Indian traditions Archives - Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper https://vishwavarta.com/tag/indian-traditions National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal Tue, 14 Jan 2025 10:28:42 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.1 https://vishwavarta.com/wp-content/uploads/2023/08/Vishwavarta-Logo-150x150.png Indian traditions Archives - Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper https://vishwavarta.com/tag/indian-traditions 32 32 इंजीनियरिंग और ग्लैमर को छोड़ सनातन संस्कृति की ओर बढ़ रहे युवा https://vishwavarta.com/leaving-engineering-and-glamour-the-youth-are-moving-towards-sanatan-culture/118519 Tue, 14 Jan 2025 10:28:40 +0000 https://vishwavarta.com/?p=118519 महाकुम्भ में इंजीनियर बाबा और ग्लैमर वर्ल्ड छोड़ आई हर्षा जैसे पेशेवरों का सनातन धर्म की ओर झुकाव यह दर्शाता है कि लोग आधुनिक जीवन से ऊबकर भारतीय परंपराओं और आध्यात्म में शांति की तलाश कर रहे हैं। महाकुम्भ 2025 में प्रोफेशनल्स और ग्लैमर इंडस्ट्री से जुड़े लोगों के सनातन धर्म की ओर रुझान ने …

The post इंजीनियरिंग और ग्लैमर को छोड़ सनातन संस्कृति की ओर बढ़ रहे युवा appeared first on Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper.

]]>
महाकुम्भ में इंजीनियर बाबा और ग्लैमर वर्ल्ड छोड़ आई हर्षा जैसे पेशेवरों का सनातन धर्म की ओर झुकाव यह दर्शाता है कि लोग आधुनिक जीवन से ऊबकर भारतीय परंपराओं और आध्यात्म में शांति की तलाश कर रहे हैं।

महाकुम्भ 2025 में प्रोफेशनल्स और ग्लैमर इंडस्ट्री से जुड़े लोगों के सनातन धर्म की ओर रुझान ने यह स्पष्ट कर दिया है कि भारतीय संस्कृति और आध्यात्म में गहरी रुचि बढ़ रही है। एक ओर उत्तराखंड की युवती हर्षा, जो ग्लैमर इंडस्ट्री का हिस्सा रही हैं, ने महाकुम्भ में स्वामी कैलाशानंद गिरि से दीक्षा ली। हर्षा ने बताया, “मेरी प्रोफेशनल लाइफ में दिखावे और आडंबर से भरी जिंदगी ने मुझे मानसिक शांति नहीं दी। लेकिन सनातन धर्म की शरण में आने के बाद, मैंने वास्तविक सुख और शांति की अनुभूति की।”

इसके साथ ही आईआईटी बॉम्बे के पूर्व छात्र अभय सिंह, जिन्हें अब ‘इंजीनियर बाबा’ के नाम से जाना जाता है, महाकुम्भ में श्रद्धालुओं को विज्ञान और आध्यात्म का संगम समझा रहे हैं। बाबा जी ने अपने एयरोस्पेस टेक्नोलॉजी के ज्ञान का उपयोग करते हुए श्रद्धालुओं को यह समझाया कि “विज्ञान केवल भौतिक जगत को समझाने का माध्यम है, लेकिन इसके गहरे अध्ययन से हम आध्यात्म की ओर अग्रसर होते हैं।”

महाकुम्भ के इस आयोजन ने यह भी स्पष्ट किया है कि लोग अब अपने जीवन में स्थायित्व और शांति की तलाश में भारतीय संस्कृति और आध्यात्म की ओर बढ़ रहे हैं। इस परिवर्तन से यह प्रमाणित हो रहा है कि सनातन धर्म और भारतीय परंपराओं का प्रभाव बढ़ता जा रहा है और प्रोफेशनल्स के बीच आध्यात्मिकता का आकर्षण बढ़ा है।

The post इंजीनियरिंग और ग्लैमर को छोड़ सनातन संस्कृति की ओर बढ़ रहे युवा appeared first on Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper.

]]>
महाकुम्भ में पहुंचे इटली के एमा, बोले – ‘पिछले जन्म में था इंडियन https://vishwavarta.com/emma-from-italy-who-arrived-at-maha-kumbh-said-i-was-an-indian-in-my-previous-life/118176 Sun, 12 Jan 2025 09:22:54 +0000 https://vishwavarta.com/?p=118176 इटली से आए तीन दोस्त महाकुम्भ मेला में शामिल हुए। योग प्रशिक्षक एमा ने भारत की संस्कृति और महाकुम्भ की भव्यता की सराहना की, और कहा कि उन्हें ऐसा लगता है कि वह पिछले जन्म में भारतीय थे। इस रिपोर्ट में जानें इटली से आए इन दोस्तों के अनुभव और महाकुम्भ की सजीवता के बारे …

The post महाकुम्भ में पहुंचे इटली के एमा, बोले – ‘पिछले जन्म में था इंडियन appeared first on Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper.

]]>
इटली से आए तीन दोस्त महाकुम्भ मेला में शामिल हुए। योग प्रशिक्षक एमा ने भारत की संस्कृति और महाकुम्भ की भव्यता की सराहना की, और कहा कि उन्हें ऐसा लगता है कि वह पिछले जन्म में भारतीय थे। इस रिपोर्ट में जानें इटली से आए इन दोस्तों के अनुभव और महाकुम्भ की सजीवता के बारे में।

12 जनवरी, प्रयागराज। महाकुम्भ मेला एक वैश्विक आयोजन बन चुका है, जिसमें न सिर्फ भारत बल्कि दुनिया भर से लोग पहुंचते हैं। इस बार इटली के तीन दोस्त एमा, स्टीफेनो और पीटरों ने महाकुम्भ में पहली बार शामिल होने का निर्णय लिया। यह तीनों इटली के निवासी हैं, जो भारतीय संस्कृति, योग, और साधना से प्रभावित हैं। एमा, जो खुद योग प्रशिक्षक हैं, ने महाकुम्भ की भव्यता और यहां की व्यवस्था की तारीफ की।

एमा ने कहा, “भारत की संस्कृति और परंपरा से मैं गहरे रूप से जुड़ा हुआ महसूस करता हूँ। मुझे हमेशा से भारतीय संगीत, भजन, और कीर्तन बहुत पसंद आते हैं। मुझे लगता है कि पिछले जन्म में मैं भारतीय था।” स्टीफेनो और पीटरों ने भी महाकुम्भ के आयोजन को शानदार और अद्वितीय बताया, और इसे भारतीय सनातन धर्म का सबसे महत्वपूर्ण आयोजन बताया।

इन तीनों ने महाकुम्भ के दौरान संन्यासी वेश धारण किया और यहां के साधुओं, संतों से मिलने का अनुभव लिया। इटली से आए इन युवकों ने महाकुम्भ के धार्मिक और सांस्कृतिक महत्त्व को समझते हुए इसे अपने जीवन का अनमोल अनुभव बताया।

महाकुम्भ मेला में ताजगी, शांति और आध्यात्मिकता का एक अद्भुत माहौल है, जिसे इटली से आए इन युवकों ने महसूस किया। भारतीय संस्कृति का गहरा सम्मान करने वाले ये लोग अब अपनी यात्रा की अनूठी यादों के साथ अपने देश लौटेंगे।

The post महाकुम्भ में पहुंचे इटली के एमा, बोले – ‘पिछले जन्म में था इंडियन appeared first on Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper.

]]>