illegal beef trade Archives - Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper https://vishwavarta.com/tag/illegal-beef-trade National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal Sun, 17 Nov 2024 18:20:52 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.1 https://vishwavarta.com/wp-content/uploads/2023/08/Vishwavarta-Logo-150x150.png illegal beef trade Archives - Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper https://vishwavarta.com/tag/illegal-beef-trade 32 32 नोएडा में 200 टन गौमांस की बरामदगी, पुलिस का बड़ा ऑपरेशन https://vishwavarta.com/200-tonnes-of-beef-recovered-in-noida-big-police-operation/112137 Sun, 17 Nov 2024 13:15:30 +0000 https://vishwavarta.com/?p=112137 “ग्रेटर नोएडा में पुलिस ने SPJ कोल्ड स्टोरेज से 200 टन गौमांस बरामद किया, जिसकी कीमत 30 करोड़ बताई जा रही है। कोल्ड स्टोरेज को सील कर मालिक समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया गया। जानिए पूरी खबर।” ग्रेटर नोएडा । ग्रेटर नोएडा में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 200 टन गौमांस जब्त किया …

The post नोएडा में 200 टन गौमांस की बरामदगी, पुलिस का बड़ा ऑपरेशन appeared first on Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper.

]]>
“ग्रेटर नोएडा में पुलिस ने SPJ कोल्ड स्टोरेज से 200 टन गौमांस बरामद किया, जिसकी कीमत 30 करोड़ बताई जा रही है। कोल्ड स्टोरेज को सील कर मालिक समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया गया। जानिए पूरी खबर।”

ग्रेटर नोएडा । ग्रेटर नोएडा में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 200 टन गौमांस जब्त किया है, जिसकी बाजार में कीमत करीब 30 करोड़ रुपए आंकी गई है। यह गौमांस SPJ कोल्ड स्टोरेज से बरामद हुआ, जिसे तस्करी कर बंगाल से लाया गया था। पुलिस ने गौमांस को नष्ट कर कोल्ड स्टोरेज को सील कर दिया है।

पुलिस ने इस मामले में कोल्ड स्टोरेज के मालिक पूरन जोशी, मैनेजिंग डायरेक्टर खुर्शीद, मैनेजर अक्षय, और ड्राइवर शिव शंकर को गिरफ्तार किया है। शुरुआती जांच में पता चला है कि यह गौमांस तस्करी कर कोल्ड स्टोरेज में छिपाया गया था और इसे अन्य स्थानों पर भेजने की योजना थी।

ग्रेटर नोएडा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर इस कार्रवाई को अंजाम दिया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि तस्करी का यह रैकेट लंबे समय से चल रहा था। मामले में और भी गिरफ्तारियां हो सकती हैं।

प्रारंभिक जांच में खुलासा हुआ है कि गौमांस बंगाल से तस्करी करके लाया गया था और यहां से दूसरे राज्यों में सप्लाई की योजना थी। पुलिस ने बरामद गौमांस को सुरक्षित तरीके से नष्ट कर दिया है।

The post नोएडा में 200 टन गौमांस की बरामदगी, पुलिस का बड़ा ऑपरेशन appeared first on Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper.

]]>