high level discussion Archives - Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper https://vishwavarta.com/tag/high-level-discussion National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal Sat, 10 May 2025 11:07:52 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.1 https://vishwavarta.com/wp-content/uploads/2023/08/Vishwavarta-Logo-150x150.png high level discussion Archives - Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper https://vishwavarta.com/tag/high-level-discussion 32 32 PM आवास पर हाईलेवल बैठक खत्म, पाक सीमा तनाव पर बनी रणनीति https://vishwavarta.com/pm-avas-highlevel-meeting/119444 Sat, 10 May 2025 11:06:17 +0000 https://vishwavarta.com/?p=119444 नई दिल्ली। पीएम आवास हाईलेवल मीटिंग शनिवार को समाप्त हो गई, जिसमें भारत-पाकिस्तान सीमा पर बढ़ते तनाव के मद्देनज़र उच्चस्तरीय सुरक्षा रणनीति पर चर्चा हुई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल अनिल चौहान, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल और तीनों …

The post PM आवास पर हाईलेवल बैठक खत्म, पाक सीमा तनाव पर बनी रणनीति appeared first on Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper.

]]>
नई दिल्ली। पीएम आवास हाईलेवल मीटिंग शनिवार को समाप्त हो गई, जिसमें भारत-पाकिस्तान सीमा पर बढ़ते तनाव के मद्देनज़र उच्चस्तरीय सुरक्षा रणनीति पर चर्चा हुई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल अनिल चौहान, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल और तीनों सेनाओं के प्रमुख शामिल थे।

यह मीटिंग हालिया पाकिस्तान समर्थित गतिविधियों, जैसे एलओसी पर फायरिंग और ड्रोन हमलों की आशंका, के चलते बुलाई गई थी। सैन्य अधिकारियों ने प्रधानमंत्री को मौजूदा सुरक्षा स्थिति और भारत द्वारा की जा रही कार्रवाई की विस्तृत जानकारी दी।

प्रधानमंत्री मोदी ने सेना को निर्देश दिया कि किसी भी दुस्साहस का कड़ा और ठोस जवाब दिया जाए। उन्होंने कहा कि भारत अपनी सीमाओं और नागरिकों की सुरक्षा के लिए हर आवश्यक कदम उठाएगा।

बैठक में अमरनाथ यात्रा, नागरिक इलाकों की सुरक्षा और संभावित आतंकी गतिविधियों के खतरे से निपटने के लिए तैयारियों पर भी चर्चा हुई। यह स्पष्ट किया गया कि सेना को पूर्ण स्वतंत्रता है कि वह माकूल जवाब दे सके।

बैठक के दौरान भविष्य की सैन्य रणनीति, संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त सुरक्षा तैनाती और सामरिक संसाधनों की समीक्षा की गई। रक्षा मंत्री ने बैठक में भारत की प्रतिक्रिया नीति और खुफिया सूचनाओं की जानकारी दी।

बैठक से पहले दिन में रक्षा मंत्री ने साउथ ब्लॉक में CDS और तीनों सेनाओं के प्रमुखों के साथ एक अलग बैठक भी की थी। इसके अतिरिक्त, एनएसए अजीत डोभाल ने पीएम से व्यक्तिगत रूप से मुलाकात कर सुरक्षा स्थिति पर रिपोर्ट प्रस्तुत की थी।

सूत्रों के मुताबिक, बैठक के बाद पाकिस्तान के खिलाफ और सख्त कार्रवाई के संकेत मिले हैं। भारत की रक्षा तैयारियों को और मजबूत किया जा रहा है और किसी भी हालात से निपटने के लिए आवश्यक निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

निष्कर्ष: प्रधानमंत्री आवास पर संपन्न इस हाईलेवल मीटिंग में सुरक्षा से जुड़े हर पहलू की विस्तार से समीक्षा की गई। सरकार ने स्पष्ट किया है कि राष्ट्र की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और कोई भी खतरा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

The post PM आवास पर हाईलेवल बैठक खत्म, पाक सीमा तनाव पर बनी रणनीति appeared first on Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper.

]]>