Narcotics Drugs Archives - Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper https://vishwavarta.com/tag/narcotics-drugs National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal Thu, 15 May 2025 10:33:17 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.1 https://vishwavarta.com/wp-content/uploads/2023/08/Vishwavarta-Logo-150x150.png Narcotics Drugs Archives - Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper https://vishwavarta.com/tag/narcotics-drugs 32 32 UP में दबिशों से दवा माफियाओं में हड़कंप, सैकड़ों लाइसेंस रद्द https://vishwavarta.com/nakli-dawa-karobar/119725 Thu, 15 May 2025 10:33:15 +0000 https://vishwavarta.com/?p=119725 लखनऊ, 15 मई।उत्तर प्रदेश सरकार ने नकली दवा कारोबार के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए एक बार फिर यह संदेश दिया है कि जनस्वास्थ्य के साथ कोई समझौता नहीं होगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग ने वर्ष 2024-25 में अब तक 30 करोड़ 77 लाख रुपये की नकली …

The post UP में दबिशों से दवा माफियाओं में हड़कंप, सैकड़ों लाइसेंस रद्द appeared first on Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper.

]]>
लखनऊ, 15 मई।
उत्तर प्रदेश सरकार ने नकली दवा कारोबार के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए एक बार फिर यह संदेश दिया है कि जनस्वास्थ्य के साथ कोई समझौता नहीं होगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग ने वर्ष 2024-25 में अब तक 30 करोड़ 77 लाख रुपये की नकली दवाएं जब्त की हैं। इस कार्रवाई में 68 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया और 1166 दवा कारोबारियों के लाइसेंस निरस्त कर दिए गए।

विभागीय रिपोर्ट के अनुसार, इस अवधि में पूरे प्रदेश में 1039 छापेमारी अभियान चलाए गए। इनमें 13,848 नमूनों को जांच के लिए संकलित किया गया, जिनमें से 96 नमूने नकली और 497 अधोमानक पाए गए। नकली दवा कारोबार में लिप्त पाए गए 06 दवा निर्माता कंपनियों और 05 ब्लड बैंकों के लाइसेंस भी रद्द किए गए हैं।

विशेष रूप से लखनऊ, आगरा और गाजियाबाद जिलों में नकली दवा कारोबारियों के खिलाफ सबसे बड़ी कार्रवाई की गई। लखनऊ में एसटीएफ के सहयोग से ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन और नकली दवाओं के खिलाफ कई छापे मारे गए। आगरा में 5 नवंबर 2024 को 1.36 करोड़ रुपये और गाजियाबाद में 6 फरवरी 2025 को 0.9 करोड़ रुपये की नारकोटिक्स औषधियां जब्त की गईं। बरेली में भी नकली कॉस्मेटिक उत्पादों की 0.5 करोड़ रुपये की खेप पकड़ी गई।

इस सघन अभियान के तहत आयुर्वेदिक दवाओं की आड़ में एलोपैथिक दवाओं के अपमिश्रण पर भी सख्ती बरती गई। ऐसे 14 नमूनों की जांच फिलहाल जारी है। अधिकारियों का कहना है कि यह अब तक की सबसे बड़ी राज्य स्तरीय कार्रवाई मानी जा रही है, जिसका असर ड्रग माफिया नेटवर्क पर स्पष्ट रूप से दिख रहा है।

योगी सरकार की यह कार्यवाही न केवल दवा माफियाओं के हौसले पस्त कर रही है, बल्कि प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं की विश्वसनीयता को भी मजबूत बना रही है। सरकार ने भविष्य में ऐसे अभियानों को और तेज करने का संकेत दिया है।

The post UP में दबिशों से दवा माफियाओं में हड़कंप, सैकड़ों लाइसेंस रद्द appeared first on Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper.

]]>
संसद में बोले राजनाथ, पड़ोसी है कि मानता ही नहीं https://vishwavarta.com/%e0%a4%b8%e0%a4%82%e0%a4%b8%e0%a4%a6-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%ac%e0%a5%8b%e0%a4%b2%e0%a5%87-%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%9c%e0%a4%a8%e0%a4%be%e0%a4%a5-%e0%a4%aa%e0%a5%9c%e0%a5%8b%e0%a4%b8/56767 Fri, 05 Aug 2016 13:18:08 +0000 http://www.vishwavarta.com/?p=56767 नई दिल्ली। दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन (सार्क) देशों के गृहमंत्रियों की बैठक में आतंकवाद पर पकिस्तान को खरी-खरी सुनाने के बाद स्वदेश लौटे गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को अपने पाक दौरे के बारे में संसद के दोनों सदनों में बयान दिया। पकिस्तान की तरफ इशारा करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि …

The post संसद में बोले राजनाथ, पड़ोसी है कि मानता ही नहीं appeared first on Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper.

