Gupta Hotel Archives - Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper https://vishwavarta.com/tag/gupta-hotel National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal Wed, 20 Nov 2024 11:35:46 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.1 https://vishwavarta.com/wp-content/uploads/2023/08/Vishwavarta-Logo-150x150.png Gupta Hotel Archives - Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper https://vishwavarta.com/tag/gupta-hotel 32 32 फतेहपुर: चौडगरा में टैंकर में आग, चालक ने कूदकर बचाई जान https://vishwavarta.com/fatehpur-tanker-fire-in-chaudgara-driver-saved-his-life-by-jumping/112503 Wed, 20 Nov 2024 11:34:48 +0000 https://vishwavarta.com/?p=112503 “फतेहपुर जिले के चौडगरा कस्बे में गुप्ता होटल के पास टैंकर में आग लग गई। चालक और परिचालक ने कूदकर जान बचाई। पुलिस मामले की जांच कर रही है, आग लगने के कारणों का पता नहीं चला।” फतेहपुर: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के कल्यानपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार दोपहर को एक बड़ा हादसा हुआ, …

The post फतेहपुर: चौडगरा में टैंकर में आग, चालक ने कूदकर बचाई जान appeared first on Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper.

]]>
“फतेहपुर जिले के चौडगरा कस्बे में गुप्ता होटल के पास टैंकर में आग लग गई। चालक और परिचालक ने कूदकर जान बचाई। पुलिस मामले की जांच कर रही है, आग लगने के कारणों का पता नहीं चला।”

फतेहपुर: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के कल्यानपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार दोपहर को एक बड़ा हादसा हुआ, जब चौडगरा कस्बे में स्थित गुप्ता होटल के पास खड़े एक टैंकर में अचानक आग लग गई। आग की लपटें उठते ही टैंकर चालक और परिचालक घबराए और उन्होंने तुरंत टैंकर से कूदकर अपनी जान बचाई।


यह घटना लगभग दोपहर 4:30 बजे के आसपास की बताई जा रही है। जब टैंकर में आग की लपटें तेज होने लगीं, तब चालक और परिचालक ने अपनी जान की सलामती के लिए टैंकर से कूदकर भागने में ही समझदारी मानी। आग ने देखते ही देखते टैंकर को अपनी आगोश में ले लिया और वह पूरी तरह से धू-धू कर जलने लगा। आग की तेज लपटें दूर-दूर से दिखाई दे रही थीं।

आग लगने के कारणों का पता नहीं चला:
खबर लिखे जाने तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि टैंकर में आग कैसे लगी। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी हुई है।

पुलिस की प्रतिक्रिया:
घटना के बाद स्थानीय पुलिस और अग्निशमन विभाग मौके पर पहुंचे। थाना प्रभारी विनोद मिश्रा ने कहा, “घटना हमारे संज्ञान में है, और हम पूरी तरह से इसकी जांच कर रहे हैं। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।”

अग्निशमन विभाग ने टैंकर में लगी आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक टैंकर काफी जल चुका था। आग लगने की वजह से टैंकर के आसपास का क्षेत्र धुएं से भर गया था, जिससे वहां पर आने-जाने वाले लोगों में भी अफरातफरी का माहौल बन गया।

चालक का अभी तक पता नहीं:
चालक और परिचालक के बारे में जानकारी मिली है कि वे घटना के बाद मौके से फरार हो गए हैं। पुलिस ने दोनों के खिलाफ जांच शुरू की है और उनकी तलाश की जा रही है।


फतेहपुर में टैंकर में आग लगने की घटना ने इलाके में हड़कंप मचाया। आग के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है, लेकिन पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। इस घटना ने यह भी सवाल खड़ा किया है कि क्या इस घटना में कोई जानबूझकर लापरवाही तो नहीं बरती गई, जो अब जांच के दायरे में है।

The post फतेहपुर: चौडगरा में टैंकर में आग, चालक ने कूदकर बचाई जान appeared first on Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper.

]]>