Netra Kumbh 2025 Archives - Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper https://vishwavarta.com/tag/netra-kumbh-2025 National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal Fri, 27 Dec 2024 13:58:15 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.1 https://vishwavarta.com/wp-content/uploads/2023/08/Vishwavarta-Logo-150x150.png Netra Kumbh 2025 Archives - Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper https://vishwavarta.com/tag/netra-kumbh-2025 32 32 महाकुम्भ: नेत्र परीक्षण व चश्मा वितरण के लिए बनाई गई 10 एकड़ की भव्य सुविधा https://vishwavarta.com/mahakumbh-a-grand-10-acre-facility-built-for-eye-testing-and-distribution-of-spectacles/116471 Fri, 27 Dec 2024 13:58:13 +0000 https://vishwavarta.com/?p=116471 “महाकुम्भ 2025 में 5 जनवरी को नेत्र कुम्भ का शुभारंभ होगा, जिसमें 5 लाख लोगों का नेत्र परीक्षण और 3 लाख चश्मों का वितरण किया जाएगा। इसके साथ ही नेत्र दान शिविर भी आयोजित किया जाएगा। यह आयोजन वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने की दिशा में अग्रसर है।” महाकुंभनगर। महाकुम्भ 2025 इस बार वर्ल्ड रिकॉर्ड स्थापित करने …

The post महाकुम्भ: नेत्र परीक्षण व चश्मा वितरण के लिए बनाई गई 10 एकड़ की भव्य सुविधा appeared first on Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper.

]]>
“महाकुम्भ 2025 में 5 जनवरी को नेत्र कुम्भ का शुभारंभ होगा, जिसमें 5 लाख लोगों का नेत्र परीक्षण और 3 लाख चश्मों का वितरण किया जाएगा। इसके साथ ही नेत्र दान शिविर भी आयोजित किया जाएगा। यह आयोजन वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने की दिशा में अग्रसर है।”

महाकुंभनगर। महाकुम्भ 2025 इस बार वर्ल्ड रिकॉर्ड स्थापित करने जा रहा है, जिसमें एक साथ 5 लाख लोगों के नेत्र परीक्षण और 3 लाख चश्मों का वितरण किया जाएगा। 5 जनवरी को नेत्र कुम्भ का शुभारंभ नागवासुकि मंदिर के पास 10 एकड़ क्षेत्र में किया जाएगा। यह आयोजन श्रद्धालुओं को निशुल्क आंखों की जांच और चश्मा वितरण के साथ-साथ ऑपरेशन के लिए अस्पतालों में रेफरल सेवा भी प्रदान करेगा।

आयोजन समिति के सदस्य डॉ. रंजन बाजपेई ने बताया कि इस बार 10 हजार ओपीडी की दर से एक दिन में नेत्र परीक्षण का लक्ष्य रखा गया है। नेत्र कुम्भ में विशेष रूप से डॉक्टरों के लिए डॉरमेट्री, खाने की व्यवस्था और प्रांत आधारित भोजन की सुविधा होगी। 240 बड़े अस्पतालों के साथ टाईअप किया गया है, ताकि डॉक्टरों को बेहतर सेवा देने का अवसर मिल सके।

इस बार के नेत्र कुम्भ में चश्मों की गुणवत्ता पर भी विशेष ध्यान दिया गया है और सभी श्रद्धालुओं को उच्च गुणवत्ता के चश्मे वितरित किए जाएंगे। इसके अलावा, नेत्र दान करने के इच्छुक लोगों के लिए शिविर भी आयोजित किया जाएगा, जिससे अंधत्व के शिकार लोगों को रोशनी मिल सके। पिछली बार 11 हजार से अधिक लोगों ने नेत्रदान किया था, और इस बार भी इस संख्या को बढ़ाने की उम्मीद है।

The post महाकुम्भ: नेत्र परीक्षण व चश्मा वितरण के लिए बनाई गई 10 एकड़ की भव्य सुविधा appeared first on Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper.

