Google's 'Aloe' app WhatsApp and will take on FB Archives - Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper https://vishwavarta.com/tag/googles-aloe-app-whatsapp-and-will-take-on-fb National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal Thu, 22 Sep 2016 16:23:38 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.1 https://vishwavarta.com/wp-content/uploads/2023/08/Vishwavarta-Logo-150x150.png Google's 'Aloe' app WhatsApp and will take on FB Archives - Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper https://vishwavarta.com/tag/googles-aloe-app-whatsapp-and-will-take-on-fb 32 32 गूगल का ‘एलो’ एप देगा व्हाट्सऐप और FB को टक्कर https://vishwavarta.com/%e0%a4%97%e0%a5%82%e0%a4%97%e0%a4%b2-%e0%a4%95%e0%a4%be-%e0%a4%8f%e0%a4%b2%e0%a5%8b-%e0%a4%8f%e0%a4%aa-%e0%a4%a6%e0%a5%87%e0%a4%97%e0%a4%be-%e0%a4%b5%e0%a5%8d%e0%a4%b9%e0%a4%be/65446 Thu, 22 Sep 2016 16:23:38 +0000 http://www.vishwavarta.com/?p=65446 नई दिल्ली। मैसेजिंग चैट के इस दौर में व्हाट्सऐप और फेसबुक मैसेंजर एप को टक्कर देने के लिए गूगल ने अपना नया मैसेजिंग ऐप ‘एलो’ एप मार्केट में उतार दिया है। ये एप एंड्रॉयड और आईओएस प्लेटफॉर्म दोनों के लिए उपलब्ध है। ‘एलो’ के साथ ‘गूगल एसिसटेंट’ की भी शुरुआत की गई है। गूगल ग्रुप …

The post गूगल का ‘एलो’ एप देगा व्हाट्सऐप और FB को टक्कर appeared first on Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper.

]]>
126364-gl-all-77नई दिल्ली। मैसेजिंग चैट के इस दौर में व्हाट्सऐप और फेसबुक मैसेंजर एप को टक्कर देने के लिए गूगल ने अपना नया मैसेजिंग ऐप ‘एलो’ एप मार्केट में उतार दिया है। ये एप एंड्रॉयड और आईओएस प्लेटफॉर्म दोनों के लिए उपलब्ध है। ‘एलो’ के साथ ‘गूगल एसिसटेंट’ की भी शुरुआत की गई है।

गूगल ग्रुप प्रोडक्ट प्रबंधक अमित फुले ने बताया कि ने एक बयान कहा कि हम दोस्तों या परिवार के साथ संपर्क में बने रहने के लिए मैसेजिंग पर भरोसा करते हैं, लेकिन अचानक हमें किसी चीज की जरूरत आने पर अपनी बातचीत बीच में रोकनी पड़ती है। इसीलिए हमने मैसेजिंग एप एलो तैयार किया है जो आपको जरूरत पड़ने पर सहायता उपलब्ध कराने के साथ बातचीत जारी रखने में मदद करता है। एलो इंटरनेट के जरिए निगरानी की व्यवस्था से युक्त है। ये स्मार्ट जवाब, फोटो, इमोजी तथा स्टिकर साझा करने की विशेषताओं से लैस है। भारतीय उपयोगकर्ताओं के लिए गूगल ने ‘हिंगलिश’ में स्मार्ट जवाब देने में सक्षम बनाया है। इसमें 200 स्टिकर भी होंगे, जिसे भारतीय उपयोगकर्ताओं को ध्यान में रखकर लोकप्रिय कलाकारों ने तैयार किया है। गूगल ने इस साल मई में अपने एक कार्यक्रम में डुओ और एलो की घोषणा की थी। पिछले महीने पेश डूओ वीडियो कॉलिंग प्लेटफॉर्म स्काइप से प्रतिस्पर्धा करेगी। स्मार्ट जवाब की विशेषता से उपयोगकर्ता संदेशों का जवाब केवल एक टैप में दे सकते हैं।

ऐसे करें इंस्टाल  –

सबसे पहले आप ‘एलो’ एप को अपने एंड्रॉयड और आईओएस प्लेटफॉर्म वाले मोबाइल  में इंस्टाल करें ।

उसके बाद एप ओपन करके अपना नंबर जो उसी मो. में लगा हो रजिस्टर्ड  करे।

उसके बाद अपने मो. में वेरिफिकेशन कोड मेसेज के माध्यम से आएगा उसको डालें।

इसके बाद आपकी प्रोफाइल पिक का आप्शन खुलेगा जिमसे आप अपनी सेल्फी ले या गैलेरी से कोई भी पिक ओपन कर चुन ले।

इसके बाद आप अपने दोस्तों के साथ मज़े से चैट कर बातें करें ।

The post गूगल का ‘एलो’ एप देगा व्हाट्सऐप और FB को टक्कर appeared first on Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper.

]]>