NHRC notice on Jhansi fire Archives - Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper https://vishwavarta.com/tag/nhrc-notice-on-jhansi-fire National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal Sat, 16 Nov 2024 17:22:52 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.1 https://vishwavarta.com/wp-content/uploads/2023/08/Vishwavarta-Logo-150x150.png NHRC notice on Jhansi fire Archives - Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper https://vishwavarta.com/tag/nhrc-notice-on-jhansi-fire 32 32 झांसी अग्निकांड: मानवाधिकार आयोग ने यूपी सरकार और डीजीपी को भेजा नोटिस https://vishwavarta.com/jhansi-fire-incident-human-rights-commission-sent-notice-to-up-government/112050 Sat, 16 Nov 2024 17:12:29 +0000 https://vishwavarta.com/?p=112050 “झांसी मेडिकल कॉलेज के SNCU वार्ड में लगी आग में 10 नवजात बच्चों की मौत के बाद मानवाधिकार आयोग ने यूपी सरकार और डीजीपी को नोटिस जारी किया। NHRC ने लापरवाही को मानवाधिकारों का गंभीर उल्लंघन बताया।” झांसी SNCU अग्निकांड पर NHRC सख्त: नई दिल्ली / लखनऊ।   झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में हुई …

The post झांसी अग्निकांड: मानवाधिकार आयोग ने यूपी सरकार और डीजीपी को भेजा नोटिस appeared first on Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper.

]]>
“झांसी मेडिकल कॉलेज के SNCU वार्ड में लगी आग में 10 नवजात बच्चों की मौत के बाद मानवाधिकार आयोग ने यूपी सरकार और डीजीपी को नोटिस जारी किया। NHRC ने लापरवाही को मानवाधिकारों का गंभीर उल्लंघन बताया।”

नई दिल्ली / लखनऊ।   झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में हुई भीषण आग की घटना के बाद राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) ने स्वतः संज्ञान लेते हुए यूपी सरकार और पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) को नोटिस जारी किया। आयोग ने घटना को मानवाधिकारों का “गंभीर उल्लंघन” बताते हुए एक सप्ताह के भीतर विस्तृत रिपोर्ट मांगी है।

रिपोर्ट में दर्ज एफआईआर की स्थिति, जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ की गई कार्रवाई, घायलों को दी जा रही चिकित्सा, और पीड़ित परिवारों को दिए गए मुआवजे की जानकारी मांगी गई है। साथ ही यह जानने की मांग की गई है कि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए क्या कदम उठाए गए हैं।

आग का कारण: बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग लगी।

नवजातों की मौत: हादसे में 10 नवजात झुलस गए, जो इनक्यूबेटर में थे।

बचाव कार्य: 37 बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला गया।

लापरवाही: फायर एक्सटिंग्विशर 4 साल से एक्सपायर था।

उत्तर प्रदेश सरकार ने मामले की जांच के लिए चार सदस्यीय समिति का गठन किया है। समिति में निदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, अपर निदेशक विद्युत चिकित्सा स्वास्थ्य सेवाएं, और डीजी अग्निशमन द्वारा नामित अधिकारी शामिल हैं। ये समिति 7 दिन के भीतर अपनी रिपोर्ट सौंपेगी।

आयोग ने इसे राज्य सरकार की लापरवाही करार देते हुए कहा कि यह घटना दिखाती है कि सरकारी संस्थानों में सुरक्षा उपायों की कितनी कमी है। पीड़ित बच्चों और उनके परिवारों को बेहतर चिकित्सा और मुआवजा देना सरकार की जिम्मेदारी है।

The post झांसी अग्निकांड: मानवाधिकार आयोग ने यूपी सरकार और डीजीपी को भेजा नोटिस appeared first on Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper.

]]>