criminals arrested Archives - Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper https://vishwavarta.com/tag/criminals-arrested National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal Sat, 11 Jan 2025 19:35:51 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.1 https://vishwavarta.com/wp-content/uploads/2023/08/Vishwavarta-Logo-150x150.png criminals arrested Archives - Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper https://vishwavarta.com/tag/criminals-arrested 32 32 लखनऊ: थाना पारा में पुलिस मुठभेड़: 2 शातिर बदमाश घायल, एक फरार https://vishwavarta.com/lucknow-police-encounter-in-para-police-station-2-vicious-criminals-injured-one-absconding/118152 Sat, 11 Jan 2025 19:35:50 +0000 https://vishwavarta.com/?p=118152 “लखनऊ के थाना पारा क्षेत्र में पुलिस ने शातिर अपराधियों के गैंग का पर्दाफाश किया। मुठभेड़ में दो बदमाश घायल हुए, जिनके कब्जे से लूटी गई मोबाइल और घटना में प्रयुक्त वाहन बरामद हुआ। एक बदमाश फरार है।” लखनऊ। राजधानी के थाना पारा क्षेत्र में 11 जनवरी 2025 की देर रात को क्राइम ब्रांच लखनऊ, …

The post लखनऊ: थाना पारा में पुलिस मुठभेड़: 2 शातिर बदमाश घायल, एक फरार appeared first on Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper.

]]>
“लखनऊ के थाना पारा क्षेत्र में पुलिस ने शातिर अपराधियों के गैंग का पर्दाफाश किया। मुठभेड़ में दो बदमाश घायल हुए, जिनके कब्जे से लूटी गई मोबाइल और घटना में प्रयुक्त वाहन बरामद हुआ। एक बदमाश फरार है।”

लखनऊ। राजधानी के थाना पारा क्षेत्र में 11 जनवरी 2025 की देर रात को क्राइम ब्रांच लखनऊ, डीसीपी वेस्ट की क्राइम ब्रांच और थाना पारा की संयुक्त पुलिस टीम ने एक महत्वपूर्ण मुठभेड़ में दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। यह मुठभेड़ नहर तिराहे के पास चेकिंग के दौरान हुई, जब पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि प्रदेश के विभिन्न जनपदों में लूट, हत्या, अपहरण जैसे गंभीर अपराधों को अंजाम देने वाले पेशेवर अपराधी गैंग आगरा एक्सप्रेसवे के जरिए लखनऊ की तरफ आ रहे हैं।

पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आगरा एक्सप्रेसवे के जीरो पॉइंट के पास चेकिंग शुरू की, जहां स्विफ्ट डिजायर कार में सवार तीन संदिग्ध व्यक्तियों को देखा गया। जब पुलिस टीम ने उन्हें रुकने का इशारा किया, तो बदमाशों ने पुलिस पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग की। पुलिस ने जवाबी फायरिंग की, जिसमें दो बदमाश घायल हो गए, जबकि एक बदमाश गाड़ी से निकलकर खेतों की तरफ भाग गया।

घायल बदमाशों का विवरण:

  1. अजय यादव (पुत्र सुरेश यादव) निवासी पश्चिम पट्टी कंधरापुर, थाना कंधरापुर, जनपद आजमगढ़
  2. कमलेश पासवान उर्फ अखिलेश (पुत्र विशुन धारी पासवान) निवासी बिलरियागंज, जनपद आजमगढ़

इन दोनों के कब्जे से एक-एक तमंचा 315 बोर, जिंदा और खोखा कारतूस बरामद हुए हैं। ये दोनों बदमाश 7 जनवरी 2025 को नवाबगंज गोंडा में कार्यरत प्रधानाचार्य श्री कृष्ण कुमार सिंह के अपहरण और लूटपाट के मामले में वांछित थे। इनके पास से लूटी गई मोबाइल और घटना में प्रयुक्त स्विफ्ट डिजायर कार भी बरामद हुई है। घायल बदमाशों को इलाज के लिए लोग बंधु अस्पताल भेजा गया है।

फरार अभियुक्त का विवरण:

रमाशंकर पॉल (पुत्र रामजीत पॉल) निवासी काकोर गहना, थाना सरायख्वाज, जनपद जौनपुर, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने कांबिंग अभियान शुरू कर दिया है।

The post लखनऊ: थाना पारा में पुलिस मुठभेड़: 2 शातिर बदमाश घायल, एक फरार appeared first on Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper.

