके पर कानपुर के एक घर में हुए जबरदस्त बारुदी विस्फोट में दो लोगों की मौत हो गई और चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। विस्फोट इतना भीषण था कि मरने वालों के शरीर के चीथड़े 50 फीट दूर तक बिखर गए। हादसे में पूरा मकान ढह गया और बगल के छह मकानों में भी दरारें आ गईं।

यह भी पढ़ें : फतेहपुर में पत्रकार दिलीप सैनी की हत्या से सनसनी, पत्नी लखनऊ पुलिस में, पत्रकारिता जगत में आक्रोश

विस्फोट के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच चुकी है और घायलों को मलबे से निकालने का कार्य जारी है। अधिकारियों का कहना है कि घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है, लेकिन मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका है।

घटना की प्रमुख जानकारी:

1. विस्फोट की तीव्रता: विस्फोट इतना भयंकर था कि आसपास के घरों के दरवाजे और खिड़कियों के कांच टूट गए, और दरारें तक आ गईं। मरने वालों में से एक का हाथ 10 फीट दूर मिला।

2. मकान पूरी तरह ध्वस्त: विस्फोट के बाद पूरा मकान मलबे में तब्दील हो गया और वहां खड़ी गाड़ियों के शीशे भी चकनाचूर हो गए।

3. स्थानीय निवासियों में दहशत: विस्फोट के बाद आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंच गए। लोगों ने शवों को ढकने के लिए कपड़े का इस्तेमाल किया और घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाने में मदद की।

4. रेस्क्यू ऑपरेशन जारी: पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी बचाव कार्य में जुटे हुए हैं और घटनास्थल की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

दिवाली की खुशियों के बीच यह दर्दनाक घटना कानपुर के निवासियों के लिए एक बड़ा झटका साबित हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और घटना के कारणों का पता लगाने में जुटी है।

The post कानपुर में दिवाली के दिन घर में भयंकर विस्फोट, 2 की मौत, 4 गंभीर – मकानों में दरारें, बॉडी के चीथड़े 50 फीट दूर तक पहुंचे appeared first on Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper.

]]>