]]>
unnamed (4)नई दिल्ली। दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन (सार्क) देशों के गृहमंत्रियों की बैठक में आतंकवाद पर पकिस्तान को खरी-खरी सुनाने के बाद स्वदेश लौटे गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को अपने पाक दौरे के बारे में संसद के दोनों सदनों में बयान दिया। पकिस्तान की तरफ इशारा करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि हमारे सभी प्रधानमंत्रियों ने पड़ोसियों से रिश्ते बेहतर बनाने का प्रयास किया लेकिन यह पड़ोसी है कि मानता ही नहीं। 

गृह मंत्री ने सदन को इस्लामाबाद में हुए सार्क सम्मेलन के बारे में बताते हुए कहा कि उन्होंने सभी सार्क देशों से कहा कि आतंकवाद का न तो महिमामंडन किया जाना चाहिए और न ही उसका संरक्षण होना चाहिए। बैठक में उन्होंने आतंकवाद के मुद्दे पर दो टूक शब्दों मे कहा कि आतंकवाद पूरी दुनिया के लिए खतरा है। एक देश का आतंकी दूसरे देश के लिए स्वतंत्रता सेनानी नहीं हो सकता। राजनाथ सिंह ने कहा कि आतंकवाद को बढ़ावा नहीं मिले इसके लिए जरूरी है कि आतंकवादियों और आतंकी संगठनों के खिलाफ ही नहीं बल्कि उन्हे समर्थन देने वाले व्यक्तियों, संगठनों और देशों के खिलाफ भी कठोर से कठोर कदम उठाए जाने चाहिए। उन्होंने बताया कि सार्क गृहमंत्रियों की 7वीं बैठक का मुख्य एजेंडा नारकोटिक्स ड्रग्स की तस्करी, साइबर अपराध, मानव तस्करी रोकने पर चर्चा करना था। उन्होंने कहा कि लगभग सभी देशों ने आतंकवाद की घोर निंदा की। भारत की ओर से उन्होंने आतंकवाद पर विशेष बल दिया क्योंकि दक्षिण एशिया में खुशहाली के लिए सबसे बड़ा खतरा और चुनौती आतंकवाद ही है।

राजनाथ सिंह ने कहा, “हमारे देश के सभी प्रधानमंत्रियों ने हमारे पड़ोसियों से रिश्ते बेहतर बनाने में कोई कमी नहीं छोड़ी चाहे वह पूर्व प्रधानमनंत्री अटल बिहारी वाजपेयी हो, मनमोहन सिंह या प्रधानमंत्री मोदी लेकिन यह पड़ोसी है कि मानता ही नहीं “। उन्होंने उन्होंने बैठक में सुझाव दिया कि अच्छा या बुरे आतंकवाद में भेद करने की भूल न की जाए। इसके साथ ही आतंकियों के प्रत्यर्पण के लिए कड़े नियम को बनाए जाने की भी उन्होंने वकालत की। राजनाथ ने आतंकियों पर ही नहीं बल्कि आतंकियों को पनाह देने वाले देशों पर भी कार्रवाई करने की मांग की।

पिछले महीने कश्मीर में मारे गए आतंकी बुरहान वानी को शहीद बताने पर सार्क के गृह मंत्रियों के सम्मेलन में पाकिस्तान को आड़े हाथ लेते हुए राजनाथ सिंह ने कहा था कि एक देश का आतंकवादी किसी अन्य देश के लिए किसी भी स्थिति में शहीद नहीं हो सकता है। खुद आतंकवाद से पीड़ित होने के पाकिस्तान के दावे पर तंज कसते हुए राजनाथ ने कहा था कि उसे अच्छे और बुरे आतंकी में फर्क करने की अपनी नीति पर गंभीरता से विचार करना चाहिए। पाकिस्तान की धरती पर जाकर राजनाथ सिंह ने आतंक को बढ़ावा देने के लिए पाकिस्तान को जमकर सुनाया तो बदले में पाकिस्तान राजनाथ सिंह के साथ बेरुखी के साथ पेश आया।

The post संसद में बोले राजनाथ, पड़ोसी है कि मानता ही नहीं appeared first on Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper.

]]>