CRPF के जवान ने मंदिर में दी अपनी बलि Archives - Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper https://vishwavarta.com/tag/crpf-के-जवान-ने-मंदिर-में-दी-अपन National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal Tue, 31 Jan 2017 14:06:49 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.1 https://vishwavarta.com/wp-content/uploads/2023/08/Vishwavarta-Logo-150x150.png CRPF के जवान ने मंदिर में दी अपनी बलि Archives - Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper https://vishwavarta.com/tag/crpf-के-जवान-ने-मंदिर-में-दी-अपन 32 32 CRPF के जवान ने मंदिर में दी अपनी बलि https://vishwavarta.com/crpf-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%9c%e0%a4%b5%e0%a4%be%e0%a4%a8-%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%ae%e0%a4%82%e0%a4%a6%e0%a4%bf%e0%a4%b0-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%a6%e0%a5%80-%e0%a4%85%e0%a4%aa%e0%a4%a8/82719 Tue, 31 Jan 2017 14:06:49 +0000 http://www.vishwavarta.com/?p=82719 रजरप्पा। मंदिरों में आज एक युवक ने मंदिर के सामने अपनी गर्दन काटकर बलि दे दी। ये मामला बिहार के बलियापुर का है और मरने वाला शख्स सीआरपीएफ का जवान बताया गया है। बता दें कि बिहार के बलियापुर के रहने वाले संतोष ने मां छिन्नमस्तिके मंदिर मैं पूजा अर्चना करने के बाद धारदार हथियार …

The post CRPF के जवान ने मंदिर में दी अपनी बलि appeared first on Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper.

]]>
रजरप्पा। मंदिरों में आज एक युवक ने मंदिर के सामने अपनी गर्दन काटकर बलि दे दी। ये मामला बिहार के बलियापुर का है और मरने वाला शख्स सीआरपीएफ का जवान बताया गया है।

बता दें कि बिहार के बलियापुर के रहने वाले संतोष ने मां छिन्नमस्तिके मंदिर मैं पूजा अर्चना करने के बाद धारदार हथियार से अपनी गर्दन काटते हुए आत्महत्या कर ली।

वहीं, आत्महत्या की खबर सुनते ही मंदिर में पूजा-अर्चना कर रहे लोग उसके पास दौड़े लेकिन उनके पहुंचने तक काफी देर हो चुकी थी। मिली जानकारी के अनुसार रामगढ़ जिले के रजरप्पा के प्रसिद्ध छिन्नमस्तिके मंदिर मे मां की पूजा अर्चना के लिए बिहार के संतोष पहुंचे।

पूजा अर्चना करने के बाद एकाएक अपने पास रखे हुए धारदार हथियार से गर्दन काटते हुए बलि दे दी। ऐसे में इस हादसे के बाद पूरे मंदिर के साथ-साथ इलाके में सनसनी फैल गई। वहीं, लोगों का यही कहना था कि आखिर इस युवक ने मां के दरबार में क्यों अपनी बलि चढ़ा दी।

मंदिर में मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों का ये भी कहना है कि पिछले चार-पांच दिनों से ये युवक इलाके के आसपास घूम रहा था। वहीं, एक व्यक्ति ने बताया कि सुबह जब वह पूजा करने गया तो संतोष को देखकर उसे ऐसा एहसास नहीं हो रहा था कि संतोष ऐसा कुछ करने वाला है। 

वहीं, इस घटना के बाद से मंदिर में ताला लगा दिया गया है। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। मामले की जानकारी देते हुए रजरप्पा के थाना अध्यक्ष अतिम कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टि से यह मामला आत्महत्या का नजर आता है। लेकिन मामले की जांच की जा रही है जल्द ही आत्महत्या का कारण पता चल जाएगा।

 

The post CRPF के जवान ने मंदिर में दी अपनी बलि appeared first on Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper.

]]>