]]>
रायबरेली में फिरौती के लिए अपहरण और हत्या, 4 अपराधी गिरफ्तार https://vishwavarta.com/kidnapping-and-murder-for-ransom-in-raebareli-4-criminals-arrested/117701 Tue, 07 Jan 2025 17:29:47 +0000 https://vishwavarta.com/?p=117701 रायबरेली में फिरौती के लिए अपहरण और हत्या की घटना का पुलिस ने खुलासा किया है। एसपी डॉ. यशवीर सिंह के निर्देशन में कोतवाली नगर पुलिस ने चार अपराधियों को गिरफ्तार किया, जिन्होंने मुन्ना नामक व्यक्ति का अपहरण कर उसकी हत्या कर दी और परिवार से 4 लाख रुपये की फिरौती मांगी। रायबरेली, 7 जनवरी …

The post रायबरेली में फिरौती के लिए अपहरण और हत्या, 4 अपराधी गिरफ्तार appeared first on Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper.

]]>
रायबरेली में फिरौती के लिए अपहरण और हत्या की घटना का पुलिस ने खुलासा किया है। एसपी डॉ. यशवीर सिंह के निर्देशन में कोतवाली नगर पुलिस ने चार अपराधियों को गिरफ्तार किया, जिन्होंने मुन्ना नामक व्यक्ति का अपहरण कर उसकी हत्या कर दी और परिवार से 4 लाख रुपये की फिरौती मांगी।

रायबरेली, 7 जनवरी 2025: पुलिस अधीक्षक डॉ यशवीर सिंह के निर्देशन में और अपर पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिन्हा के पर्यवेक्षण में कोतवाली नगर पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए फिरौती के लिए अपहरण और हत्या के आरोप में चार अपराधियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि अपराधियों ने मुन्ना नामक व्यक्ति का अपहरण किया और उसके परिवार से 4 लाख रुपये की फिरौती मांगी थी।

गिरफ्तार आरोपियों में अवधेश यादव, जितेंद्र रावत, शहजादे उर्फ बच्चा और शोएब शामिल हैं। एसपी ने बताया कि मुन्ना का अपहरण करने के बाद उसकी हत्या कर दी गई और शव को इटौंजा थाने, लखनऊ क्षेत्र में फेंक दिया गया था। पुलिस ने कहा कि अभियुक्तों ने मुन्ना को कबाड़ का सामान लाने के बहाने लखनऊ बुलाया था, जहां उन्होंने उसे गला घोंटकर मार डाला।

अधिकारियों ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि उन्होंने फिरौती में 50 हजार रुपये प्राप्त किए थे, जिनमें से 47,500 रुपये बरामद किए गए हैं। गिरफ्तारी के बाद, आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है और मामले की आगे की जांच जारी है।

The post रायबरेली में फिरौती के लिए अपहरण और हत्या, 4 अपराधी गिरफ्तार appeared first on Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper.

]]>
हरदोई: पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, एक बदमाश घायल https://vishwavarta.com/hardoi-encounter-between-police-and-criminals-one-criminal-injured/117234 Fri, 03 Jan 2025 11:15:48 +0000 https://vishwavarta.com/?p=117234 “हरदोई के थाना संडीला में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया, जबकि अन्य तीन बदमाशों के पास से पुलिस ने चोरी का सामान, नगदी और हथियार बरामद किए। पुलिस ने अपराधियों को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है।” हरदोई। जिले के थाना …

The post हरदोई: पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, एक बदमाश घायल appeared first on Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper.

