Constitution Amendment Bill will be introduced in the Lok Sabha yesterday GST-कल लोकसभा में पेश होगा जीएसटी संविधान संसोधन बिल Archives - Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper https://vishwavarta.com/tag/constitution-amendment-bill-will-be-introduced-in-the-lok-sabha-yesterday-gst-कल-लोकसभा-में-पे National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal Sun, 07 Aug 2016 10:31:33 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.1 https://vishwavarta.com/wp-content/uploads/2023/08/Vishwavarta-Logo-150x150.png Constitution Amendment Bill will be introduced in the Lok Sabha yesterday GST-कल लोकसभा में पेश होगा जीएसटी संविधान संसोधन बिल Archives - Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper https://vishwavarta.com/tag/constitution-amendment-bill-will-be-introduced-in-the-lok-sabha-yesterday-gst-कल-लोकसभा-में-पे 32 32 कल लोकसभा में पेश होगा जीएसटी संविधान संसोधन बिल https://vishwavarta.com/%e0%a4%95%e0%a4%b2-%e0%a4%b2%e0%a5%8b%e0%a4%95%e0%a4%b8%e0%a4%ad%e0%a4%be-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%aa%e0%a5%87%e0%a4%b6-%e0%a4%b9%e0%a5%8b%e0%a4%97%e0%a4%be-%e0%a4%9c%e0%a5%80%e0%a4%8f/57098 Sun, 07 Aug 2016 10:31:33 +0000 http://www.vishwavarta.com/?p=57098 नई दिल्ली । लोकसभा में सोमवार को जीएसटी संविधान संशोधन विधेयक पेश किया जाएगा और कांग्रेस ने इसे ध्यान में रखते हुए अपने सभी सांसदों को सदन में मौजूद रहने के लिए व्हिप जारी किया है. कांग्रेस नेता और लोकसभा में पार्टी के मुख्य सचेतक ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इसकी पुष्टि की.कांग्रेस ने विधेयक का समर्थन …

The post कल लोकसभा में पेश होगा जीएसटी संविधान संसोधन बिल appeared first on Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper.

]]>
jstनई दिल्ली । लोकसभा में सोमवार को जीएसटी संविधान संशोधन विधेयक पेश किया जाएगा और कांग्रेस ने इसे ध्यान में रखते हुए अपने सभी सांसदों को सदन में मौजूद रहने के लिए व्हिप जारी किया है. कांग्रेस नेता और लोकसभा में पार्टी के मुख्य सचेतक ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इसकी पुष्टि की.कांग्रेस ने विधेयक का समर्थन किया है और सिंधिया का कहना है कि सरकार के लिए किसी तरह से कर की अधिकतम दर तय करना महत्वपूर्ण है. उन्होंने कहा, ‘हम संविधान संशोधन विधेयक का समर्थन कर रहे हैं. यह इसके गुण-दोषों के आधार पर है. जीएसटी देश के लिए महत्वपूर्ण है. पार्टी संशोधनों के साथ विधेयक का समर्थन करेगी जिन्हें लेकर सत्तारूढ़ पार्टी ने हमें आश्वस्त किया है.’बुधवार को 122वें संविधान संशोधन विधेयक को राज्यसभा में पारित किया गया. इसमें देश में एक कर प्रणाली के रूप में जीएसटी लागू करने के लिए संविधान में संशोधन किया जा रहा है. सिंधिया ने बताया, ‘हमने कांग्रेस पार्टी के सभी लोकसभा सदस्यों की सदन में मौजूदगी सुनिश्चित करने के लिए व्हिप जारी किया है.’ उन्होंने कहा कि जीएसटी का विचार सबसे पहले कांग्रेस ने ही दिया था.सिंधि‍या ने कहा, ‘हमारे पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने अपने बजट भाषण में देशभर में एक कर प्रणाली की अवधारणा की बात की थी. उसके बाद 2011 के बजट सत्र में सरकार ने जीएसटी पर संविधान संशोधन विधेयक पेश किया, लेकिन भाजपा चार साल तक आम-सहमति नहीं बना सकी. नतीजतन विधेयक निष्प्रभावी हो गया.सिंधिया ने कहा, ‘बाद में राजग सरकार ने मामले को उठाया और पिछले साल इसे लोकसभा में पारित कराया, जहां उसे बहुमत प्राप्त है. राजग सरकार लोकतंत्र की भावना में, यानी संवाद और आम-सहमति में भरोसा नहीं रखती थी, इसलिए यह लंबे समय से लंबित था. जब उन्हें लगा कि इसके लिए संवाद अनिवार्य है तो उन्होंने इसका मसौदा दोबारा तैयार किया और इसे राज्यसभा में लाए जहां इसे मंजूरी मिल गई.

The post कल लोकसभा में पेश होगा जीएसटी संविधान संसोधन बिल appeared first on Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper.

]]>