fake encounter UP Archives - Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper https://vishwavarta.com/tag/fake-encounter-up National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal Tue, 03 Dec 2024 07:27:16 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.1 https://vishwavarta.com/wp-content/uploads/2023/08/Vishwavarta-Logo-150x150.png fake encounter UP Archives - Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper https://vishwavarta.com/tag/fake-encounter-up 32 32 सिर के आर-पार हुई गोली: 3 महीने बाद रिपोर्ट से फर्जी एनकाउंटर की गूंज https://vishwavarta.com/bullet-shot-through-head-3-months-later-report-echoes-fake-encounter/113931 Tue, 03 Dec 2024 06:53:52 +0000 https://vishwavarta.com/?p=113931 “सुल्तानपुर डकैती के आरोपी मंगेश यादव की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में सिर के आर-पार गोली लगने का खुलासा हुआ। पूर्व IPS अमिताभ ठाकुर ने इसे फर्जी एनकाउंटर बताया।” सुल्तानपुर। जिले में ज्वेलरी शॉप में डकैती के आरोपी मंगेश यादव की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट ने पुलिस कार्रवाई पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। रिपोर्ट के अनुसार, मंगेश …

The post सिर के आर-पार हुई गोली: 3 महीने बाद रिपोर्ट से फर्जी एनकाउंटर की गूंज appeared first on Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper.

]]>
“सुल्तानपुर डकैती के आरोपी मंगेश यादव की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में सिर के आर-पार गोली लगने का खुलासा हुआ। पूर्व IPS अमिताभ ठाकुर ने इसे फर्जी एनकाउंटर बताया।”

सुल्तानपुर। जिले में ज्वेलरी शॉप में डकैती के आरोपी मंगेश यादव की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट ने पुलिस कार्रवाई पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। रिपोर्ट के अनुसार, मंगेश को दो गोलियां मारी गईं। पहली गोली बाई कनपटी के ऊपर लगी, जो सिर के पार निकल गई, और दूसरी गोली बाएं हाथ की कोहनी के ऊपर।

सुल्तानपुर में सर्राफा कारोबारी लूट काण्ड में आरोपी मंगेश यादव को परिवार के मुताबिक पुलिस व STF (स्पेशल ठाकुर फोर्स) घर से उठा ले गई फिर मंगेश यादव का फेक एनकाउंटर दिया!

  • “मंगेश यादव के शरीर में कई चोटें, घाव”- PM report
  • “गोली माथे से होते हुए खोपड़ी चीर गई”- PM report
  • मंगेश यादव के माथे में सामने से गोली घुसी”- PM report
  • “मंगेश को मारी गई सारी गोलियाँ आर-पार”- PM report
  • “बायें हाथ की कुहनी से भी आर-पार गोली।” PM report
  • मंगेश को फ्रंट से और सटाकर गोली मारी”- मंगेश के वकील
  • “PM report से साबित कि मंगेश को टार्चर किया गया और फिर मारी गोली”- मंगेश के वकील

आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर ने इस रिपोर्ट को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से यह स्पष्ट होता है कि मंगेश को पकड़कर गोली मारी गई। यह मामला फर्जी एनकाउंटर की ओर इशारा करता है। ठाकुर ने निष्पक्ष जांच की मांग की।

पुलिस ने पहले दावा किया था कि मंगेश को मुठभेड़ के दौरान मार गिराया गया। हालांकि, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के तथ्य इस दावे से मेल नहीं खाते। रिपोर्ट के अनुसार, गोली लगने की स्थिति और एंगल घटना को मुठभेड़ की बजाय सोची-समझी साजिश दर्शाते हैं।

घटना को लेकर विपक्षी दलों ने भी पुलिस की कार्रवाई पर सवाल खड़े किए हैं। सामाजिक कार्यकर्ताओं और मानवाधिकार संगठनों ने इस मामले की CBI जांच की मांग की है।

अमिताभ ठाकुर ने कहा कि यह घटना न्यायिक प्रक्रिया पर सवाल खड़ा करती है। पुलिस को जवाबदेह बनाने के लिए उच्च स्तरीय जांच आवश्यक है।

The post सिर के आर-पार हुई गोली: 3 महीने बाद रिपोर्ट से फर्जी एनकाउंटर की गूंज appeared first on Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper.

]]>