Jolly 2 Archives - Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper https://vishwavarta.com/tag/jolly-2 National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal Fri, 10 Feb 2017 09:30:02 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.1 https://vishwavarta.com/wp-content/uploads/2023/08/Vishwavarta-Logo-150x150.png Jolly 2 Archives - Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper https://vishwavarta.com/tag/jolly-2 32 32 अक्षय ने की शानदार एक्टिंग, मुझे Jolly LLB 2 खूब पसंद आई: अरशद https://vishwavarta.com/%e0%a4%85%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%b7%e0%a4%af-%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%b6%e0%a4%be%e0%a4%a8%e0%a4%a6%e0%a4%be%e0%a4%b0-%e0%a4%8f%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%9f%e0%a4%bf%e0%a4%82/83987 Fri, 10 Feb 2017 09:29:48 +0000 http://www.vishwavarta.com/?p=83987 बॉलीवुड अभिनेता अरशद वारसी को नए जॉली के रूप में अक्षय कुमार बहुत पसंद आ गए हैं. तभी तो वो तारीफों के पुल बांध रहे हैं. आज फिल्म ‘जॉली एलएलबी 2’  के रिलीज होने के साथ ही अरशद ने सोशल मीडिया पर इस फिल्म की जमकर तारीफ की है. अरशद ने ये फिल्म दो बार …

The post अक्षय ने की शानदार एक्टिंग, मुझे Jolly LLB 2 खूब पसंद आई: अरशद appeared first on Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper.

]]>
बॉलीवुड अभिनेता अरशद वारसी को नए जॉली के रूप में अक्षय कुमार बहुत पसंद आ गए हैं. तभी तो वो तारीफों के पुल बांध रहे हैं. आज फिल्म ‘जॉली एलएलबी 2’  के रिलीज होने के साथ ही अरशद ने सोशल मीडिया पर इस फिल्म की जमकर तारीफ की है.

अरशद ने ये फिल्म दो बार देखी है. बुधवार को अरशद अकेले फिल्म देखने पहुंचे तो वहीं गुरूवार को अरशद ने अपनी पत्नी को भी ये फिल्म दिखाई. अब ट्विटर पर अरशद वारसी ने इस फिल्म को Must Watch बताया है.

अरशद ने ट्विटर पर लिखा है, ‘जॉली एलएलबी 2 फिल्म रोमांचकारी है और इसमें पावर पैक्ड परफॉर्मेंस है. सुभाष कपूर शानदार डायरेक्टर है. ये फिल्म जरूर देखनी चाहिए.’

आगे अक्षय कुमार की तारीफ करते हुए अरशद ने लिखा है, ‘एक बार फिर आपने कर दिखाया. अक्षय से आंखे नहीं हट रही थीं. अक्षय मजाकिया और शानदार हैं. मुझे नया जॉली और फिल्म दोनों पसंद आई और मैंने इन्जॉय किया.’

इससे पहले अक्षय कुमार ने अरशद के साथ एक तस्वीर पोस्ट की थी और लिखा था, ‘‘Jolly 1 with Jolly 2… फिल्म में आपके सहयोग के लिए अरशद  वारसी शुक्रिया.  खुश हूं कि आप स्क्रीनिंग पर आए.’

आपको बता दें कि सुभाष कपूर द्वारा लिखित और निर्देशित ‘जॉली एलएलबी 2’ 2013 की फिल्म ‘जॉली एलएलबी’ का सीक्वल है. इस फिल्म में अक्षय कुमार, हुमा कुरैशी और सौरभ शुक्ला मुख्य भूमिका में हैं.

पहली फिल्म में मुख्य भूमिका में अरशद वारसी थे. फिल्म ‘जॉली एलएलबी’ में अरशद के अभिनय को सराहा गया था. इसके लिए उन्हें हिंदी सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया था.

The post अक्षय ने की शानदार एक्टिंग, मुझे Jolly LLB 2 खूब पसंद आई: अरशद appeared first on Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper.

]]>