]]>
“हरदोई के थाना संडीला में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया, जबकि अन्य तीन बदमाशों के पास से पुलिस ने चोरी का सामान, नगदी और हथियार बरामद किए। पुलिस ने अपराधियों को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है।”

हरदोई। जिले के थाना संडीला में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें एक बदमाश घायल हो गया। पुलिस ने तीन अन्य बदमाशों के पास से चोरी किए गए आभूषण, नगदी, एक लाइसेंसी रिवाल्वर, दो देशी तमंचे और कारतूस बरामद किए।

पुलिस के अनुसार, 5 सितम्बर 2024 को उजैर अहमद के घर में चोरी की गई थी, जिसमें नगदी, आभूषण और लाइसेंसी रिवाल्वर भी शामिल थे। पुलिस ने जांच के दौरान चार बदमाशों की पहचान की, जिनमें से तीन को गिरफ्तार कर लिया गया। मुठभेड़ के दौरान, बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की, जिससे एक अभियुक्त घायल हो गया। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया और बाकी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई में बड़ी मात्रा में चोरी का सामान बरामद किया गया। पुलिस टीम में प्र0नि0 आनन्द नारायण त्रिपाठी, उ0नि0 सुनील कुमार मिश्रा, उ0नि0 सुरेन्द्र कुमार मिश्रा सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद थे।

The post हरदोई: पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, एक बदमाश घायल appeared first on Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper.

]]>
बहराइच: पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, जानें पूरा मामला https://vishwavarta.com/bahraich-encounter-between-police-and-criminals-know-the-whole-matter/116317 Thu, 26 Dec 2024 10:58:29 +0000 https://vishwavarta.com/?p=116317 “बहराइच में ज्वैलर्स की दुकान में हुई चोरी के मामले में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। एक बदमाश के पैर में गोली लगी, दूसरा पकड़ा गया और तीसरा फरार हो गया। पुलिस ने 3400 रुपये नकद बरामद किए।” बहराइच। जिले के गजाधरपुर बाजार में 4 नवंबर को पांडेय ज्वैलर्स की दुकान में हुई …

The post बहराइच: पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, जानें पूरा मामला appeared first on Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper.

]]>
“बहराइच में ज्वैलर्स की दुकान में हुई चोरी के मामले में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। एक बदमाश के पैर में गोली लगी, दूसरा पकड़ा गया और तीसरा फरार हो गया। पुलिस ने 3400 रुपये नकद बरामद किए।”

बहराइच। जिले के गजाधरपुर बाजार में 4 नवंबर को पांडेय ज्वैलर्स की दुकान में हुई चोरी के मामले में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। पुलिस के द्वारा की गई घेराबंदी के दौरान तीन बदमाश बाइक से फरार हो रहे थे। पुलिस ने पीछा किया और बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। इस पर पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की। इस मुठभेड़ में एक बदमाश, असलम, के पैर में गोली लगी, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दूसरे बदमाश, अबरार, को पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ लिया, जबकि तीसरा बदमाश, अब्दुल अजीज, मौके से फरार हो गया।

    चार नवंबर को इन बदमाशों ने पांडेय ज्वैलर्स की दुकान में चोरी की थी और डेढ़ किलो चांदी, सोने सहित 20 लाख रुपये की जेवरात चोरी कर ली थी। पुलिस अधीक्षक राम नयन सिंह के निर्देशन में फखरपुर पुलिस ने बदमाशों की तलाश शुरू की थी। बुधवार रात को पुलिस को सूचना मिली कि बदमाश बाइक से वजीरगंज बाजार की ओर जा रहे हैं। पुलिस ने घेराबंदी की, लेकिन बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश घायल हो गया। पुलिस ने बदमाशों के पास से 3400 रुपये नकद भी बरामद किए हैं। घायल बदमाश का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।

      The post बहराइच: पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, जानें पूरा मामला appeared first on Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper.

      ]]>