]]>
महाकुंभ 2025 में पहली बार ‘नेत्र कुंभ’, 5 लाख आंखों की जांच और 3 लाख चश्मा वितरण का लक्ष्य https://vishwavarta.com/netra-kumbh-for-the-first-time-in-maha-kumbh-2025-target-to-check-5-lakh-eyes-and-distribute-3-lakh-spectacles/114608 Sun, 08 Dec 2024 12:22:18 +0000 https://vishwavarta.com/?p=114608 महाकुंभ 2025 में पहली बार ‘नेत्र कुंभ’ का आयोजन, जहां 5 लाख आंखों की जांच और 3 लाख चश्मा वितरित किए जाएंगे। घर के पास निशुल्क ऑपरेशन की सुविधा भी उपलब्ध होगी। महाकुम्भनगर। प्रयागराज में आयोजित होने वाले महाकुंभ 2025 में पहली बार नेत्र रोगियों के लिए विशेष पहल की जा रही है। 9 एकड़ …

The post महाकुंभ 2025 में पहली बार ‘नेत्र कुंभ’, 5 लाख आंखों की जांच और 3 लाख चश्मा वितरण का लक्ष्य appeared first on Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper.

]]>
महाकुंभ 2025 में पहली बार ‘नेत्र कुंभ’ का आयोजन, जहां 5 लाख आंखों की जांच और 3 लाख चश्मा वितरित किए जाएंगे। घर के पास निशुल्क ऑपरेशन की सुविधा भी उपलब्ध होगी।

महाकुम्भनगर। प्रयागराज में आयोजित होने वाले महाकुंभ 2025 में पहली बार नेत्र रोगियों के लिए विशेष पहल की जा रही है। 9 एकड़ क्षेत्र में ‘नेत्र कुंभ’ का आयोजन किया जाएगा, जहां 5 लाख लोगों की आंखों की जांच और 3 लाख चश्मों का वितरण किया जाएगा। इसके साथ ही, नेत्र रोगियों को ऑपरेशन के लिए उनके घर के नजदीकी अस्पताल में निशुल्क सुविधा प्रदान की जाएगी।

नेत्र कुंभ की विशेषता

नेत्र कुंभ के आयोजन कमेटी के अध्यक्ष कवींद्र प्रताप सिंह ने बताया कि यह पहली बार हो रहा है जब महाकुंभ में इतनी बड़ी संख्या में नेत्र रोगियों को लाभ मिलेगा। जांच के बाद ऑपरेशन की आवश्यकता वाले रोगियों को डॉक्टर रेफरल कार्ड देंगे। इस कार्ड से वे अपने घर के पास किसी भी संबंधित अस्पताल में ऑपरेशन करवा सकते हैं। इसके लिए देश भर के 150 अस्पतालों के साथ करार किया गया है।

सुविधाएं और सेवाएं

नेत्र कुंभ में 5 लाख मरीजों की जांच और 3 लाख चश्मों का वितरण होगा

ऑपरेशन के लिए 50 हजार लोगों को रेफरल कार्ड दिया जाएगा।

मेला क्षेत्र में विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम हर दिन मौजूद रहेगी।

सभी सेवाएं पूरी तरह निशुल्क होंगी, जिसमें जांच, दवाएं और जलपान शामिल हैं।

डॉक्टरों और ऑप्टोमेट्रिस्ट की भूमिका

डॉ. कीर्तिका अग्रवाल ने बताया कि नेत्र कुंभ में प्रतिदिन 40 डॉक्टर और 100 ऑप्टोमेट्रिस्ट अपनी सेवाएं देंगे। 12 जनवरी से 26 फरवरी 2025 तक चलने वाले इस आयोजन में कुल 150 बाहरी डॉक्टर और 400 स्थानीय डॉक्टर शामिल होंगे।

2019 का रिकॉर्ड तोड़ने का लक्ष्य

2019 के कुंभ में 1.5 लाख चश्मों और 3 लाख नेत्र जांच के साथ लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में नाम दर्ज किया गया था। इस बार 5 लाख लोगों की जांच और 3 लाख चश्मा वितरण का लक्ष्य है, जो एक नया वैश्विक रिकॉर्ड बना सकता है।

नेत्र कुंभ का महत्व

नेत्र कुंभ का उद्देश्य नेत्र स्वास्थ्य को बढ़ावा देना और जागरूकता फैलाना है। विशेषज्ञों का मानना है कि यह आयोजन नेत्र रोगियों के लिए जीवन बदलने वाला साबित होगा।

The post महाकुंभ 2025 में पहली बार ‘नेत्र कुंभ’, 5 लाख आंखों की जांच और 3 लाख चश्मा वितरण का लक्ष्य appeared first on Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper.

]]>