Rahmankheda railway gate Archives - Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper https://vishwavarta.com/tag/rahmankheda-railway-gate National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal Fri, 03 Jan 2025 16:59:09 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.1 https://vishwavarta.com/wp-content/uploads/2023/08/Vishwavarta-Logo-150x150.png Rahmankheda railway gate Archives - Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper https://vishwavarta.com/tag/rahmankheda-railway-gate 32 32 लखनऊ: रेलवे ट्रैक पर ट्रेन के पहिए से निकल रही चिंगारी से मचा हड़कंप,जानें मामला https://vishwavarta.com/lucknow-sparks-coming-out-of-train-wheel-on-railway-track-create-panic-know-the-matter/117273 Fri, 03 Jan 2025 16:59:09 +0000 https://vishwavarta.com/?p=117273 “राहमनखेड़ा रेलवे फाटक के पास चिंगारी निकलने से ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई, लेकिन रेलवे गेट मैन ने बताया कि यह आग नहीं, बल्कि ग्राइंडिंग की प्रक्रिया है। जानें इस घटना के पीछे की सच्चाई और रेलवे की सुरक्षा प्रक्रिया के बारे में।” लखनऊ। राहमनखेड़ा रेलवे फाटक के पास चलती रेलगाड़ी के पहियों से आग …

The post लखनऊ: रेलवे ट्रैक पर ट्रेन के पहिए से निकल रही चिंगारी से मचा हड़कंप,जानें मामला appeared first on Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper.

]]>
“राहमनखेड़ा रेलवे फाटक के पास चिंगारी निकलने से ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई, लेकिन रेलवे गेट मैन ने बताया कि यह आग नहीं, बल्कि ग्राइंडिंग की प्रक्रिया है। जानें इस घटना के पीछे की सच्चाई और रेलवे की सुरक्षा प्रक्रिया के बारे में।”

लखनऊ। राहमनखेड़ा रेलवे फाटक के पास चलती रेलगाड़ी के पहियों से आग की चिंगारियां निकलती देख कर ग्रामीणों ने यह सोच लिया कि रेल में आग लग गई है। कुछ लोगों ने कयास लगाया कि यह आग रेल के पहियों में किसी लोहे के हिस्से के फंसने के कारण हो रही है, जिससे पटरी से रगड़ के कारण चिंगारी निकल रही है। यह दृश्य देखकर ग्रामीण घबराए और खेतों में काम छोड़ कर रेलवे गेट पर पहुंच गए।

जैसे ही लोग रेल की स्थिति का जायजा लेने के लिए रेलवे गेट पर पहुंचे, रेलवे गेट मैन ने बताया कि यह आग नहीं है। असल में, यह चिंगारी रेल की पटरी पर हो रही ग्राइंडिंग की प्रक्रिया के कारण निकल रही है। रेलवे पटरी के चिकने हो जाने से ट्रेनों के संचालन में समस्या आती है, जिसके समाधान के लिए ग्राइंडिंग की जाती है।

यह ग्राइंडिंग विशेष प्रकार की ट्रेन से की जाती है, जिसे रेल ग्राइंडिंग मशीन (आरजीएम) कहते हैं। इस ट्रेन में ग्राइंडिंग मशीन लगी होती है, जो पटरी को रगड़कर घर्षण पैदा करती है, जिससे ट्रेनों के संचालन में सुधार होता है। इस प्रक्रिया के दौरान चिंगारी निकलना सामान्य है, और यह दिखने में आग जैसी लग सकती है। गेट मैन की सफाई से ग्रामीणों की चिंता दूर हो गई और सब शांत हो गए।

The post लखनऊ: रेलवे ट्रैक पर ट्रेन के पहिए से निकल रही चिंगारी से मचा हड़कंप,जानें मामला appeared first on Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper.

]]>