Lucknow - Bhopal Special train for four months repeal-लखनऊ-भोपाल स्पेशल ट्रेन चार महीने के लिए निरस्त Archives - Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper https://vishwavarta.com/tag/lucknow-bhopal-special-train-for-four-months-repeal-लखनऊ-भोपाल-स्पेशल National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal Wed, 24 Aug 2016 08:40:12 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.1 https://vishwavarta.com/wp-content/uploads/2023/08/Vishwavarta-Logo-150x150.png Lucknow - Bhopal Special train for four months repeal-लखनऊ-भोपाल स्पेशल ट्रेन चार महीने के लिए निरस्त Archives - Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper https://vishwavarta.com/tag/lucknow-bhopal-special-train-for-four-months-repeal-लखनऊ-भोपाल-स्पेशल 32 32 लखनऊ विश्वविद्यालय में 24 से अधिक कोर्स निरस्त https://vishwavarta.com/%e0%a4%b2%e0%a4%96%e0%a4%a8%e0%a4%8a-%e0%a4%b5%e0%a4%bf%e0%a4%b6%e0%a5%8d%e0%a4%b5%e0%a4%b5%e0%a4%bf%e0%a4%a6%e0%a5%8d%e0%a4%af%e0%a4%be%e0%a4%b2%e0%a4%af-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-24-%e0%a4%b8/60265 Wed, 24 Aug 2016 08:40:12 +0000 http://www.vishwavarta.com/?p=60265 लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय में परास्नातक कोर्सो की काउंसिलिंग प्रक्रिया समाप्ती की ओर है। हर बार की तरह इस बार भी लगगभ दो दर्जन से अधिक पीजी, डिप्लोमा व सर्टिफिकेट कोर्सेस की सीटें खाली रह गई। छात्रों की बेरूखी के कारण विवि के दो दर्जन से अधिक कोर्सेस को इस बार एक भी छात्र ने प्रवेश …

The post लखनऊ विश्वविद्यालय में 24 से अधिक कोर्स निरस्त appeared first on Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper.

]]>
unnamed (2)लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय में परास्नातक कोर्सो की काउंसिलिंग प्रक्रिया समाप्ती की ओर है। हर बार की तरह इस बार भी लगगभ दो दर्जन से अधिक पीजी, डिप्लोमा व सर्टिफिकेट कोर्सेस की सीटें खाली रह गई। छात्रों की बेरूखी के कारण विवि के दो दर्जन से अधिक कोर्सेस को इस बार एक भी छात्र ने प्रवेश नहीं लिया। कई ऐसे कोर्स है जिनका खाता भी नहीं खुल सका। इसलिए विवि ने कई दर्जन कोर्सों को निरस्त कर दिया है।

इसमें सबसे ज्यादा डिप्लोमा व सर्टिफिकेट कोर्स शामिल है। वहीं कुछ कोर्सेस ऐसे ही जिनमें एक या दो प्रवेश के लिए आवेदन ही आए है। ऐसे में विवि के नियम के अनुसार 40 प्रतिशत सीटें न भरने के कारण इन्हें इस साल निरस्त कर दिया गया है। गौरतलब हो कि पिछले साल भी विवि में करीब दो दर्जन कोर्सो को बंद करना पड़ा था।

वहीं पीजी के कई कोर्सेस में डबल प्रवेश के मामले सामने आए है। कई कोर्सेस में ऐसे छात्र मिले है जो इसी साल पीजी कोर्सेस पूरा करने के बाद दोबारा से उसी फैकेल्टी में दूसरे विषय से पीजी के लिए आवेदन किया है। प्रॉक्टोरियल बोर्ड ने ऐसे कई छात्रों को पकड़ा है, जिन्होंने डबल पीजी के लिए आवेदन किया है। विवि इनका पिछला रिकार्ड निकाल रही है, जिसे यह पता चल सके की इनका कोई खराब रिकार्ड तो नहीं रहा है। सूत्रों का कहना है कि छात्रसंघ चुनाव की आहट को देखते हुए ज्यादातर छात्रों ने पीजी कोर्सेस में दोबारा से प्रवेश के लिए आवेदन किया है।
अंतिम चरण में केवल 115 छात्रों के प्रवेश हुए है। शेष कोर्सेस की सीटें खाली रह गई है। केवल फाइन आट्र्स के कुछ सीटों के लिए काउंसिलिंग आयोजित होगी। खाली रह गए कोर्सेस इस साल निरस्त रहेगें।

वर्जन – प्रो. अनिल मिश्रा, एडमिशन कोऑर्डिनेटर

The post लखनऊ विश्वविद्यालय में 24 से अधिक कोर्स निरस्त appeared first on Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper.

]]>
लखनऊ-भोपाल स्पेशल ट्रेन चार महीने के लिए निरस्त https://vishwavarta.com/%e0%a4%b2%e0%a4%96%e0%a4%a8%e0%a4%8a-%e0%a4%ad%e0%a5%8b%e0%a4%aa%e0%a4%be%e0%a4%b2-%e0%a4%b8%e0%a5%8d%e0%a4%aa%e0%a5%87%e0%a4%b6%e0%a4%b2-%e0%a4%9f%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a5%87%e0%a4%a8-%e0%a4%9a/59090 Wed, 17 Aug 2016 14:22:50 +0000 http://www.vishwavarta.com/?p=59090 लखनऊ। लखनऊ से भोपाल जंक्शन तक आने-जाने वाली लखनऊ-भोपाल वीकली स्पेशल ट्रेन को चार महीने के लिए निरस्त कर दिया गया है। यह ट्रेन अब 25 अगस्त से 30 दिसंबर तक नहीं चलेगी। उत्तर मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी विजय कुमार ने बुधवार को बताया कि परिचालन में आ रही दिक्कतों के कारण लखनऊ-भोपाल …

The post लखनऊ-भोपाल स्पेशल ट्रेन चार महीने के लिए निरस्त appeared first on Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper.

]]>
lakhलखनऊ। लखनऊ से भोपाल जंक्शन तक आने-जाने वाली लखनऊ-भोपाल वीकली स्पेशल ट्रेन को चार महीने के लिए निरस्त कर दिया गया है। यह ट्रेन अब 25 अगस्त से 30 दिसंबर तक नहीं चलेगी। उत्तर मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी विजय कुमार ने बुधवार को बताया कि परिचालन में आ रही दिक्कतों के कारण लखनऊ-भोपाल वीकली स्पेशल ट्रेन को चार महीने के लिए निरस्त कर दिया गया है। जिन लोगों ने पहले से इसमें रिजर्वेशन कराए हों, वह टिकट कैंसिल करा लें। लखनऊ से यह ट्रेन 26 अगस्त से 30 दिसंबर तक हर शुक्रवार को अब नहीं चलेगी। यह ट्रेन लखनऊ से हर शुक्रवार को रात 12:10 बजे छूटती है और रात 1:35 बजे कानपुर सेंट्रल पहुंचती है। दस मिनट रुकने के बाद भोपाल जाती है। वहीं भोपाल से यह ट्रेन 25 अगस्त से 29 दिसंबर तक हर गुरुवार को नहीं चलेगी। यह ट्रेन गुरुवार को भोपाल जंक्शन से सुबह 10 बजे छूटती है और शाम 7:05 बजे कानपुर सेंट्रल पहुंचती है। दस मिनट के ठहराव के बाद लखनऊ के लिए रवाना होती है।

The post लखनऊ-भोपाल स्पेशल ट्रेन चार महीने के लिए निरस्त appeared first on Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper.

]]>